दीपावली पर प्रदेश को क्रिकेट का तोहफा, रणजी मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया

दीपावली पर राजस्थान ने रणजी मैच में छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हराया। मानव सुथार की शानदार गेंदबाजी से टीम ने जीत हासिल की। प्रदेश को दीपोत्सव पर क्रिकेट खिलाड़ियों का तोहफा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
ranji match

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Nathdwara. राजस्थान की रणजी टीम ने दीपावली पर प्रदेश के क्रिकेट जगत को बड़ा तोहफा दिया है। नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम में खेले गए इस सत्र के अपने पहले ही रणजी मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से रौंद दिया। मैच के अंतिम दिन राजस्थान को 56 रन का साधारण लक्ष्य मिला, जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

MP की बहू बनेंगी भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना, फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी

खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

राजस्थान की जीत के हीरो मानव सुथार रहे, जिन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में आठ विकेट हासिल किए। एक तरफ राजस्थान क्रिकेट को संभालने वाले एडहॉक कमेटी के सदस्य आपस में विवाद की पिच पर खेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मैदान के खिलाड़ी दमदार जीत हासिल कर रहे हैं। 

राजस्थान चिकित्सा मंत्री के बेटे RCA से आउट, जोधपुर क्रिकेट संघ की मान्यता भी एडहॉक कमेटी ने की रद्द

टीम चयन को लेकर आरोप

टीम चयन को लेकर आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्य आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, वहीं रणजी टीम के खिलाड़ियों ने अपने चयन को सही साबित करते हुए राजस्थान को पहले ही मैच में दमदार जीत दिला दी। मिराज स्टेडियम में पहली बार रणजी मैच खेला गया है और यहां पर पगफेरा राजस्थान के लिए भाग्यशाली साबित हुआ। मेजबान राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट से रौंद कर दीपावली पर जीत की आतिशबाजी कर दी।

एमपी के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें कैसा रहा करियर

दीपक हुड्डा की शतकीय पारी

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 332 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 386 रन बनाए। राजस्थान के प्रोफेशनल खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने पहली पारी में शतक जमाते हुए 130 रन बनाए। इस पारी की बदौलत ही राजस्थान ने पहली पारी में बढ़त हासिल की थी। छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह महज 109 रन पर सिमट गई। 

भारतीय क्रिकेट की क्वीन Smriti Mandhana का रिकॉर्ड तोड़ कारनामा

मानव सुथार को आठ विकेट

मानव सुधार की फिरकी में छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज इस कदर उलझे कि टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सुथार ने महज 42 रन खर्च करके आठ विकेट हासिल किए। उन्होंने विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को बोल्ड किया। इस तरह राजस्थान को सिर्फ 56 रन का लक्ष्य मिला, जो उसमें आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत से राजस्थान को छह अंक मिले हैं।

दीपोत्सव पर राजस्थान की इस जीत पर RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने सभी खिलाड़ियों और चयन समिति को बधाई दी है।

FAQ

1. राजस्थान ने किस टीम को रणजी मैच में हराया?
राजस्थान ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को 9 विकेट (Nine Wickets) से हराया।
2. मैच के हीरो कौन थे?
मानव सुथार (Manav Suthar) थे, जिन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट (8 Wickets) लिए।
3. दीपक हुड्डा ने रणजी मैच में कितने रन बनाए थे?
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पहली पारी में 130 रन (130 Runs) बनाए थे।

दीपोत्सव रणजी दीपावली छत्तीसगढ़ क्रिकेट राजस्थान
Advertisment