इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट, दिल्ली-जयपुर तक पहुंच सकता है राख और धुआं

इथियोपिया के एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। विस्फोट से राख और धुआं 10-15 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला। दिल्ली और जयपुर तक इसका असर होने की संभावना है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ethiopia-volcano-eruption

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEW DELHI. इथियोपिया के एक एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। ज्वालामुखी से निकली राख आसमान में 10-15 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली। इस ज्वालामुखी के राख के मंगलवार तक दिल्ली और जयपुर पहुंचने की संभावना है। इससे पहले जापान के सकुराजिमा ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था। उस विस्फोट से 4 किलोमीटर तक काल धुआं फैल गया था।

ज्वालामुखी का राख और धुआं बढ़ रहा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ज्वालामुखी की राख और धुआं लाल सागर से ओमान और यमन की ओर बढ़ रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, राख मंगलवार तक दिल्ली और जयपुर पहुंच सकती है। इससे मौसम और हवा की स्थिति में बदलाव हो सकता है। विस्फोट इथियोपिया के अफार क्षेत्र में हुआ। यह क्षेत्र पृथ्वी के सबसे गर्म और दुर्गम इलाकों में शामिल है।

मतदाता सूची से कटे नामों की एमपी कांग्रेस लड़ेगी कानूनी लड़ाई, 150 वकीलों की विशेष टीम तैयार

एटीसी अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह

हेली गुब्बी ज्वालामुखी भूगर्भीय दृष्टि से रहस्यमय था। यहां अब तक कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि राख के कारण मध्य पूर्व के हवाई मार्गों पर असर पड़ा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों ने एयरलाइंस को सतर्क रहने की सलाह दी। राख विमान के इंजनों को नुकसान पहुंचा सकती है। यह उड़ान सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

SIR विवाद पर जीतू पटवारी का वार : प्रशासन को बताया सत्ता की कठपुतली, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 इथियोपिया के अफार क्षेत्र में एक एक्टिव ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। इसके बाद राख आसमान में 10-15 किलोमीटर तक फैल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह राख दिल्ली और जयपुर तक पहुंचने की संभावना है।

👉 ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं लाल सागर से ओमान और यमन की ओर बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मंगलवार तक यह राख दिल्ली और जयपुर तक पहुंच सकती है।

👉 ज्वालामुखी विस्फोट से राख के कारण मध्य पूर्व के हवाई मार्गों पर असर पड़ा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राख विमान के इंजनों को नुकसान पहुंचा सकती है। 

सोयाबीन किसानों की बल्ले-बल्ले: 26 नवंबर को आएंगे भावांतर योजना के 253 करोड़ रुपए

मध्यप्रदेश में अजाक्स विवाद: दो-दो अध्यक्ष! कौन असली, कौन फर्जी?

साइमन कार्न ने उपग्रह से तस्वीरें साझा की

 इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: मिशिगन टेक के प्रोफेसर साइमन कार्न ने उपग्रह से तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में विस्फोट की शुरुआत और राख का गुबार दिख रहा है। उपग्रह के आंकड़ों से पता चला कि राख का गुबार लाल सागर से पश्चिम से पूर्व की ओर फैल रहा है। यह इलाका बंजर और रेगिस्तानी है, इसलिए कोई नुकसान की खबर नहीं है।

जयपुर जापान दिल्ली इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट ज्वालामुखी विस्फोट
Advertisment