/sootr/media/media_files/2025/07/22/dausa-theft-2025-07-22-18-48-32.png)
Photograph: (the sootr)
कहते हैं कि पुलिस अगर चाहे तो न केवल चोरी होने से रोक सकती है, बल्कि चोरी होने पर अपराधियों को भी सामान सहित दबोच सकती है। पर आमतौर पर पुलिस ऐसा करती है केवल वीआईपी लोगों के मामले में। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा यानी डीडी बैरवा का है।
एक महीने पहले विधायक बैरवा के घर के सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गया था, जिसे पुलिस 1300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए 500 किलोमीटर दूर तक पकड़ने के लिए चली गई। इसके बाद हरियाणा के पलवल में पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त कर लिया, जबकि चोरी के आरोपी मौके से फरार हो गए।
सोशल मीडिया पर विधायक के बयान ने बटोरी सुर्खियां
असल में ट्रैक्टर विधायक बैरवा का नहीं था, लेकिन उनके घर के सामने से चोरी हुआ था। चोरी की यह वारदात उस समय सुर्खियों में आ गई, जब कांग्रेस विधायक बैरवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दौसा में चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस महज नाम की रह गई है। उन्होंने दावा किया कि 11 जून को उनका मोबाइल चोरी हो गया और फिर 14 जून को उनके निवास के सामने से मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चोरी हो गई। विधायक बैरवा ने इस पूरी घटना को कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न बताते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त पर लगे गंभीर आरोप: राजभवन पहुंची शिकायत, पद से हटाने की गुहार
राजस्थान में निजी स्कूलों का प्रवेश के नाम पर फर्जीवाड़ा, शिक्षा विभाग ने भी साधी चुप्पी
राजस्थान में जल्द बढ़ाए जा सकते हैं बिजली के दाम, डिस्कॉम की करंट देने की तैयारी
पोस्ट के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
विधायक की इस पोस्ट के बाद मामला तूल पकड़ गया था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार को घेरते हुए कहा था कि जब एक विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का क्या होगा? हालांकि अब पुलिस की जांच से स्पष्ट हो गया है कि चोरी गया ट्रैक्टर-ट्रॉली विधायक का नहीं था, जिससे पूरे घटनाक्रम में उनके निजी सामान की चोरी की पुष्टि नहीं होती। फिर भी विधायक की ओर से उठाए गए सवालों ने दौसा में कानून-व्यवस्था को लेकर बहस छेड़ दी थी।
पुलिस का कार्रवाई जारी होने का दावा
सदर थाना पुलिस का कहना है कि चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को हरियाणा के पलवल जिले से बरामद कर लिया है। यह ट्रैक्टर दौसा के कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा का नहीं था, बल्कि बस्सी थाना क्षेत्र के जटवाड़ा निवासी फतेह सिंह गुर्जर का था। उन्होंने ही इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस कार्रवाई जारी है।
ट्रैक्टर विधायक के मकान के सामने हाईवे किनारे खड़ा हुआ था। पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं और प्राथमिक जांच में हरियाणा के वाहन चोरों से तार जुड़ने की संभावना पर काम किया जा रहा है। फिलहाल दो संदिग्धों से पूछताछ चल रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧