/sootr/media/media_files/2025/07/11/jyonar-2025-07-11-11-57-06.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) शहर में 110 साल बाद एक ऐतिहासिक घटना होने जा रही है, जिसमें 50 हजार लोग एक साथ बैठकर (Jyonaar in Rajasthan) पारंपरिक राजस्थानी भोजन का आनंद लेंगे। यह आयोजन रविवार, 13 जुलाई 2025 को सांगानेरी गेट के बाहर आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण में होगा (जयपुर में ज्यौणार)। इस ऐतिहासिक भोज के आयोजन का नेतृत्व हेरिटेज मेयर कुसुम यादव कर रही हैं। ज्यौणार (Jyonar) की परंपरा राजस्थान के रियासतकाल से जुड़ी हुई है, जिसमें राजाओं के समय में जनता को सामूहिक भोजन कराया जाता था। 110 साल पहले तक यह परंपरा जयपुर में होती थी, और अब व्यापारी समुदाय और स्थानीय समाज इसे फिर से शुरू कर रहे हैं।
राजस्थान में वायु परीक्षण : कैसा होगा चौमासा! जानिए वर्षा के बारे में भविष्यवाणी
पारंपरिक दाल-बाटी-चूरमा का स्वाद
आयोजन में 50 हजार लोग पारंपरिक दाल-बाटी-चूरमा का स्वाद लेंगे। इस आयोजन के लिए खास तैयारी की जा रही है। भोजन स्थल पर तीन विशाल वाटरप्रूफ डोम लगाए जा रहे हैं। दो डोमों का आकार 330 फीट लंबा और 200 फीट चौड़ा होगा। एक डोम 250 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा होगा। भोजन का समय दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा।
राजस्थान में किताब पर सियासी बवाल! ढाई करोड़ रुपए बहेंगे पानी में
17,300 किलो सामग्री से तैयार करेंगे भोजन
इस आयोजन में 50 हजार लोगों का भोजन तैयार करने के लिए 500 हलवाइयों की टीम लगी हुई है। वे तीन दिन तक 17,300 किलो सामग्री से भोजन तैयार करेंगे। इस भोजन के लिए 700 वेटर्स सेवा में होंगे।
राजस्थान में 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले पांच दिन भारी बारिश का अनुमान
जानें ज्यौणार में कितनी लगेगी सामग्री
| |
राज्य सरकार की योजनाओं का करेंगे प्रचार
इस आयोजन के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रचारित करने के लिए विशेष स्टॉल भी लगाई जाएंगी। यहाँ निम्न तबके के लोग मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
सुरक्षा के लिए 600 वॉलंटियर्स तैयार
सुरक्षा के लिए 600 वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं, जिसमें 100 पुलिसकर्मी, 100 प्राइवेट गार्ड, 300 पुरुष और 200 महिला वॉलंटियर्स शामिल हैं। पार्किंग के लिए संजय बाजार, जौहरी बाजार और रामनिवास बाग में 500 गाड़ियों की जगह सुनिश्चित की है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩