राजस्थान विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर घमासान, टीकाराम जूली और जवाहर बेढ़म भिड़े

राजस्थान विधानसभा में कानून-व्यवस्था पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के बीच विवाद हुआ। अपराध के आंकड़ों पर बहस के दौरान सदन में जोरदार हंगामा मचा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
congress

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
00:00/ 00:00

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। विपक्षी दलों ने प्रदेश में बढ़ते अपराध, महिला दुष्कर्म और खनन माफिया के खिलाफ ताजे मामलों को उठाया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikarama Julie) ने सरकार से कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर एक दिन की चर्चा की मांग की।

गहलोत-पायलट के बीच चली भंवर जितेंद्र सिंह की, उनके नजदीकी माने जाने वाले टीकाराम जूली बने नेता प्रतिपक्ष

सदन में हंगामा और नारेबाजी

जब कांग्रेस के विधायक सुरेश मोदी (Suresh Modi) ने अपने क्षेत्र में दुष्कर्म के एक मामले में कार्रवाई की मांग की, तो कांग्रेस विधायक (Congress MLAs) वेल में आ गए और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (Jawar Singh Bedham) से इस्तीफे की मांग की। इस हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devanani) ने कार्यवाही स्थगित कर दी।

फिर उजागर हुई राजस्थान बीजेपी की फूट, MLA नौक्षम ने मंत्री बेढ़म को सीएम के सामने घेरा

जूली-बेढ़म के बीच आरोप-प्रत्यारोप

सदन से बाहर आते ही जूली और बेढ़म दोनों पत्रकारों से बात करने लगे। बेढ़म ने जूली पर आरोप लगाया कि वे गलत आंकड़े देकर सदन को गुमराह कर रहे हैं। इस पर जूली ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के आंकड़े और भैंस को खिला दो कांकड़े, दोनों बराबर हैं।

बेढ़म के आंकड़ों पर सवाल

बेढ़म ने अपने जवाब में कहा कि कांग्रेस के राज में जंगलराज (Jungle Raj) था। आज के आंकड़े बताते हैं कि हत्या, डकैती और महिला अत्याचार के मामलों में कमी आई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में हत्या (Murder) के मामलों में 13%, हत्या के प्रयास (Attempted Murder) में 6%, और रेप (Rape) के मामलों में 7.85% की कमी आई है।

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष बने वासुदेव देवनानी, निर्विरोध चुने गए, बोले- निष्पक्ष रहूंगा

जूली ने किया पलटवार

जूली ने सरकार पर आंकड़ों में हेर-फेर (Manipulation of Data) का आरोप लगाया। जूली ने दावा किया कि 1 जनवरी से 30 जून, 2024 के बीच राजस्थान में दुष्कर्म (Rape) के 2966 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि आंकड़े बनाने में माहिर ये लोग हैं। जब आपके सांसद, विधायक को मुकदमे दर्ज कराने के लिए धरना देना पड़े, तो समझिए स्थिति कितनी खराब है।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, लेकिन नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे कालीचरण सराफ

क्या है आंकड़ों का खेल?

जूली ने सरकार को सदन में आंकड़ों की सच्चाई बताने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जो आंकड़े आप यहां देते हैं, वही आंकड़े आप सदन में बोलकर दिखाइए। हम आपको बताएंगे कि हकीकत क्या है। जूली ने बेढ़म से कहा कि सदन में आप डिबेट करा लीजिए, हकीकत का पता चल जाएगा।

FAQ

Q1: राजस्थान में दुष्कर्म के मामले कितने बढ़े हैं?
राजस्थान में 1 जनवरी से 30 जून 2024 के बीच दुष्कर्म के 2966 मामले दर्ज किए गए हैं, जो राज्य सरकार के आंकड़ों से एक बड़ी संख्या है।
Q2: टीकाराम जूली ने बेढ़म पर क्या आरोप लगाए?
टीकाराम जूली ने जवाहर सिंह बेढ़म पर आरोप लगाया कि वे सदन में गलत आंकड़े पेश करके विपक्ष को गुमराह कर रहे हैं।
Q3: बेढ़म के अनुसार, अपराधों में कितनी कमी आई है?
बेढ़म के अनुसार, हत्या, डकैती, और रेप के मामलों में क्रमशः 13%, 25.45%, और 7.85% की कमी आई है।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी Law and Order नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राजस्थान विधानसभा