राजस्थान में आईपीएस की आ सकती है एक और तबादला सूची, कई अहम बदलाव संभव

राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों की एक और तबादला सूची आने की संभावना है, जिसमें कई अहम बदलाव हो सकते हैं। इसमें सूची के आने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
IPS transfer list

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के 91 अधिकारियों के फेरबदल होने के बाद आईपीएस की एक और सूची आ सकती है। बताया जाता है कि यह आईपीएस तबादला सूची सीएम भजनलाल शर्मा के एसीएस शिखर अग्रवाल के विदेश लौटने के बाद आ सकती है। शिखर अग्रवाल एक सप्ताह के लिए विदेश गए हैं। सूत्रों के अनुसार, इस सूची पर सीएम के स्तर पर चर्चा हो गई है, लेकिन इसे फाइनल टच देना बाकी है।

राज्य सरकार ने करीब 10 महीने के बाद शनिवार देर रात 91 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी। इस सूची में आईजी या उससे नीचे के स्तर के अधिकारी शामिल रहे। सरकार के पास एडीजी और डीजी स्तर के अफसरों के तबादले अभी लंबित हैं। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक आईपीएस की दूसरी सूची जारी हो जाएगी। 

सीएमओ में एडीजी नियुक्ति के आसार

जारी तबादला सूची में अहम बदलाव यह हुआ कि सीएमओ में कार्यरत आईजी गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का दायित्व दिया है, जबकि जेडीए में तैनात कैलाश विश्नोई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह क्षेत्र भरतपुर रेंज का आईजी बनाया है। सीएमओ में फिलहाल डीआईजी के तौर पर गौरव यादव को लगाया गया है। माना जा रहा है कि यहां किसी एडीजी को भी नियुक्त किया जा सकता है। 

बीजू जॉर्ज जोसफ के बदलने की चर्चा

सूत्रों के अनुसार, नई सूची में जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को जयपुर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किए जाने की संभावना है। आईपीएस की सूची जारी होने से पहले विशाल बंसल का नाम इस पद के लिए तय माना जा रहा था। नए समीकरणों में वीके सिंह या विनीता ठाकुर को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

दिनेश एमएन जा सकते हैं दिल्ली

पहले यह चर्चा थी कि दिनेश एमएन को इस पद पर बैठाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि वे प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा सकते हैं। उनकी और हाल ही में जयपुर दौर पर आए अमित शाह से हुई लंबी बातचीत को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। दिनेश एमएन वे अधिकारी हैं, जो अमित शाह के साथ सोहराबुद्दीन व तुलसी प्रजापति एनकाउंटर केस में साबरमती जेल में रहे। 

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान में 91 आईपीएस अफसरों के तबादले, सात रेंज में नए आईजी, 31 जिलों के बदले एसपी

इंदिरा गांधी नहर से दो राज्यों के करोड़ों लोग पी रहे जहरीला पानी, प्रदूषण की जांच तक नहीं होती

श्रीगंगानगर देश का सबसे प्रदूषित शहर, गर्मी के बाद अब प्रदूषण में भी रिकॉर्ड

बिहार चुनाव के चलते भाजपा की राजस्थान में रह रहे बिहारियों और उनके परिवारों पर नजर

वीके सिंह या विनीता बन सकते हैं आयुक्त

यह पता चला है कि अमित शाह दिनेश एमएन को दिल्ली बुलाकर ईडी में नियुक्त करना चाहते हैं। दिनेश एमएन का डीओपीटी में इम्पैनलमेंट पहले ही हो चुका है। बदली हुई परिस्थितियों में वीके सिंह और विनीता ठाकुर पुलिस आयुक्त पद के प्रबल दावेदार हैं। वीके सिंह वर्तमान में एसओजी में पदस्थापित हैं। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली को उजागर करने में उनकी अहम भूमिका रही है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें एसओजी में यथावत रखा जा सकता है। 

डीजी स्तर पर पदस्थापन में उलझन

उधर, डीजी स्तर के पदों पर नियुक्ति को लेकर उलझन बनी हुई है। डीजीपी के बाद एसीबी और इंटेलिजेंस महत्वपूर्ण विभाग हैं। अगर एसीबी के डीजी पद पर गोविंद गुप्ता को नियुक्त किया जाता है, तो संजय अग्रवाल के स्थान पर इंटेलिजेंस की कमान आनंद श्रीवास्तव संभाल सकते हैं। ये डीजीपी के अलावा सीएम और शिखर अग्रवाल की गुडबुक में माने जाते हैं। अगर संजय अग्रवाल एसीबी के डीजीपी नियुक्त होते हैं, तो फिर गोविंद गुप्ता को बेहतर स्थान पर नियुक्त करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अग्रवाल और गुप्ता एक ही जाति से ताल्लुक रखते हैं। बहरहाल अभी एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा।

FAQ

1. राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों की दूसरी तबादला सूची कब जारी हो सकती है?
राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों की दूसरी तबादला सूची इस महीने के अंत तक जारी होने की संभावना है, जिसमें एडीजी और डीजी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे।
2. जयपुर के पुलिस आयुक्त पद पर कौन नियुक्त हो सकता है?
जयपुर के पुलिस आयुक्त पद पर बीजू जॉर्ज के स्थान पर वीके सिंह या विनीता ठाकुर को नियुक्त किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
3. राजस्थान के डीजी स्तर की नियुक्तियों में क्या उलझनें हैं?
डीजी स्तर की नियुक्तियों में जातीय समीकरणों और अन्य राजनीतिक विचारों के चलते उलझनें हैं, जैसे कि एसीबी और इंटेलिजेंस विभाग में नियुक्तियों को लेकर संभावनाएं हैं।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ राजस्थान पुलिस आईपीएस आईपीएस तबादला सूची भारतीय पुलिस सेवा पुलिस आयुक्त