राजस्थान रोडवेज को मिली 162 नई बसें, रूट पर चल रही हैं 2,000 खराब बसें

राजस्थान रोडवेज में 162 नई बसों को जोड़ा गया; कैंची धाम (उत्तराखंड) के लिए चलेगी सुपर लग्जरी बस। इन नई बसों को राज्य के विभिन्न डिपो में वितरित किया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा 40 बसें जयपुर के वैशाली नगर डिपो को मिली हैं।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
rajasthan roadways
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को 162 नई बसों को हरी झंडी दी, जिससे राज्य के सार्वजनिक परिवहन में सुधार होगा। जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल ने इन नई बसों को रवाना किया। 

162 नई बसों को हरी झंडी

शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल ने 162 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। इनमें से 2 सुपर लग्जरी बसें और 160 एक्सप्रेस बसें शामिल थीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन बसों की पूजा-अर्चना की और यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की शुभकामनाएं दीं। नई बसों के संचालन से राज्य के सार्वजनिक परिवहन में मजबूती आएगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

कांग्रेस राजस्थान में सेवा दल को मजबूत कर रही, बाड़मेर में नेताओं को ट्रेनिंग दे रहे दिल्ली के नेता

राजस्थान भाजपा में नहीं सबकुछ ठीक! लंबे समय से अटकी कार्यकारिणी की घोषणा पर सबकी नजर

वैशाली नगर डिपो को मिली सबसे ज्यादा बसें

राजस्थान रोडवेज ने 288 नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की थी, जिनमें से अब तक 160 नई बसें राज्य को मिल चुकी हैं। इन नई बसों को राज्य के विभिन्न डिपो में वितरित किया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा 40 बसें जयपुर के वैशाली नगर डिपो को मिली हैं। इसके अलावा शाहपुरा-विद्याधर नगर डिपो को 22-22 बसें, जयपुर-दौसा को 20-20 बसें, अजमेर और अजयमेरू डिपो को 7-7 बसें, और कोतपूतली, हिंडौनसिटी व सवाईमाधोपुर डिपो को 5-5 बसें आवंटित की गई हैं।

राजस्थान में सिस्टम बीमार! कहां जाएं साइबर ठगी के शिकार, एक फीसदी भी दर्ज नहीं होती एफआईआर

खेल का जुनून तो राजस्थान पुलिस में भर्ती होने का मौका, खेल कोटा से भरेंगे 167 कांस्टेबल पद

कैंचीधाम के लिए 2 सुपर लग्जरी बसें

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर से कैंची धाम (उत्तराखंड) के लिए 2 सुपर लग्जरी बसों को भी रवाना किया। ये बसें यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए एसी, आरामदायक सीटें, वाई-फाई, जीपीएस और पैनिक बटन जैसी सुविधाओं से लैस हैं। इन बसों से कैंचीधाम का सफर और भी आरामदायक और सुरक्षित होगा।

अब भी चल रही हैं दो हजार खराब बसें

 Rajasthan Roadways Receives 162 New Buses सरकार ने हाल ही में राजस्थान रोडवेज बस  के बेड़े में 300 नई बसों को स्वीकृत किया था, जिनमें से 162 बसों को आज से शामिल किया गया है। हालांकि, रोडवेज के वर्तमान बेड़े में 2,000 बसें खराब हो चुकी हैं, जिनका उपयोग अभी भी रूटों पर किया जा रहा है। इन नई बसों के जुड़ने से अब यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल के अलावा राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, रोडवेज अध्यक्ष शुभ्रा सिंह, सचिव शुची त्यागी, एमडी पुरुषोत्तम शर्मा, जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान रोडवेज के इस कदम की सराहना की और इसे राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

FAQ

1. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोडवेज के लिए कितनी बसों को हरी झंडी दी है?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 162 नई बसों का शुभारंभ किया, जिनमें 2 सुपर लग्जरी और 160 एक्सप्रेस बसें शामिल हैं।
2. सबसे अधिक बसें किस डिपो को मिली है?
राजस्थान रोडवेज को कुल 160 नई बसें मिली हैं, जिनमें से 40 बसें जयपुर के वैशाली नगर डिपो को दी गई हैं, जबकि अन्य बसें विभिन्न डिपो में वितरित की गई हैं।
3. जयपुर से कैंचीधाम के लिए किस प्रकार की बसें चलेंगी?
जयपुर से कैंचीधाम के लिए 2 सुपर लग्जरी बसें चलेंगी, जो एसी, आरामदायक सीटें, वाई-फाई, जीपीएस और पैनिक बटन जैसी सुविधाओं से लैस होंगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Rajasthan Roadways Receives 162 New Buses उत्तराखंड राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल राजस्थान रोडवेज बस