/sootr/media/media_files/2025/07/17/amit-shah-in-jaipur-2025-07-17-16-08-52.jpg)
Photograph: (The Sootr)
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजस्थान (Jaipur) में जयपुर के दादिया गांव में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र के विकास के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के मंच से अमित शाह पार्टी के भीतर और विपक्ष दोनों को संदेश दे गए कि राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ही काम होगा। अमित शाह ने राज्य में पेपर लीक की समस्या का भी जिक्र किया और बताया कि राजस्थान सरकार ने इस मुद्दे पर एसआईटी गठित की है और पेपर माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से आए 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से आए 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 100 वर्षों में सहकारिता ने भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका मानना था कि अगले 100 साल सहकारिता के लिए और भी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आज 99 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता सक्रिय रूप से काम कर रही है, और 8 लाख 50 हजार को-ऑपरेटिव्स के माध्यम से 31 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।
यह खबर भी देखें ... अमित शाह के दौरे से पहले भजनलाल शर्मा की डिनर पॉलिटिक्स, छिपा हुआ है यह बड़ा राज
बचाएंगे ऊंटों का अस्तित्व
अमित शाह ने राजस्थान के कृषि क्षेत्र की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य ने मूंगफली, ज्वार, चना और तिलहन की पैदावार में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके साथ ही, ऊंटनी के दूध पर रिसर्च की शुरुआत भी की गई है, ताकि आने वाले समय में ऊंटों के अस्तित्व को खतरा न हो।
यह खबर भी देखें ... एमपी की महिला ने अमित शाह को बताया कुछ ऐसा कि गृहमंत्री ने लोन देने की बात कर दी...
टॉप पांच में आया राजस्थान
गृह मंत्री ने राजस्थान सरकार के कामकाज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन बहुत अच्छे तरीके से किया है। खासतौर पर सहकारिता के क्षेत्र में, जहां राज्य ने देश में शीर्ष पांच स्थानों में अपनी जगह बनाई है।
यह खबर भी देखें ... Amit Shah Jaipur visit के पीछे क्या छिपा है सियासी सन्देश, जानिए क्यों सरकार और भाजपा संगठन ने झोंकी ताकत
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की सुरक्षा और समृद्धि पर भी जोर दिया। विशेषकर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का संदेश दिया है।
यह खबर भी देखें ... Amit Shah का रिटायरमेंट प्लान तैयार ! Ahemdabad में क्या बोले शाह ?
राजस्थान बनेगा नम्बर वन
अमित शाह ने यह भी कहा कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार मिलकर राज्य के सहकारिता आंदोलन को और मजबूत करेंगे। उनका लक्ष्य 2047 तक राजस्थान को सहकारिता के क्षेत्र में नंबर-1 बनाना है।
गहलोत ने बोला सरकार पर हमला
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाह के दौरे को देखते भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत ने शाह के जयपुर दौरे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि शाह आ रहे हैं तो जनता को बताएं कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा। गहलोत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हुई है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार दावे करते हैं लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है। कानून-व्यवस्था का हाल खराब है और संवेदनशील मामलों में सरकार पूरी तरह फेल रही है।
आज अखबार में मुख्यमंत्री जी का आर्टिकल प्रकाशित होने और प्रदेश के हालातों पर :
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2025
दूसरा जो है, आज आर्टिकल आया है मुख्यमंत्री महोदय का, आर्टिकल आया अच्छी बात है। पांच साल बनाम डेढ़ साल, कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं पूरे प्रदेशवासियों और प्रदेश के गांव गांव में तो ऐसी सरकार का… pic.twitter.com/wK15iNKuYc
RGHS की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर :
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2025
बहुत दुर्भाग्य है, मैं कल बैंगलोर में था परसों मैं बॉम्बे में था, जहां मैं जा रहा हूं देश के अंदर,दिल्ली जाते हैं , दिल्ली में पूरे देश के लोग आते हैं सब जगह चर्चा ये है कि राजस्थान सरकार ने जो स्कीमें बनाई थीं अपने वक्त में कांग्रेस… pic.twitter.com/7c2rn8GJSt
डोटासरा बोले राजस्थान बन रहा अपराधिस्थान
उधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा कि राजस्थान 'अपराधिस्थान' की ओर अग्रसर हो रहा है। आज प्रदेश में बदमाश, बजरी माफिया और अपराधी हावी है। ऐसे में सरकार आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़कर गृह मंत्री की सुरक्षा में भारी पुलिसबल कैसे लगा सकती है? मुख्यमंत्री जी.. अगर दिल्ली से गृह मंत्री जी के हाथों #पर्ची मिल गई हो, तो महीनों से लंबित IPS की सूची जा कर दीजिए, ताकि प्रदेश में कानून का राज इकबाल हो सके।
क्या देश का गृह मंत्री ख़तरे में है?
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 17, 2025
क्योंकि.. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के जयपुर दौरे पर राजस्थान की पूरी पुलिस को उनकी सुरक्षा में झोंक दिया गया।
जिनके हवाले देश की सुरक्षा है, उनको क्या ख़तरा हो सकता है कि भाजपा सरकार ने 15 IPS समेत करीब 4000 पुलिसकर्मियों को अमित…
मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र सांगानेर हो या फिर उनका गृह जिला भरतपुर हर तरफ जलभराव से कॉलोनियां डूबी हुई हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 17, 2025
सड़कों पर सीवरेज का पानी जमा है, तो कहीं कॉलोनियां टापू बन चुकी हैं और जनता घरों में कैद है।
लेकिन सत्ता मद में चूर मुख्ममंत्री को कोई परवाह नहीं। जनता डूबे तो डूबे… pic.twitter.com/L72s0WYSlz
FAQ
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा | राजस्थान सीएम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा