/sootr/media/media_files/2025/12/11/police-2025-12-11-18-58-05.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. पुलिस के कारनामों पर लब्धप्रतिष्ठ व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की कहानी इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर... बहुत प्रसिद्ध रही है। इसी तरह के कारनामों के लिए राजस्थान पुलिस भी जग विख्यात है। उसकी अनूठी कार्यशैली की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।
हाल ही में राजस्थान पुलिस ने बीड़ी के 5 बंडल जब्त कर अपराधी को गिरफ्तार करने जैसा कारनामा कर दिखाया। इससे पहले उसने अपराधियों पर 25 और 50 पैसे के ईनाम भी घोषित किए हैं। बावजूद इसके, पुलिस की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। जब कोई काम नहीं आएगा, तब पुलिस काम आएगी।
एमपी में होगी राजस्थान पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग, ये है वजह
गजब एक्शन में सुजानगढ़ पुलिस
हाल ही में राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ पुलिस ने बीड़ी के 5 बंडल जब्त करने का जबरदस्त कारनामा कर दिखाया। सूजानगढ़ कोतवाली के एसआई पप्पूराम ने अस्पताल के नजदीक चाय के एक खोखे से न केवल बीड़ी के 5 बंडल जब्त किए, बल्कि इस खतरनाक अपराध को अंजाम देने वाले खोखा मालिक सरदार खान को राजस्थान धूम्रपान अधिनियम 2000 के तहत गिरफ्तार भी कर लिया।
राजस्थान पुलिस तबादला : 26 एडिशनल एसपी के फेरबदल, कई ट्रांसफर आदेश रद्द, देखिए पूरी लिस्ट
पप्पूराम को जयपुर दिखाना होगा
इसी पुलिस को प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मान सिंह अस्पताल के चारों ओर धड़ल्ले से बिक रहे सिगरेट और तंबाकू उत्पाद नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में आपको कोई स्कूल ऐसा नहीं मिलेगा, जहां इस तरह के उत्पाद खुलेआम नहीं बिकते हों। यह सब आम आदमी को तो नजर आता है, लेकिन न जाने पुलिस को क्यों नहीं दिख रहा है?
सरकारी नौकरी: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
अपराधियों पर 25-50 पैसे के ईनाम
पुलिस का एक और कारनामा देखिए। पिछले साल भरतपुर पुलिस ने एक अपराधी खूबीराम जाट पर 25 पैसे का ईनाम घोषित किया था। इससे पहले झुंझुनूं के सिवाना थाने के बदमाश योगेश मेघवाल पर 50 पैसे का ईनाम घोषित किया गया था।
इस घोषणा के बाद सवाल उठा कि 25 पैसे का सिक्का तो साल कई साल पहले ही बंद हो चुका है। फिर पुलिस सूचना देने वाले को कैसे देगी? पुलिस का इस तरह के ईनाम पर तर्क है कि यह अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए किया जाता है।
सोशल मीडिया पर पुलिस पर तंज
बीड़ी के पांच बंडल पर गिरफ्तारी की खबर पर पुलिस की कार्रवाई सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बन गई है। एक यूजर ने लिखा कि इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी पुलिस ने आरोपी के साथ फोटो अखबार में प्रकाशित नहीं करवाई? एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह दिखाता है कि पुलिस अपराधों पर पैनी नजर रख रही है। पांच बंडल बीड़ी की यह गिरफ्तारी अब तक की सबसे कम मात्रा वाली गिरफ्तारी में से एक हो सकती है।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET/PST की डेट जारी, यहां जानें कब होगी परीक्षा
पुलिस का कानून सबके लिए बराबर
कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता अब क्या रह गई है? क्षेत्र में नशे का सामान खूब बिक रहा है, लेकिन बड़े मगरमच्छ छोड़कर अपनी आजीविका के लिए चाय का खोखा चलाने वाले को पकड़ा है। उधर, पुलिस का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है। किसी को भी धूम्रपान अधिनियम का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अपराध छोटा हो या बड़ा, पुलिस की नजर में अपराध ही है।
बम की धमकी देने वाले क्यों नहीं पकड़े जाते?
अब उठाते हैं एक बड़ा सवाल। पिछले चार दिन से राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच में लगातार बम की सूचना मिल रही है। पुलिस तलाशी लेती है, लेकिन मिलता कुछ नहीं है। पुलिस बम की झूठी सूचना देने वाले तक नहीं पहुंच पा रही है। गुरुवार को तो हाई कोर्ट बार के मतदान के दौरान ही बम की धमकी मिल गई। हाई कोर्ट के मामले में ये हाल हैं, तो सामान्य मामलों की स्थिति आप सहज ही समझ सकते हैं।
गैंगस्टर-बदमाशों को पसंद करने वाले फॉलोअर्स की खैर नहीं, राजस्थान पुलिस की रहेगी पैनी नजर
इस शेर से समझें पुलिस की अहमियत
हालांकि ऐसे कारनामों के बाद भी यह कहना जरूरी है कि पुलिस कुछ हद तक तो अपना काम कर ही रही है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि पुलिस ही वह संस्था है, जो हर मुसीबत में जनता के ​काम आती है। एक शेर याद आ रहा है...
सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं
काम के लोग चंद मिलते हैं
जब मुसीबत आती है
तब पुलिस के सिवाय
सभी के दरवाजे बंद मिलते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us