राजस्थान में शिक्षकों की बड़ी भर्ती निकली, 7759 पदों पर होगी टीचर की भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया। 7 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन। 17 से 21 जनवरी, 2026 तक आयोजित होगी भर्ती परीक्षा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
rssb

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में शिक्षकों की बड़ी भर्ती होने जा रही है। राजस्थान सरकार के भर्ती कैलेंडर के तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड शिक्षकों के 7 हजार 759 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिसके तहत आज से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 

6 दिसंबर, 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि है। चयन बोर्ड की ओर से अगली साल की शुरुआत में 17 से 21 जनवरी, 2026 तक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।

राजस्थान में अब अभ्यर्थियों को मिलेगी परीक्षा केन्द्र की लोकेशन, कर्मचारी चयन बोर्ड की पहल

लेवल एक में सबसे ज्यादा पद

चयन बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के तहत शिक्षक भर्ती दो लेवल में निकाली गई है। प्रदेशभर में लेवल-1 में 5 हजार 636 पदों पर भर्ती होगी तो लेवल-2 में 2 हजार 123 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। लेवल एक और दो के लिए अभ्यर्थियों को रीट पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी है। रीट उत्तीर्ण परीक्षार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का ये पोस्ट युवाओं को खुश कर देगा !

परीक्षा कार्यक्रम भी जारी

शिक्षकों के 7759 पदों पर भर्ती परीक्षा जनवरी में होगी। आलोक राज ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू कर दी गई है, जो अगले महीने की 6 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन के लिए भी वक्त दिया जाएगा। अगले साल 17 से 21 जनवरी, 2026 तक भर्ती परीक्षा होगी। रिजल्ट आने पर मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द लेगा टेबलेट्स पर भर्ती परीक्षा, जानें कैसे होगी परीक्षा

संस्कृत शिक्षा के अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन

लेवल-1 की भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा दोनों के लेवल-1 (सामान्य) की परीक्षा साथ होगी। वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल शिक्षक सीधी भर्ती लेवल-प्रथम (सामान्य शिक्षा) के पद के लिए निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों को एक ही आवेदन करना होगा। 

आवेदक को इन दोनों विभागों की प्राथमिकता क्रम आवेदन में भरना अनिवार्य होगा। संस्कृत शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल शिक्षक सीधी भर्ती लेवल प्रथम (संस्कृत शिक्षा) के पदों के लिए अलग से आवेदन करना होगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्तियों का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी

उत्तीर्ण होने के लिए यह अंक जरूरी

भर्ती परीक्षा में विभिन्न वर्गों के हिसाब से न्यूनतम अंक लाने अनिवार्य है। नॉन टीएसपी एरिया के सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60 अंक, एससी-एसटी, ओबीसी, एमबीसी के अभ्यर्थियों को 55 अंक न्यूनतम लाना अनिवार्य होगा। 

वहीं विधवा, परित्यकता, एक्स सर्विसमैन को 50 अंक, निशक्तजन श्रेणी के अभ्यर्थी को 40 अंक और सहारिया जनजाति के अभ्यर्थी को 36 अंक लाने होंगे। टीएसपी एरिया में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 60 अंक, एससी, ओबीसी, एमबीसी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55 अंक, एसटी और विधवा परित्यकता के अभ्यर्थी को 36 अंक लाने अनिवार्य होंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में आएगा 5वां विकल्प, 1 भी जवाब नहीं देने पर इसे भरें, खाली छोड़ने पर नेगेटिव मार्किंग

लाखों अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

शिक्षकों के लेवल वन और लेवल टू की परीक्षा में प्रदेशभर से लाखों अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन किया जाएगा। परीक्षा में करीब छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले साल फरवरी में रीट का आयोजन किया गया था। 

मई में रीट का रिजल्ट जारी किया गया था। इसमें लेवल-वन में 1 लाख 95 हजार 847 और लेवल 2 में 3 लाख 93 हजार 124 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। ऐसे में शिक्षक परीक्षा में करीब छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

आवेदन नोटिफिकेशन शिक्षक भर्ती परीक्षा राजस्थान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
Advertisment