/sootr/media/media_files/2025/11/30/sms-medical-college-2025-11-30-14-43-50.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के जयपुर के सबसे बड़े और प्रसिद्ध सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का एक और मामला सामने आया है। कॉलेज प्रशासन ने 17 MBBS छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्रों के खिलाफ की गई है।
बताया जा रहा है कि रैगिंग की घटना कॉलेज के परिसर से बाहर हुई थी। यह मामला ताजातरीन है और एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से शिकायत मिलने पर जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।
AQI रिपोर्ट : राजस्थान के 20 शहरों की हवा खराब, भिवाड़ी का AQI 300 पार, जयपुर में भी चिंता की स्थिति
रैगिंग की घटना का कारण और सजा
रैगिंग के मामले में दोषी पाए गए छात्रों के खिलाफ एंटी रैगिंग कमेटी ने प्राथमिक जांच की और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यह रैगिंग कॉलेज के परिसर से बाहर आनंदपुरी स्थित एक किराए के कमरे में हुई थी। जांच के बाद छात्रों को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई।
इस निर्णय के बाद 17 छात्रों को एसएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में किसी भी कक्षा में प्रवेश से रोक दिया गया है। अगले आदेश तक इन छात्रों की कॉलेज में नो एंट्री होगी।
जयपुर विकास प्राधिकरण: भगवान के मंदिर को जारी किया अवैध कब्जे का नोटिस, बाद में साहब सस्पेंड
आरोपित छात्रों के माता-पिता को बुलाया
जब रैगिंग के पीड़ित छात्र ने नेशनल मेडिकल कमीशन के पोर्टल पर शिकायत की, तो एंटी रैगिंग कमेटी ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एक बैठक आयोजित की। कमेटी की चेयरपर्सन डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि आरोपित छात्रों के माता-पिता को भी कॉलेज बुलाया गया है। उनसे पूछताछ कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
जयपुर में JDA ने भगवान शिव को भी नहीं छोड़ा, अतिक्रमण का नोटिस भेज 7 दिन में मांगा जवाब, विवाद बढ़ा
मुर्गा बनाकर की गई प्रताड़ना
जिस छात्र ने शिकायत की, उसके अनुसार आरोपित छात्र आनंदपुरी में किराए के कमरे में रहते थे और प्रथम वर्ष के छात्रों को बुलाकर उन्हें मुर्गा बनने के लिए दबाव डालते थे। इसके साथ ही गाना गाने के लिए भी कहा जाता था। जो छात्र उनके आदेशों का पालन नहीं करते थे, उनके साथ मारपीट की जाती थी। इस गंभीर आरोप को लेकर एंटी रैगिंग कमेटी ने तुरंत एक्शन लिया और जांच शुरू की।
इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट, दिल्ली-जयपुर तक पहुंच सकता है राख और धुआं
कॉलेज की ओर से उठाए गए कदम
राजस्थान में रैगिंग के खिलाफ सख्त नियम हैं और कॉलेजों में छात्रों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है। ऐसे मामलों को सख्ती से लिया जाता है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में भी कड़ा कदम उठाया है और दोषी छात्रों को सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
जयपुर का रहस्यमयी हनुमान मंदिर जो बम धमाके में भी रहा सुरक्षित, जानें इसका रहस्य
रैगिंग के प्रमुख तथ्यों पर संक्षिप्त जानकारी
रैगिंग के आरोप : मुर्गा बनाकर गाना गाने का दबाव, मारपीट का आरोप
दोषी छात्र : 17 सेकंड ईयर MBBS छात्र
प्राथमिक जांच : एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा की गई जांच में दोषी पाए गए
आगे की कार्रवाई : छात्रों का सस्पेंशन, माता-पिता से पूछताछ
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us