राजस्थान में भारी बारिश ने बिगाड़े हालात, कोटा, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में बाढ़ जैसी स्थिति

राजस्थान में भारी बारिश ने कई जिलों में तबाही मचाई। कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य जिलों में बाढ़ के हालात बने, जिससे घर, स्कूल और ATM तक में पानी भर गया। प्रदेश के 31 छोटे-बड़े बांध ओवर फ्लो की स्थिति में पहुंच गए।

author-image
Sanjay Dhiman
एडिट
New Update
flud in rajasthan000

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में बुधवार को आई तेज बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी। कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, पाली, भीलवाड़ा और अन्य जिलों में अचानक बारिश ने लोगों की ज़िन्दगी को अस्त-व्यस्त कर दिया। इन क्षेत्रों में जलभराव और नदियों का उफान इस हद तक बढ़ गया कि लोग अपने घरों में फंस गए। प्रदेश के 31 बांध उफान पर आ गए। 

15 बांधों के गेट खोले, 31 बांध ओवर फ्लो

राजस्थान में बारिश किस कदर कहर बरपा रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 15 बांधों के गेट खोलने पडे हैै। प्रदेश के छोटे-बडे़ 31 बांध ओवर फ्लो की स्थिति में पहुंच गए है। बांधों के गेट खोलने से कई गांव जलमग्न हो गए है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

शादी के मंडप में ईडी का धमाका, दुल्हन संग दूल्हा भी फरार, जानें पूरा मामला

कैसे लाफ्टर क्वीन Bharti Singh ने अपनी कॉमेडी से जीता करोड़ों दिलों का प्यार

जिलेवार बारिश की स्थिति

कोटा में बाढ़ की स्थिति
कोटा जिले के मोड़क कस्बे में बाढ़ के हालात बन गए हैं, जहां घरों, स्कूलों और अस्पतालों में पानी भर गया है। एटीएम तक में पानी घुस चुका है। ऐसे में लोग अपनी जान की सलामती के लिए ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। इसके अलावा, चित्तौड़गढ़ जिले में 13 इंच बारिश हुई, जिससे कई गांवों का शहर से संपर्क कट गया।

अजमेर में दीवार गिरने से मौत
अजमेर में बारिश के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर दीवारें गिर गईं। दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई गाड़ियां पानी में बह गईं। ख्वाजा साहब की दरगाह क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे वहां के प्रशासन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी ऑफिस के कमरे तक पानी भर गया, स्टाफ को टेबल और कुर्सियों पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। 

भीलवाड़ा में रेलवे अंडरपास में पानी भरना
भीलवाड़ा जिले के रामधाम रेलवे अंडरपास में पानी भरने के कारण थार गाड़ी तैरने लगी। पाली जिले के सोजत क्षेत्र में गुड़िया और लीलड़ी नदियों का पानी बढ़ने से महिलाओं ने चुनरी चढ़ाई और नदियों का पूजन किया। वहीं, टोंक जिले के लांबाहरिसिंह क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण श्मशान के रास्ते पर 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया, जिसके चलते एक बुजुर्ग की शवयात्रा भी निकलनी पड़ी।

पाली जिले में नदी-नाले उफान पर 
पाली जिले में लीलड़ी नदी में पानी आने से नदी के दोनों किनारे पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। गुड़िया नदी में तेज बहाव के कारण पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर प्रभावित परिवारों को बचाने के प्रयासों में जुटे रहे। वहीं, ब्यावर कस्बे में सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक भारी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे निचले इलाकों में 2 फीट तक पानी भर गया।

भीलवाड़ा और बिजौलिया में बढ़ते पानी के स्तर
भीलवाड़ा में बारिश के बाद रामधाम रेलवे अंडरपास में पानी भरने से थार गाड़ी तैरने लगी। बिजौलिया में पलकी नदी का पानी ओवरफ्लो हो गया और पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा। बड़लियास के पास बेड़च नदी का पानी भी उफान पर था, जिससे बड़लियास-बरूंदनी सड़क बंद हो गई। इस स्थिति में प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

Aadhaar Address Change Process : आधार में चेंज करना है पता, ये रही पूरी प्रोसेस

Best Earning Courses : वर्क फ्रॉम होम करने में है इंटरेस्ट, ये अर्निंग कोर्सेज रहेंगे बेस्ट

यातायात प्रभावित, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग 

तेज बारिश ने सड़क यातायात को भी प्रभावित किया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही, लोगों के घरों में घुसा पानी उनके सामानों को नुकसान पहुँचा रहा है। बाढ़ की स्थिति में लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। राज्य सरकार ने राहत कार्यों को तेज करने की योजना बनाई है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। 

अभी राहत की उम्मीद कम, तीन दिन आरेंज अलर्ट

बारिश से प्रदेश को अभी राहत की उम्मीदें कम ही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कम से कम 30 जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं है। इन जिलों के लिए बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पहले ही बाढ़ से जूझ रहे इन जिलों में हालात ओर बिगड़ने की संभावनाएं है। 

फोटो में देखिए बाढ़ का कहर

 

flud in rajasthan 04
Photograph: (the soot)

 

flud in rajasthan 02
Photograph: (the sootr)

 

flud in rajasthan 03
Photograph: (the sootr)

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Rajasthan कोटा बाढ़ बारिश राज्य सरकार भीलवाड़ा यातायात