/sootr/media/media_files/2025/07/04/rj-university-law-entrance-test-2025-07-04-16-30-14.jpg)
Photograph: (the sootr)
JAIPUR. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार यानी 4 जुलाई को हुई यूलेट परीक्षा (यूनिवर्सिटी लॉ एन्ट्रेंस टेस्ट) का पेपर पूरी तरह गड़बड़ियों के भेंट चढ़ गया। गंभीर बात यह रही कि पेपर का एक पूरा पन्ना ही रिपीट हो गया। इसमें छह सवाल दोबारा आ गए।
परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में 22वें पेज की बजाय 12वां पेज ही फिर से आ गया। इसमें जो प्रश्न 12वें पेज पर थे, वे सभी सवाल 22वें पेज पर आ गए। इसके आगे के पेज पर प्रश्न संख्या 76 के बाद सीधा 122 आ गया। इसे देखकर परीक्षार्थियों का माथा ठनक गया।
पेपर में हुई गड़बड़ियों की होगी जांच
पेपर में हुई इन गड़बड़ियों को लेकर छात्रों ने आक्रोश जताया है। छात्रों के प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे बड़ी गलती मानते हुए जांच की बात कही है। यूलेट की संयोजक डॉ. संजुला थानवी का कहना है कि इस मामले को ग्रीवेंसेस कमेटी में रखा जा रहा है। वह इस पर अंतिम फैसला लेगी।
ये खबरें भी पढ़ें:
राजा भोज एयरपोर्ट फिर बना देश का नंबर-1, यात्रियों ने दी 5 में से 5 रेटिंग
छह सवाल फिर आ गए
राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा में बैठे एबीवीपी की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य भारत भूषण यादव ने बताया कि यूलेट परीक्षा के पेपर में पेज संख्या 12/32 पर छह सवाल दिए गए थे। छात्र जब आगे बढ़े तो 22/32 नंबर का पेज ही गायब मिला।
इसके स्थान पर 12/32 नम्बर का पेज ही मिला। पेज संख्या 12/32 पर दिए गए सभी छह प्रश्न ही यहां रिपीट हो रहे थे। हम इसे लेकर विरोध जता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
शिक्षा विभाग ने बनाया भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड, कागजों पर काम दिखाकर निकाले लाखों रुपए
विश्वविद्यालय प्रशासन निकालेगा हल
यूलेट की संयोजक डॉ. संजुला थानवी ने स्वीकार किया कि यूलेट परीक्षा के पेपर में पेज रिपीट हुआ है। यह बड़ी गलती है। इसे दिखवाया जा रहा है। हमारी यूलेट की ग्रीवेंसेस कमेटी में यह मुद्दा उठाया जा रहा है।
वहां से इसका कोई हल निकलेगा। किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें:
CUET UG 2025 Result हुआ घोषित, देखें टॉपर्स लिस्ट, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
यूलेट परीक्षा से लॉ कॉलेजों में प्रवेश
राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित यह एक प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए यूनिवर्सिटी के दो कैम्पस लॉ कॉलेजों में तीन वर्षीय एलएलबी पाठयक्रम में प्रवेश दिया जाता है।
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान, संविधान और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से संबद्ध लॉ कॉलेजों में करीब 660 सीटें आवंटित की जाती है।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉दूसरेग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨