/sootr/media/media_files/2025/09/26/education-2025-09-26-12-20-03.jpg)
राजस्थान में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलने वाली यूनिफॉर्म और बैग की राशि में बड़ी कटौती की गई है। इससे सरकार पर भेदभाव का आरोप भी लगने लगा है। राज्य सरकार इस साल कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को बैग की राशि नहीं दे रही है।
खास बात यह है कि यूनिफॉर्म की राशि भी केवल बालिकाओं, एससी, एसटी और बीपीएल वर्ग के बच्चों को ही दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के बच्चे इस सुविधा से वंचित रहेंगे।
पिछले साल की स्थिति
पिछले साल राजस्थान सरकार ने कक्षा एक से आठ के सभी विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म और बैग के लिए 800 रुपए की राशि जारी की थी। इस बार सरकार ने इस राशि को ही घटा दिया है। केवल 600 रुपए की राशि अब बालिकाओं और विशेष वर्ग के छात्रों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 200 रुपए की कमी को विद्यार्थी बैग योजना की समाप्ति के रूप में देख रहे हैं।
इस बार केवल यूनिफॉर्म के 600 ही होंगे जारी
राजस्थान की यूनिफॉर्म और बैग योजना से विद्यार्थियों को फायदा हुआ है। अब केवल यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपए की राशि जारी की जाएगी। यह राशि कक्षा एक से आठ तक की बालिकाओं और एससी, एसटी व बीपीएल वर्ग के बच्चों को मिलेगी। राजस्थान के सरकारी स्कूल के सामान्य और ओबीसी वर्ग के बच्चों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान हाईकोर्ट में कल से छह दिन अवकाश, अक्टूबर के पहले सप्ताह में सिर्फ एक दिन काम
राजस्थान में महिला कांस्टेबल ने की मीना समाज पर विवादित टिप्पणी, गरमाया माहौल, जानें पूरा मामला
राजस्थान की शिक्षा योजनाओं में कटौतीसरकार ने शिक्षा योजनाओं का बजट घटाने का सिलसिला जारी रखा है। पहले कक्षा 8, 10 और 12वीं बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप देने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में टैबलेट वितरित किए गए। फिर विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत विदेशी विश्वविद्यालयों की संख्या 150 से घटाकर 50 कर दी गई। विद्यार्थियों की संख्या 300 से घटाकर 150 कर दी गई। राज्य स्तरीय सम्मान के लिए शिक्षकों की संख्या भी 99 से घटाकर 66 कर दी गई है। | |
केंद्र सरकार से अटका अनुमोदन
राज्य स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवाल ने यूनिफॉर्म की राशि को लेकर एक पत्र जारी किया है। इसमें उल्लेख किया गया कि कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं और एससी, एसटी, बीपीएल वर्ग के छात्रों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। केंद्र सरकार से अनुमोदन के बाद इस राशि का वितरण होगा।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान मौसम अपडेट : दिन में गर्मी-रात में हल्की सर्दी, कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम
राजस्थान का अजब मामला : भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, फिर भी आरएएस से प्रमोट होकर बन बैठे आईएएस