RAJASTHAN Top News : राजस्थान की बड़ी खबरें

नमस्कार, राजस्थान की बड़ी खबरों में आपका स्वागत है। देश में पहली बार डिजिटल जनगणना होगी, रैवासा धाम में आरएसएस प्रमुख भागवत आए। डिप्टी सीएम दीया कुमारी के कारनामों पर सीएम चुप। जैतारण पालिकाध्यक्ष सस्पेंड।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Rajasthan top news 12 August

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दीया कुमारी के आगे राजस्थान सरकार बेबस, डिप्टी सीएम के कारनामों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने क्यों साधी चुप्पी?

राजनीति में सत्ता और संपत्ति का गठजोड़ कोई नई बात नहीं, लेकिन राजस्थान में यह खेल खुलेआम खेला जा रहा है। इस खेल की खिलाड़ी उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी हैं। हैरानी की बात ये है कि उनके सामने भजनलाल सरकार नतमस्तक है। कहानी सिर्फ सत्ता के गलियारों की चालबाजियों की नहीं, बल्कि जयपुर की उन बेशकीमती सरकारी जमीनों और संपत्तियों की है, जिन पर दीया कुमारी और उनके परिवार का कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। ये कब्जा कोई चुपके-चुपके नहीं, बल्कि सरकारी मशीनरी की खामोशी के बीच सरेआम हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रैवासा धाम पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा कि मेरा दिमाग ठीक रहे, 9 दिवसीय सियपिय मिलन समारोह की शुरुआत

राजस्थान के सीकर जिले स्थित श्री जानकीनाथ बड़ा मंदिर (रैवासा धाम) में 12 अगस्त 2025 को 9 दिवसीय 'श्री सियपिय मिलन समारोह' की शुरुआत हुई। यह विशेष आयोजन महंत राघवाचार्य की प्रथम पुण्यतिथि (30 अगस्त) के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इस समारोह का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान उन्होंने महंत राघवाचार्य की प्रतिमा और गुरुकुल भवन का भी लोकार्पण किया। इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कियह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यहां मेरा जिस स्नेह से आपने स्वागत किया है, जो सद्भावना अच्छे शब्दों में प्रकट की है, यह सब देखकर मुझे एक बार फिर मुझे राघवाचार्य महाराज का स्मरण हुआ। भगवान से प्रार्थना है कि मेरा दिमाग ठीक रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जातिगत कॉलम के साथ पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, व्हाट्सएप चैनल CENSUS 2027 हुआ लॉन्च

देश में 2027 में होने वाली जनगणना पहली बार डिजिटल माध्यम से होगी और इसके लिए एक मोबाइल ऐप के जरिए सभी डाटा एकत्रित किए जाएंगे। इस बार जनगणना का तरीका ऐसा होगा, जिससे कोई भी व्यक्ति गणना से बाहर नहीं रहेगा। इसके लिए देश भर में 34 लाख प्रगणक तैनात किए जाएंगे। मंगलवार को राजस्थान में जनगणना के प्रचार-प्रसार के लिए जनगणना निदेशालय ने एक व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया है। देश में पहली बार जातिगत कॉलम के साथ डिजिटल जनगणना होगी। राज्य स्तरीय जनगणना समिति के गठन के बाद व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जैतारण पालिका अध्यक्ष फिर सस्पेंड, बोले-मंत्रीजी आपकी मेहनत रंग लाई, पर मैं वापस आऊंगा

राजस्थान में पाली जिले की जैतारण नगर पालिका के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी को राज्य सरकार ने फिर सस्पेंड कर दिया। उन पर मास्टर प्लान के विपरीत ले-आउट प्लान अनुमोदन और नियम विरुद्ध 90ए के तहत कार्रवाई करने का आरोप था। यह दूसरा मौका है, जब उन्हें सस्पेंड किया गया है। इस निलंबन आदेश को राजस्थान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से जोड़कर देखा जा रहा है। अविनाश गहलोत जैतारण से ही विधायक हैं। सस्पेंड होने के बाद रामस्वरूप भाटी ने सोशल मीडिया पर मंत्री को सीधा टारगेट करते हुए कटाक्ष में कहा कि मुझे सस्पेंड करवाने में आपकी मेहनत रंग लाई। मैं वापस आऊंगा। भाजपा जिंदाबाद। भाटी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला गरमा गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रामगढ़ बांध में ड्रोन से बारिश का टेस्ट फिर टला, भारी भीड़ की वजह से सिग्नल नहीं मिल पाए

राजस्थान में 12 अगस्त को रामगढ़ बांध पर देश का पहला ड्रोन से कृत्रिम बारिश (Cloud Seeding) करने का परीक्षण किया गया, लेकिन यह एक बार फिर से टल गया। इस परीक्षण के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन बढ़ती भीड़ और बेकाबू स्थिति ने काम में रुकावट डाल दी। इसके परिणामस्वरूप, ड्रोन का GPS सिग्नल टूटा और परीक्षण पूरा नहीं हो सका। अधिकारियों ने बताया कि वहां इतनी बड़ी भीड़ थी कि विभिन्न मोबाइल सिग्नल्स के कारण GPS कनेक्शन लगातार टूटते रहे। यह भीड़ के नियंत्रण में न आने और कई मोबाइल सिग्नल्स के बीच की परेशानी का परिणाम था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में मनरेगा जैसी 17 केंद्रीय योजनाओं में एक रुपया भी खर्च नहीं, केंद्र के नए सिस्टम ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत

केंद्रीय वित्तीय सहायता वाली योजनाओं की राजस्थान में हालात खराब हैं। प्रदेश में मनरेगा और एनएचएम सरीखी ऐसी 17 योजनाएं हैं, जिनमें राज्य सरकार इस वित्तीय साल में एक रुपया खर्च नहीं कर पाई है। हकीकत यह है कि प्रदेश को इन योजनाओं के मद में केंद्र से पैसा मिल गया है, लेकिन सरकार इस राशि पर कुंडली मारे बैठी है। दरअसल, प्रदेश में 28 केंद्रीय प्रवर्तित योजनाओं से संबद्ध 61 स्कीम चल रही हैं। द सूत्र ने अपनी पड़ताल में पाया कि इनमें से 17 ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें अब तक एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें पांच प्रतिशत से भी कम राशि खर्च हुई है। ऐसे में जब तक राज्य सरकार इस राशि को खर्च कर इसका यूटिलिटी सर्टिफिकेट जारी नहीं कर देती, तब तक केंद्र सरकार की तरफ से इन योजनाओं की अगली किस्त प्रदेश को नहीं मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में बॉलीवुड निर्माता अभिनेता सोहम शा​ह के भाई के घर ईडी की रेड, जानें पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर में स्थित एक प्रमुख रियल स्टेट कारोबारी मुकेश शाह के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और आर्थिक अनियमितताओं के मामलों में की गई। मुकेश शाह न केवल रियल स्टेट के कारोबारी हैं, बल्कि वह जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं। उनके परिवार का बॉलीवुड में भी प्रभाव है, उनके भाई सोहम शाह एक फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं। मुकेश शाह की रियल स्टेट से जुड़ी कई कंपनियां और हाउसिंग सोसाइटियां श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें

राजस्थान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी प्रवर्तन निदेशालय राजस्थान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत दीया कुमारी RSS प्रमुख मोहन भागवत जनगणना राजस्थान की खबरें मनरेगा भजनलाल सरकार राजस्थान टॉप न्यूज रामगढ़ बांध रामस्वरूप भाटी व्हाट्सएप चैनल जनगणना निदेशालय