/sootr/media/media_files/2025/12/18/constable-recruitment-exam-2025-12-18-18-17-48.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर और 8वीं बटालियन आरएसी गाजीपुर-दिल्ली की चयन सूची आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। शारीरिक दक्षता और मापतौल परीक्षा के बाद योग्य उम्मीदवारों के नाम चयन सूची में शामिल किए गए हैं। अब चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया
5वीं बटालियन आरएसी जयपुर: 69 पदों पर चयन
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर में कांस्टेबल सामान्य के 69 रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इस प्रक्रिया के तहत 11 दिसंबर 2025 को राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन सूची में शामिल किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 23 दिसंबर 2025 को बटालियन परिसर जयपुर में सुबह 10 बजे तक अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं
8वीं बटालियन गाजीपुर: 51 पदों पर चयन
इसी प्रकार 8वीं बटालियन आरएसी गाजीपुर (दिल्ली) के लिए 51 पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों ने भी 11 दिसंबर को आरपीए जयपुर में अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। चयनित उम्मीदवारों को 24 दिसंबर 2025 को रियर मुख्यालय मीणापुरा अलवर में सुबह 10 बजे तक अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर चयन सूची
चयनित अभ्यर्थियों की पूरी सूची राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा, उम्मीदवार संबंधित बटालियन जयपुर या गाजीपुर के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी अपना रोल नंबर और नाम देख सकते हैं। यदि किसी भी तकनीकी त्रुटि की स्थिति में कार्यालय कमाण्डेन्ट द्वारा जारी सूचना ही अंतिम मानी जाएगी।
तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान
दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्देश
चयनित अभ्यर्थियों के लिए अब अगला महत्वपूर्ण चरण दस्तावेज सत्यापन का है। चयनित उमीदवार को निर्धारित समय और स्थान पर अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि यदि कोई उम्मीदवार तय समय पर उपस्थित नहीं होता, तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
मुख्य बिंदु
परीक्षा परिणाम जारी: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की चयन सूची 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर और 8वीं बटालियन आरएसी गाजीपुर के लिए आधिकारिक रूप से जारी की गई है।
दस्तावेज सत्यापन: चयनित उम्मीदवारों को 23 दिसंबर 2025 को जयपुर और 24 दिसंबर 2025 को गाजीपुर में दस्तावेज सत्यापन के लिए सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है।
समय सीमा: यदि कोई उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होता, तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी और वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us