राजस्थान में 91 आईपीएस अफसरों के तबादले, सात रेंज में नए आईजी, 31 जिलों के बदले एसपी
राजस्थान में 91 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सात रेंज के आईजी और 31 जिलों के एसपी बदले गए हैं। यह तबादला राजीव शर्मा के डीजीपी बनने के बाद हुआ है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 10 महीने बाद आईपीएस तबादला सूची जारी की।
JAIPUR. राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के 91 अधिकारियों के तबादले शुक्रवार देर रात कर दिए गए। इसमें सात रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों के साथ ही 31 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। राज्य सरकार ने पिछले महीने ही 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आईपीएस की यह तबादला सूची करीब 10 महीने के बाद जारी की है। पिछली तबादला सूची सितंबर 2024 में जारी हुई थी। हाल ही में राजीव शर्मा के डीजीपी बनने के बाद माना जा रहा था कि आईपीएस की तबादला सूची किसी भी समय आ सकती है।
सात रेंज में नए आईजी
जिन सात रेंज को नए आईजी मिले हैं, उनमें राजेश मीणा को जोधपुर, गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर, राजेंद्र सिंह को अजमेर, राहुल प्रकाश को जयपुर, हेमंत कुमार शर्मा को बीकानेर, कैलाश चंद विश्नोई को भरतपुर और राजेंद्र प्रसाद गोयल को कोटा का आईजी बना गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे दीपक कुमार को गृह विभाग में आईजी नियुक्त किया गया है।