हाईवे पर परिवहन विभाग की वसूली गैंग का भंडाफोड़, एसीबी ने आरटीओ इंस्पेक्टर सहित 13 को पकड़ा

राजस्थान में हाईवे से अवैध वसूली करने वाले परिवहन विभाग के अधिकारियों और दलालों के नेटवर्क का एसीबी ने भंडाफोड़ किया। परिवहन निरीक्षक जलसिंह सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लाखों रुपये की रिश्वत बरामद हुई।

author-image
Purshottam Kumar Joshi
New Update
RTO AJMER

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अजमेर संभाग में चल रहे हाईवे पर वाहन चालकों से परिवहन विभाग के अधिकारियों की दलालों की सांठगांठ से चल रहे अवैध वसूली के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। परिवहन निरीक्षक जलसिंह सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

हाईवे पर वसूली गैंग 

एसीबी मुख्यालय जयपुर को अजमेर सम्भाग में परिवहन अधिकारियों द्वारा दलालों के माध्यम से वसूली करने का शिकायत मिली था। इसके बाद कार्रवाई रते हुए एक बड़े हाईवे वसूली नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एसीबी की जांच के अनुसार, हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से 600रुपए से 1000 रुपए तक की अवैध वसूली की जा रही थी। यह भ्रष्टाचार परिवहन विभाग के अधिकारियों और निजी दलालों द्वारा मिलीभगत कर किया जा रहा था।

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती: 1100 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

होटल और ढाबों के जरिए रिश्वत का खेल 

जांच के दौरान यह सामने आया कि यह अवैध लेन-देन नसीराबाद के होटल आरजे-01 और जगदंबा टी स्टॉल के माध्यम से किया जा रहा था। इन स्थानों का इस्तेमाल रिश्वत की रकम को सुरक्षित ठिकाने के तौर पर किया जा रहा था। एसीबी के अनुसार, वाहन चालकों से मोबाइल कॉल, मैसेजिंग ऐप और पेटीएम के माध्यम से रिश्वत ली जाती थी। दलालों ने कॉल सेंटर जैसी व्यवस्था बनाकर वाहन नंबर को आरटीओ उड़न दस्तों को कोड वर्ड में भेजा।

विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना

12 टीमों द्वारा छापेमारी

एसीबी ने 12 टीमों के जरिए ब्यावर, नसीराबाद, विजय नगर, केकड़ी, किशनगढ़ और अजमेर जैसे शहरों में कार्रवाई की। इन टीमों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और दलालों के ठिकानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई के दौरान वाहनों से अवैध एंट्री, संदिग्ध दस्तावेज, और डिजिटल डेटा बरामद किया गया।

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी 

एसीबी ने अब तक परिवहन निरीक्षक जलसिंह, उनके निजी सहायक प्रदीप जोधा, दलाल विक्रम सिंह पिपरोली, संजय यादव, ढाबा संचालक बुधे सिंह, महेन्द्र कुमार, सुनील कुमार और अन्य 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान 1,16,700 रुपए की संदिग्ध नकद राशि, 19 मोबाइल, 12 डायरियां जिनमें रिश्वत का लेखा-जोखा था और 4 सीसीटीवी के डीवीआर जब्त किए गए हैं।

एमपी-सीजी और राजस्थान में 8 जनवरी की रात: कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर

एसीबी की छापेमार कार्रवाई में यह हुआ 

परिवहन निरीक्षक सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार परिवहन निरीक्षक और दलालों से एसीबी टीम ने 1,16,700 रुपए बरामद किए। 

दलालों के पास से 19 मोबाइल और हिसाब-किताब में काम में ली जा रही 12 डायरियां जप्त की। 

एसीबी ने मुख्य आरोपी परिवहन निरीक्षक जलसिंह, दलाल विक्रम सिंह और संजय यादव को मौके से गिरफ्तार किया।

ईडी का बड़ा एक्शन: जयपुर के प्रवेश काबरा की 2.67 करोड़ की सम्पतियां अटैच

परिवहन विभाग में वसूली का बड़ा नेटवर्क 

इस मामले में एसीबी ने एक संगठित वसूली नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था। यह घोटाला परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर चलाया जा रहा था। एसीबी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों

दूसरे चरण की जांच

एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और सभी आरोपियों से जुड़े अन्य मामलों की जांच भी की जा रही है। इसके साथ ही एसीबी ने अन्य स्थानों पर भी जांच तेज कर दी है, ताकि इस नेटवर्क के पूरे जाल का पता लगाया जा सके।

 एसीबी ने आरटीओ इंस्पेक्टर सहित 13 को पकड़ा

एसीबी ने अब तक परिवहन निरीक्षक जलसिंह, उनके निजी सहायक प्रदीप जोधा, दलाल विक्रम सिंह पिपरोली व संजय यादव, ढाबा संचालक बुधे सिंह महेन्द्र कुमार, सुनील कुमार तथा परिवहन विभाग के संविदा गार्ड लक्ष्मण काठात, गुलाब काठात और संदिग्ध रामूराम, मनोहर गांधी, बुद्विप्रकाश प्रजापत तथा कृष्णा सिंह सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 1,16,700 रुपए की संदिग्ध नकद राशि, 19 मोबाइल और 12 ऐसी डायरियां मिली है। इनमें लाखों रुपये की रिश्वत का कच्चा-चिट्ठा दर्ज है। फिलहाल सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ जारी है।

मुख्य बिंदू:

  • एसीबी ने  हाईवे पर परिवहन विभाग की वसूली गैंग का भंडाफोड़ किया है। इसमें परिवहन विभाग के अधिकारी और दलाल शामिल थे। इन आरोपियों ने 600 रुपए से 1000 रुपए तक रिश्वत ली थी। 
  • एसीबी ने ब्यावर, नसीराबाद, विजय नगर, केकड़ी, किशनगढ़ और अजमेर जैसे शहरों में छापेमारी की और कई अधिकारियों तथा दलालों के ठिकानों पर कार्रवाई की।
  • आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले के अन्य पहलुओं की जांच जारी है। एसीबी ने परिवहन विभाग में फैले इस बड़े वसूली नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो परिवहन विभाग एसीबी अजमेर हाईवे पर परिवहन विभाग की वसूली गैंग का भंडाफोड़ एसीबी ने आरटीओ इंस्पेक्टर सहित 13 को पकड़ा
Advertisment