राजस्थान में आरएसी जवान ने आरएएस अधिकारी को गोलियों से भूना, मृतक-आरोपी में जीजा-साले का रिश्ता

राजस्थान में मंगलवार सुबह एक हत्याकांड सामने आया, जिसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह वारदात आरएसी जवान द्वारा अंजाम दी गई।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
murder in jaipur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जयपुर, राजस्थान: बगरू थाना क्षेत्र में एक आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी अधिकारी का रिश्तेदार, RAC (राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी) का जवान है।

यह घटना घरेलू विवाद से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें आरोपी ने गुस्से में आकर अपने जीजा को गोली मार दी। हत्याकांड के बाद आरोपी जवान ने फुलेरा थाना में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

हत्या का प्रारंभिक कारण पारिवारिक विवाद

बताया जा रही है कि आरोपी ने जिस अधिकारी को गोली मारी, वह उसकी पत्नी का भाई था, यानी रिश्ते में वह जीजा और साला थे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच घरेलू विवाद हुआ था, जिसका परिणाम इस दुखद घटना के रूप में सामने आया। घटना के समय, आरोपी जवान और आरएएस अधिकारी के बीच तीखी बहस चल रही थी, जिसके बाद आरोपी ने तैश में आकर अपने जीजा को गोली मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

यह खबर भी पढ़ें...

पूर्वी राजस्थान में आज बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का यलो अलर्ट, जानें किन जिलों में बरसेंगे मेघ

राजस्थान को रोशन करने अडानी की आरी से कटेंगे 5 लाख पेड़,भूपेश ने लगाई थी रोक,बीजेपी ने दे दी अनुमति

घर में घुसते ही गोलियों से भूना

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल बलाई हर रोज तरह मंगलवार सुबह भी मार्निंग वाॅक के लिए गए थे। सुबह साढे़ 6 बजे जैसे ही वह घर लौटे, घर में पहले से मौजूद आरएसी जवान व रिश्ते में उनके साले अजय ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग चालू कर दी। लेबर इंस्पेक्टर को जवान ने अपनी एसएलआर राइफल से सात गोलियां मारी। इस घटना में लेबर इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले जवान ने फुलेरा थाने में अपनी बंदूक के साथ सरेंडर कर दिया। 

आरएसी जवान द्वारा अधिकारी की हत्या के मामले को ऐसे समझें 

फाइल फोटो: शंकर लाल। - Dainik Bhaskar

  1. जयपुर के बगरू इलाके में एक RAC जवान ने अपने रिश्ते में जीजा लगने वाले RAS अफसर को गोली मारकर हत्या कर दी।
  2. हत्या के बाद आरोपी ने फुलेरा थाने में जाकर सरेंडर किया और अपना जुर्म स्वीकार किया।
  3. पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
  4.  घरेलू विवाद के चलते वारदात होना बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी और अफसर के बीच तीखी बहस हुई थी।
  5. RAC जवान और RAS अफसर के बीच रिश्ते की जानकारी से मामले में और भी पहलुओं की जांच की जा रही है।

 

आरोपी RAC जवान का थाने में सरेंडर

पुलिस से मिली जानकारी के अनिसार हत्यारा अजय कटारिया (32) श्रीराम नगर, फुलेरा का रहने वाला है। आरएसी में 12वीं बटालियन में पोस्टेड है। आरोपी ने भागने के बजाय खुद ही पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया। उसने फुलेरा थाना में जाकर अपना जुर्म स्वीकार किया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, और यह भी पता किया जा रहा है कि हत्या के पीछे और कौन सी वजहें हो सकती हैं।  

यह खबर भी पढ़ें...

नाहरगढ़ की सांसों का सौदा, होटल लॉबी के दबाव में सेंचुरी का नक्शा बदला, दीया कुमारी की भूमिका पर सवाल

The Sootr Expose | क्या सिर्फ आठवीं पास हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ?

पुलिस जांच में क्या सामने आ रहा है?

पुलिस और एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम के अनुसार, आरएएस अफसर को गोली सिर में मारी गई थी, जो मौके पर ही मौत का कारण बनी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और आरोपी से पूछताछ जारी रखी है।

फिलहाल, पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या हत्या से पहले कोई और विवाद हुआ था जो इस हिंसा का कारण बना।

जयपुर हत्या घरेलू विवाद घरेलू विवाद के चलते वारदात राजस्थान प्रशासनिक सेवा