इस साल भी नहीं होंगे राजस्थान में छात्र संघ चुनाव, सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब

राजस्थान में इस साल छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। सरकार ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी और कुलगुरुओं की सलाह को कारण बताया। कई महीनों से छात्र संघ चुनाव की मांग हो रही है।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
student
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुकेश शर्मा

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस साल भी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ सहित अन्य युनिवर्सिटी व कॉलेजों में इस साल छात्र संघ चुनाव करवाने से इनकार कर दिया है। सरकार ने चुनाव नहीं करवाने के लिए नेशनल एज्यूकेशन पॅालिसी को लागू करने का हवाला देकर चुनाव करवा पाने में असमर्थता जताई है। 

लिंगदोह कमेटी की सिफारिश का हवाला

राजस्थान हाईकोर्ट में पेश जवाब में सरकार ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिश का हवाला देते हुए कहा है कि सत्र आरंभ होने के आठ सप्ताह में चुनाव होने चाहिए,लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त नौ युनिवर्सिटी के कुलगुरु ने शैक्षणिक सत्र शिड्यूल का हवाला देकर चुनाव न करवाने की सिफारिश की है। 

राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: हवाई यात्रा के लिए 85 हजार आवेदन, जानिए किसे मिलेगा मौका

16वीं राजस्थान विधानसभा: होने जा रही है चौथे सत्र की शुरुआत, तीसरे सत्र के 2400 सवालों के जवाब अब तक लंबित

याचिका में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

दरअसल राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र जय राव ने 24 जुलाई को याचिका दायर की थी। छात्र ने अपनी याचिका में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि छात्र प्रतिनिधि चुनना छात्रों का मौलिक अधिकार है। याचिका में कहा था कि छात्र प्रतिनिधि चुनना छात्रों का मौलिक अधिकार है। लेकिन राज्य सरकार पिछले तीन सत्र से चुनाव नहीं करवा रही है। अदालत ने 29 जुलाई को सरकार को मामले में जवाब देने को कहा था।  

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनी राजस्थान के किसानों की मुसीबत, क्लेम के अटके सैकडों करोड़

एनएसयूआई ने किया था प्रदर्शन

राजस्थान में पिछले कई महीनों से छात्र संघ चुनाव की मांग हो रही है। अलग-अलग यूनिवर्सिटी में छात्र नेता चुनाव कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने पांच अगस्त को जयपुर में चुनाव करवाने के लिए  प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में सचिन पायलट भी शामिल हुए थे।

गहलोत सरकार ने लगाई थी चुनाव पर पाबंदी 

अशोक गहलोत सरकार ने साल 2023 में राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने पर पाबंंदी लगा दी थी। लेकिन अब वही गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को करवाने की मांग को छात्र हितों और लोकतंत्र के ​लिए जरुरी बता रहे हैं। छात्र एक दूसरे से यह सवाल पूछ रहे थे ​कि राजस्थान में कब होंगे छात्र संघ चुनाव।

FAQ

1. राजस्थान में छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं?
राजस्थान सरकार ने इस साल छात्र संघ चुनाव न कराने का निर्णय लिया है, क्योंकि उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) को लागू करने का कारण बताया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं ने शैक्षणिक सत्र की शेड्यूलिंग का हवाला देते हुए चुनावों को स्थगित करने की सिफारिश की है।
2. क्या छात्र संघ चुनाव छात्रों का मौलिक अधिकार है?
जी हां, छात्र संघ चुनाव छात्रों का मौलिक अधिकार हैं, जैसा कि जय राव ने अपनी याचिका में कहा था। वे यह मानते हैं कि छात्रों को अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है और इस अधिकार का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
3. कांग्रेस क्यों छात्र संघ चुनाव की मांग कर रही है?
कांग्रेस के नेता, विशेषकर सचिन पायलट, मानते हैं कि छात्र संघ चुनाव लोकतंत्र के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने इसे छात्र हितों और उनके अधिकारों की रक्षा के रूप में देखा है, और इसके लिए कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Rajasthan राजस्थान राजस्थान हाईकोर्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी लिंगदोह कमेटी राजस्थान में कब होंगे छात्र संघ चुनाव