/sootr/media/media_files/2025/07/22/alwar-tantrik-2025-07-22-17-15-00.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के अलवर में पत्नी के वशीकरण के लिए छह साल के भतीजे की बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है। हत्या से पहले मासूम बालक को बेहोश किया गया। फिर उसके शरीर में जगह-जगह इंजेक्शन लगाकर खून निकाला गया। इस खून से वशीकरण की क्रिया को अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन इस दौरान आरोपी चाचा मनोज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
तांत्रिक और चाचा हिरासत में
मामला खैरथल-तिजारा जिले में मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय कला गांव का है, जहां छह वर्षीय बालक का ब्लाइंड मर्डर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा मनोज को शक के आधार पर हिरासत में लिया। उसने पुलिस के सामने भतीजे की बलि चढ़ाने का अपराध कबूल किया। उसने पुलिस को बताया कि हत्या एक तांत्रिक के कहने पर की। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे खुला बलि का राज
पुलिस के अनुसार, छह वर्षीय लोकेश 19 जुलाई को लापता हो गया था। इसकी रिपोर्ट उसके पिता बिंटु ने दर्ज कराई। उसी रात 8:00 बजे एक सुनसान मकान में तूड़े के ढेर में उस बालक का शव मिला। अगले दिन हत्या का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए मुखबिर तैनात किए।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस मामले में 21 जुलाई को मृत बालक लोकेश के सगे चाचा आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई की मृतक लोकेश की मां और मनोज की पत्नी दोनों बहने हैं। मनोज की पत्नी पीहर में रह रही थी और वह ससुराल में नहीं आ रही थी, इसलिए आरोपी चाचा ने अपनी पत्नी का वशीकरण करने के लिए तांत्रिक सुनील से संपर्क साधा।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त पर लगे गंभीर आरोप: राजभवन पहुंची शिकायत, पद से हटाने की गुहार
राजस्थान में निजी स्कूलों का प्रवेश के नाम पर फर्जीवाड़ा, शिक्षा विभाग ने भी साधी चुप्पी
राजस्थान में जल्द बढ़ाए जा सकते हैं बिजली के दाम, डिस्कॉम की करंट देने की तैयारी
तांत्रिक ने मंगाई बच्चे की कलेजी और खून
पुलिस ने बताया कि तांत्रिक ने 12,000 रुपए और एक बच्चे की बलि देकर शनिवार को भोग के लिए खून और कलेजी लाने मनोज को कहा था। इस पर आरोपी मनोज ने अपने भतीजे लोकेश को सुनसान मकान में ले जाकर गला दबाया। फिर तांत्रिक सुनील के बताए अनुसार मृतक बालक लोकेश के शरीर से खून निकलने के लिए काफी जगह इंजेक्शन चुभाए गए।
अपराध छुपाने के लिए बालक को ढूंढता रहा
उसके बाद मृतक की डेड बॉडी को तूड़े से भरे कमरे में छुपा दिया, ताकि समय मिलने पर बालक के शरीर में से कलेजी और खून निकालकर तांत्रिक को दे सके। यहां सबसे बड़ी बात यह रही कि आरोपी मनोज अपराध को छुपाने के लिए अपने परिवारजनों के साथ ही बालक को ढूंढता रहा। यह तांत्रिक सुनील पुत्र यादराम निवासी खानपुर अहीर थाना मुंडावर का रहने वाला है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧