/sootr/media/media_files/2025/12/14/rajasthan-vidhansabha-2025-12-14-14-16-20.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में विधायक निधि से काम कराने की एवज में रिश्वत मांगने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में 3 विधायकों के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें वे काम कराने के बदले पैसे मांगते दिख रहे हैं।
विधायकों के इन वीडियो ने राजस्थान में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, द सूत्र इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस मामले में निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का पक्ष सामने आया है। उन्होंने कहा कि ना मैंने पैसा लिया, ना कोई लेटर दिया फिर भी मेरे खिलाफ ये साजिश की गई। मैं कोर्ट में मानहानि का दावा पेश करूंगी। उधर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा पर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि विधायक ने 50 लाख रुपए के विकास कार्य के बदले 40 प्रतिशत कमीशन लेने की बात कही। इसके अलावा यह भी दावा किया गया कि 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर लेने की भी बातचीत की गई। यह मामला विधायक निधि के तहत होने वाले कार्यों की अनुशंसा से संबंधित है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/14/revantram-danga-2025-12-14-14-48-39.jpg)
ठिठुरन भरी सर्दी का मंजर: राजस्थान और उत्तराखंड में बर्फबारी और पाला
हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने मांगे 50 हजार
वहीं हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव पर भी आरोप लगाए गए हैं। वायरल वीडियो और दस्तावेजों के अनुसार विधायक पर 80 लाख रुपए के विकास कार्य की अनुशंसा के बदले 50 हजार रुपए की मांग करने का आरोप है। इस मामले में जिला परिषद के सीईओ के नाम अनुशंसा पत्र दिए जाने की भी बात सामने आई है। जिससे तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/14/anita-jatav-2025-12-14-14-49-23.jpg)
रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं
ऋतु बनावत के पति का नाम भी सामने आया
बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पति का नाम भी इस विवाद में सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने 40 लाख रुपए की डील फाइनल की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दिखाया गया है कि विधायक निधि के तहत विकास कार्यों की अनुशंसा करते हुए पैसों की बातचीत की जा रही है। इसमें यह भी सामने आया कि अफसरों को भी थोड़ा-थोड़ा देने की बात की गई। जिससे प्रशासनिक स्तर पर मिलीभगत के आरोप और गहरे हो गए हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/14/ritu-banawat-2025-12-14-14-50-03.jpg)
विधायक कोष में मिलते 5 करोड़ रुपए
राजस्थान में प्रत्येक विधायक को सालाना लगभग 5 करोड़ रुपए की विधायक निधि मिलती है। जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय विकास और जनसुविधाओं को बढ़ावा देना है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दावा किया गया है कि बिना किसी वास्तविक आवश्यकता और लागत का आकलन किए स्कूलों और अन्य संस्थानों के लिए सप्लाई कार्यों की अनुशंसा की गई। इससे यह सवाल उठता है कि क्या विधायक निधि का उपयोग जनहित के बजाय व्यक्तिगत लाभ के लिए किया जा रहा है।
पैसे लेने के आरोप पर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का बयान -
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 14, 2025
"ना मैंने पैसा लिया, ना कोई लेटर दिया फिर भी मेरे खिलाफ ये साजिश की गई, मैं अखबार को कहना चाहती हूं कि या तो खबर का खंडन छापें नहीं फिर मैं कोर्ट में मानहानि का दावा पेश करूंगी"#Rajasthanpic.twitter.com/JiUc5cGXfJ
तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान
विधायक कोष के काम के लिए मांगी रिश्वत
एक मीडिया हाउस की खबर के मुताबिक विधायक निधि के नाम पर खुलेआम सौदेबाजी के आरोपों ने सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में विधायकों ने विधायक कोष के काम के लिए मांगी रिश्वत से सियासी बवाल खड़ा हो गया है। विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार पर तीखे हमले किए हैं। जबकि सत्तारूढ़ दल ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की बात कही है।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
मुख्य बिंदु
विधायक कोष: विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि प्रत्येक विधायक को मिलने वाली वार्षिक निधि है। जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय विकास कार्यों और जनसुविधाओं में वृद्धि करना होता है। यह निधि लगभग 5 करोड़ रुपए प्रति विधायक होती है।
3 विधायक: राजस्थान के खींवसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पति पर विधायक निधि के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
मामले की जांच: सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों की निष्पक्ष जांच की बात कही है। जबकि विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले किए हैं और इस पूरे प्रकरण की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us