/sootr/media/media_files/2025/07/13/si-vacancy-2025-07-13-13-07-12.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान सरकार से मिली मंजूरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने एसआई (उप निरीक्षक) के 481 पदों की भर्ती के लिए आरपीएससी को अभ्यर्थना भेजी है। सरकार के इस निर्णय से अब एसआई के 1015 पदों पर भर्ती होगी। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इन पदों के लिए आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) को अभ्यर्थना भेजी है। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य में युवाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करती है। उप निरीक्षक भर्ती इससे पहले 534 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया की जा रही थी। खाली पदों को देखते हुए पूर्व से चल रही प्रक्रिया में सरकार ने 481 पद और जोड़े हैं।
मुख्यालय ने भेजी थी अभ्यर्थना
एडीजी (हेडक्वार्टर) बिपिन कुमार पांडे ने बताया कि बढ़ाए गए पदों को लेकर मुख्यालय ने शुक्रवार को ही अभ्यर्थना भेजी है। इससे अब पद बढ़कर 1015 हो गए हैं।
यह भी पढ़ें...
राजस्थान के IAS अफसरों को इस तारीख तक IPR जमा करना होगा, जानिए क्या है कार्मिक विभाग का आदेश
राजस्थान में नए IAS आएंगे UPS पेंशन योजना के दायरे में, मौजूदा अफसरों को भी मिलेगा विकल्प
भर्ती पर लागू होंगे नवीनतम मापदंड
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती के संबंध में बताया गया है कि पुलिस विभाग द्वारा 7 जुलाई, 2025 को निर्धारित नवीनतम शारीरिक दक्षता मापदंड व अंक निर्धारण, जो आगामी भर्ती पर लागू होंगे। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती में नवीनतम शारीरिक दक्षता मापदंड (Physical Efficiency Standards) लागू होंगे। इन मापदंडों के अनुसार, अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण में सफल होने के लिए कुछ निर्धारित मानकों को पूरा करना होगा।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧