/sootr/media/media_files/2025/07/19/train-cenciletion-2025-07-19-17-56-51.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में 20 से 29 जुलाई तक भारी परेशानी होगी। इस दौरान 27 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। जयपुर और अन्य जिलों के रोजाना अपडाउन करने वाले, पर्यटक और आम यात्री 29 जुलाई तक इस बदलाव से जूझेंगे।
खासकर जयपुर से दिल्ली जाने वाली डबल डेकर ट्रेन, जो रोजाना चलती थी, अब सात दिन तक बंद रहेगी। इसका असर हजारों यात्रियों पर पड़ेगा, जो इस ट्रेन के जरिए सफर करते थे।
दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर मेंटनेंस वर्क
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल (नई इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली) के लिए इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलॉकिंग का काम (मेंटनेंस) किया जाएगा।
इस कार्य की वजह से ट्रेन संचालन में बदलाव करना पड़ा है। इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए 20 से 29 जुलाई तक कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किए गए हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
SEIAA के घमासान में thesootr के सवालों पर सिया चेयरमैन एसएस चौहान ने दिए बेबाक जवाब
ADR की रिपोर्ट: गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की इनकम 223% बढ़ी, जानें देश में कहां कितने दल
यहां प्रमुख ट्रेनों की जानकारी टेबल फॉर्म में दी गई है
|
डबल डेकर ट्रेन कैंसिल से होगा 70 लाख का नुकसान
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर ट्रेन अब कैंसिल हो गई है, और इसके रोजाना 2,000 से ज्यादा सवारी परेशान होने वाले हैं। ये ट्रेन खासतौर से सुबह और शाम को चलती थी, जिससे अप-डाउन करने वाले लोगों को काफी मदद मिलती थी। अब इस ट्रेन के कैंसिल होने से रेलवे को करीब 70 लाख रुपए का नुकसान होने का अंदाजा है और यात्रियों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या बन सकती है।
यह खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान में छठी तबादला नीति की तैयारी, 31 वर्षों में 5 बार बनी नीतियां कोई काम नहीं आईं
राजस्थान के इस शहर में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, बाल-बाल बची 500 यात्रियों की जान
रेलवे अधिकारियों का बयान
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने कहा कि इन मेंटेनेंस कार्यों की वजह से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, लेकिन रेलवे इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना था कि इस समय में यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों और टाइम टेबल के बारे में सही जानकारी दी जाएगी।
बसों पर बढ़ेगा दबाव, परेशान होंगे अप-डाउनर्स
मरम्मत कार्य के चलते एक साथ इतनी ट्रेनों के कैंसिल होने व रूट बदलने के कारण बसों व अन्य साधनों पर यात्रियोें का दबाव बढ़ेगा। इस दौरान भीड़ के बीच नौकरीपेशा लोगों व छात्रों को परेशानी उठाना पडे़गी। दिल्ली रूट के लिए प्रदेश के कई जिलों से सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन यह ट्रेन की अपेक्षा काफी महंगी पड़ती है। इससे लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩