/sootr/media/media_files/2025/07/20/ips-transfer-list-2025-07-20-13-57-45.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के 91 अधिकारियों के फेरबदल होने के बाद आईपीएस की एक और सूची आ सकती है। बताया जाता है कि यह आईपीएस तबादला सूची सीएम भजनलाल शर्मा के एसीएस शिखर अग्रवाल के विदेश लौटने के बाद आ सकती है। शिखर अग्रवाल एक सप्ताह के लिए विदेश गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस सूची पर सीएम के स्तर पर चर्चा हो गई है, लेकिन इसे फाइनल टच देना बाकी है।
राज्य सरकार ने करीब 10 महीने के बाद शनिवार देर रात 91 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी। इस सूची में आईजी या उससे नीचे के स्तर के अधिकारी शामिल रहे। सरकार के पास एडीजी और डीजी स्तर के अफसरों के तबादले अभी लंबित हैं। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक आईपीएस की दूसरी सूची जारी हो जाएगी।
सीएमओ में एडीजी नियुक्ति के आसार
जारी तबादला सूची में अहम बदलाव यह हुआ कि सीएमओ में कार्यरत आईजी गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का दायित्व दिया है, जबकि जेडीए में तैनात कैलाश विश्नोई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह क्षेत्र भरतपुर रेंज का आईजी बनाया है। सीएमओ में फिलहाल डीआईजी के तौर पर गौरव यादव को लगाया गया है। माना जा रहा है कि यहां किसी एडीजी को भी नियुक्त किया जा सकता है।
बीजू जॉर्ज जोसफ के बदलने की चर्चा
सूत्रों के अनुसार, नई सूची में जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को जयपुर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किए जाने की संभावना है। आईपीएस की सूची जारी होने से पहले विशाल बंसल का नाम इस पद के लिए तय माना जा रहा था। नए समीकरणों में वीके सिंह या विनीता ठाकुर को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
दिनेश एमएन जा सकते हैं दिल्ली
पहले यह चर्चा थी कि दिनेश एमएन को इस पद पर बैठाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि वे प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा सकते हैं। उनकी और हाल ही में जयपुर दौर पर आए अमित शाह से हुई लंबी बातचीत को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। दिनेश एमएन वे अधिकारी हैं, जो अमित शाह के साथ सोहराबुद्दीन व तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस में साबरमती जेल में रहे।
ये खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान में 91 आईपीएस अफसरों के तबादले, सात रेंज में नए आईजी, 31 जिलों के बदले एसपी
इंदिरा गांधी नहर से दो राज्यों के करोड़ों लोग पी रहे जहरीला पानी, प्रदूषण की जांच तक नहीं होती
श्रीगंगानगर देश का सबसे प्रदूषित शहर, गर्मी के बाद अब प्रदूषण में भी रिकॉर्ड
बिहार चुनाव के चलते भाजपा की राजस्थान में रह रहे बिहारियों और उनके परिवारों पर नजर
वीके सिंह या विनीता बन सकते हैं आयुक्त
यह पता चला है कि अमित शाह दिनेश एमएन को दिल्ली बुलाकर ईडी में नियुक्त करना चाहते हैं। दिनेश एमएन का डीओपीटी में इम्पैनलमेंट पहले ही हो चुका है। बदली हुई परिस्थितियों में वीके सिंह और विनीता ठाकुर पुलिस आयुक्त पद के प्रबल दावेदार हैं। वीके सिंह वर्तमान में एसओजी में पदस्थापित हैं। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली को उजागर करने में उनकी अहम भूमिका रही है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें एसओजी में यथावत रखा जा सकता है।
डीजी स्तर पर पदस्थापन में उलझन
उधर, डीजी स्तर के पदों पर नियुक्ति को लेकर उलझन बनी हुई है। डीजीपी के बाद एसीबी और इंटेलिजेंस महत्वपूर्ण विभाग हैं। अगर एसीबी के डीजी पद पर गोविंद गुप्ता को नियुक्त किया जाता है, तो संजय अग्रवाल के स्थान पर इंटेलिजेंस की कमान आनंद श्रीवास्तव संभाल सकते हैं। ये डीजीपी के अलावा सीएम और शिखर अग्रवाल की गुडबुक में माने जाते हैं। अगर संजय अग्रवाल एसीबी के डीजीपी नियुक्त होते हैं, तो फिर गोविंद गुप्ता को बेहतर स्थान पर नियुक्त करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अग्रवाल और गुप्ता एक ही जाति से ताल्लुक रखते हैं। बहरहाल अभी एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢