राजस्थान में गांवों की थाली में अधिक पोषण, ज्यादा खाना भी गांव के लोग ही खा रहे

राजस्थान में गांव के लोग आज भी पारंपरिक भोजन पर निर्भर हैं, खासकर अनाज और दूध पर। गांव के लोग शहरी लोगों से ज्यादा खा रहे हैं और प्रोटीन भी ज्यादा ले रहे हैं।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
rajasthani thali

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस की हालिया रिपोर्ट कहती है कि राजस्थान में गांव के लोग आज भी पारंपरिक भोजन पर निर्भर हैं, खासकर अनाज और दूध पर। गांव के लोग शहरी लोगों से ज्यादा खा रहे हैं और प्रोटीन भी ज्यादा ले रहे हैं। गांवों में प्रोटीन की खपत शहरों से अधिक है।
वहीं शहरी क्षेत्रों में कैलोरी की खपत थोड़ी कम है, लेकिन फैट की मात्रा अधिक है। मांसाहारी चीजें अभी भी सीमित मात्रा में ही खाई जाती हैं। रिपोर्ट का नाम भारत में पोषण ग्रहण है, जो हाउसहोल्ड कंजम्पशन एक्सपेंडिचर सर्वे पर आधारित है। यह सर्वेक्षण लगातार दो सालों अगस्त, 2022 से जुलाई, 2023 और अगस्त, 2023 से जुलाई, 2024 तक किया गया था।

ग्रामीण और शहरी भारत में यह समानता

इस रिपोर्ट में ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों की रोजाना औसत कैलोरी, प्रोटीन और फैट की खपत का आंकड़ा अलग-अलग राज्यों और आय वर्गों के हिसाब से पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण और शहरी भारत दोनों में प्रति व्यक्ति रोजाना कैलोरी खपत का पैटर्न काफी हद तक समान रहा। ग्रामीण भारत में औसतन कैलोरी खपत 2022-23 में 2233 किलो कैलोरी थी, जो 2023-24 में घटकर 2212 किलो कैलोरी रह गई।

आर्थिक स्थिति और पोषण का सीधा संबंध

शहरी भारत में यह आंकड़ा 2022-23 में 2250 किलो कैलोरी और 2023-24 में 2240 किलो कैलोरी रहा। रिपोर्ट बताती है कि जैसे-जैसे किसी व्यक्ति की मंथली पर कैपिटा कंजम्पशन एक्सपेंडिचर यानी मासिक खर्च करने की क्षमता बढ़ती है, वैसे-वैसे उसकी थाली में पोषण भी बढ़ता है यानी कि आर्थिक स्थिति और पोषण का सीधा संबंध है।

गांव से ज्यादा शहरों में फैट

शहरी और ग्रामीण पोषण की बात करें तो सबसे कम कैलोरी खपत 2022-23 में शहरी इलाकों में 2335 कैलोरी रही। सबसे ज्यादा कैलोरी खपत 2023-24 में ग्रामीण इलाकों में 2403 कैलोरी दर्ज की गई। वहीं फैट की खपत में शहरी लोग ग्रामीणों से आगे निकल गए। 2023-24 में शहरी लोग रोजाना औसतन 76.6 ग्राम फैट ले रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह 74.5 ग्राम रहा।

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी बॉन्ड घोटाला, 78 डॉक्टरों  के नाम आए सामने

राजस्थान विद्युत विभाग में 1947 तकनीशियन पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

गांव के लोग कर रहे शहरों से ज्यादा बार भोजन

रिपोर्ट कहती है कि राजस्थान में 2023-24 में ग्रामीण इलाकों में एक घर ने औसतन 344 बार भोजन किया, जबकि शहरी इलाकों में यह संख्या केवल 285 बार रही। 2022-23 में यह क्रमशः 338 और 292 बार था यानी कि गांव के लोग शहरियों से ज्यादा बार खाते हैं। इस तरह राजस्थान में ग्रामीण घर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा खाने पर खर्च कर रहे हैं।

FAQ

1. राजस्थान के गांवों और शहरों में पोषण की खपत में क्या अंतर है?
रिपोर्ट के अनुसार, गांवों में लोग शहरी लोगों से ज्यादा खाते हैं और उनकी थालियों में अधिक प्रोटीन होता है। वहीं शहरी इलाकों में फैट की खपत ज्यादा है, जबकि कैलोरी की खपत थोड़ी कम है।
2. क्या आर्थिक स्थिति और पोषण के बीच कोई संबंध है?
जी हां, रिपोर्ट में यह बताया गया है कि जैसे-जैसे किसी व्यक्ति की मासिक खर्च करने की क्षमता बढ़ती है, उसकी खुराक में पोषण भी बढ़ता है यानी आर्थिक स्थिति और पोषण का सीधा संबंध है।
3. गांवों में खाने पर कितना खर्च किया जा रहा है?
रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में एक घर औसतन 344 बार भोजन करता है और यह आंकड़ा शहरी इलाकों से ज्यादा है। यह दर्शाता है कि ग्रामीण इलाकों में खाने पर ज्यादा खर्च किया जा रहा है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

पारंपरिक भोजन प्रोटीन की खपत शहरी और ग्रामीण पोषण खाने पर खर्च नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस हालिया रिपोर्ट