राजस्थान पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, बना रहेगा आमेर तहसील की जमीन पर कब्जा

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश की पालना पर लगाई रोक। राजस्थान पुलिस को राहत देते हुए आमेर तहसील की जमीन पर कब्जा बनाए रखने का आदेश। ट्रेनिंग सेंटर पर कार्य सुचारू रहेगा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
supreme court

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए आमेर तहसील में बने पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर को खाली करवाए जाने के राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने यह अंतरिम आदेश राजस्थान सरकार की अपील पर दिए। इस अंतरिम आदेश से पुलिस विभाग को ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसलों के अनुरूप बेदखल करने की सभी कार्यवाहियों पर रोक लग गई है। 

राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र से अगवा दो बिजनेसमैन को कोटा में बचाया, बदमाशों के नेटवर्क का खुलासा

1992 से पुलिस के कब्जे वाली जमीन पर विवाद

राज्य सरकार की ओर से अ​तिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी और अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने कोर्ट को बताया कि जमीन वर्ष 1992 से लगातार पुलिस विभाग के उपयोग और कब्जे में है। जमीन राजस्थान में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और पुलिसकर्मियों के ट्रेनिंग के लिए बनाए गए सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर का एक अभिन्न अंग है और सरकारी जमीन है। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 : आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RTI दस्तावेजों पर निजी दावे को चुनौती

राजस्थान सरकार का कहना था कि प्रतिवादी (निजी दावेदार) और उनके पूर्वजों ने इस सरकारी जमीन पर झूठे दावे किए हैं। यह दावे भी RTI से प्राप्त कुछ फोटोकॉपी दस्तावेजों के आधार पर किए गए हैं। इनकी न तो कोई कानूनी वैधता है और ना ही स्वामित्व का कोई ठोस आधार है।

ऐसे में दशकों से कानून-व्यवस्था के लिए उपयोग में ली जा रही इस सुविधा को ऐसे कमजोर और बिना ठोस स्वामित्व वाले दस्तावेजों के आधार पर खाली करवाना न केवल पुलिस के कामकाज को बाधित करेगा, बल्कि राज्य की सुरक्षा तैयारियों को भी प्रभावित करेगा। 

राजस्थान पुलिस ने पकड़े फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने वाले, जानें कैसे होगी वसूली

बेदखली कार्रवाई पर लगी रोक

ट्रायल कोर्ट ने जमीन पुलिस विभाग से खाली करवाकर निजी डिक्री धारकों को सौंपने का निर्देश दिया था। इस आदेश को राजस्थान हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने अधीनस्थ कोर्ट के आदेश की पालना में चल रही निष्पादन कार्यवाहियों पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के अंतरिम आदेश दिए हैं।

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: इंस्पेक्टरों की नियुक्ति और प्रमोशन

बरकरार रहेगा पुलिस का कब्जा

इस अंतरिम संरक्षण के साथ पुलिस विभाग अब कानूनी लड़ाई पूरी होने तक आमेर परिसर पर अपना कब्जा बनाए रखेगा और वहीं से अपना सभी काम-काज, प्रशिक्षण और विभागीय संचालन जारी रखेगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को राजस्थान पुलिस के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है।

FAQ

1. राजस्थान पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से क्या राहत मिली?
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान पुलिस को आमेर तहसील की जमीन पर कब्जा बनाए रखने का आदेश दिया, जिससे पुलिस का ट्रेनिंग सेंटर चलता रहेगा।
2. आमेर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर विवाद क्यों हुआ?
आमेर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की जमीन पर निजी दावेदारों ने बिना कानूनी आधार के कब्जे का दावा किया था, जिसे कोर्ट ने चुनौती दी।
3. राजस्थान पुलिस के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का क्या महत्व है?
सुप्रीम कोर्ट का आदेश राजस्थान पुलिस के लिए राहत का कारण बना, क्योंकि यह उनके ट्रेनिंग सेंटर पर कामकाज और संचालन को बिना किसी रुकावट के जारी रखने की अनुमति देता है।

राजस्थान पुलिस सुप्रीम कोर्ट राजस्थान सरकार राजस्थान राजस्थान हाई कोर्ट
Advertisment