रिजर्व बैंक में राजस्थान के ​बैंकों से पहुंची जाली करेंसी : 6 मामले दर्ज

राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्थित बैंकों से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में जमा हुई करेंसी में जाली नोट पाए गए। इन मामलों में 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
fake currency
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में जाली करेंसी जमा होने का मामला सामने आया है। पिछले 6 महीनों में राजस्थान के विभिन्न जिलों के बैंकों से आई करेंसी की चेकिंग में 100 रुपए से लेकर 2 हजार तक के जाली नोट पकड़े गए हैं।

गांधी नगर थाना पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की और संबंधित जिलों के थानों में भेज दिया है।

रिजर्व बैंक ने 6 एफआईआर दर्ज करवाई

रिजर्व बैंक के मैनेजर विशाल देसाई की ओर से 6 एफआईआर दर्ज करवाई हैं। जनवरी 2025 से जून 2025 की अवधि में विभिन्न जिलों की मुद्रा तिजोरियों से RBI के क्षेत्रीय कार्यालय में आई करेंसी में जाली नोट पाए गए। पुलिस ने इन मामलों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इन जाली नोटों की जांच शुरू कर दी है। जयपुर में रिजर्व बैंक तक पहुंचे नकली नोट, यह समाचार वाकई चौंकाने वाला है। 

जाली नोटों की सख्त पहचान

जयुपर के गांधी नगर थाना के SHO आशुतोष सिंह ने बताया कि 6 जिलों से आए 64 जाली नोट पकड़े गए हैं। इनमें श्रीगंगानगर से 500 रुपए के 11 नोट, 200 रुपए का 1 नोट और 100 रुपए के 6 नोट (कुल 18 जाली नोट) पकड़े गए। इसके अलावा, झुंझुनूं, जैसलमेर, कोटा और अलवर जिलों से भी कई जाली नोट बरामद किए गए हैं।

मानगढ़ धाम : राजस्थान में भी है एक ‘जलियावाला बाग’, अंग्रेजों की क्रूरता के बारे में जानकर दिल दहल जाएगा

जाली नोटों की पहचान कैसे करें

बाजार में सबसे ज्यादा 500 रुपए के नोट सर्कुलेशन में होते हैं, और जालसाज इन्हीं नोटों को जाली बनाकर चलाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, असली और नकली नोट की पहचान करना अब आसान है। नोट के वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड, माइक्रोलेटिंग और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की मदद से आप असली और नकली नोट में अंतर पहचान सकते हैं।

राजस्थान की अदालतों में मुकदमों का अंबार, 30 लाख से ज्यादा मुकदमे चल रहे पेंडिंग

क्या करें अगर नकली नोट मिले?

अगर आपको कोई जाली नोट मिलता है, तो उसे तुरंत संबंधित बैंक में जमा करें। भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों ने जाली करेंसी के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की प्रक्रिया निर्धारित की है। इस बारे में स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया जा सकता है और शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

FAQ

1. रिजर्व बैंक में कितने जाली नोट पाए गए?
पिछले 6 महीनों में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई करेंसी की चेकिंग में 64 जाली नोट पकड़े गए।
2. नकली नोट की पहचान कैसे की जा सकती है?
नकली नोट की पहचान करने के लिए नोट के वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड, माइक्रोलेटिंग और RBI द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को चेक किया जा सकता है।
3. जाली नोट मिलने पर क्या कदम उठाने चाहिए?
अगर जाली नोट मिले, तो उसे तुरंत संबंधित बैंक में जमा करें और स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Rajasthan राजस्थान RBI जयपुर में रिजर्व बैंक तक पहुंचे नकली नोट जाली नोटों की पहचान