/sootr/media/media_files/2025/12/18/actor-salman-khan-2025-12-18-19-29-37.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक पान मसाले में केसर और इलायची होने का भ्रामक प्रचार करने के मामले में जयपुर महानगर द्वितीय के जिला उपभोक्ता आयोग-2 ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पान मसाले में केसर व इलायची होने का विज्ञापन करने पर सलमान खान को राजस्थान की उपभोक्ता कोर्ट से यह तीसरा नोटिस जारी हुआ है। जयपुर में योगेन्द्र सिंह ने सलमान के खिलाफ परिवाद दायर किया है।
राजस्थान में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ED के खिलाफ खोला मोर्चा, डोटासरा और जूली पुलिस हिरासत में
सलमान खान को उपभोक्ता कोर्ट से नोटिस
परिवाद में आरोप लगाया है कि पान मसाला कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर सलमान खान द्वारा केसर व इलायची युक्त पान मसाला होने के नाम पर भ्रामक विज्ञापन किया जा रहा है। केसर करीब चार लाख रुपए प्रति किलो आती है ऐसे में पांच रुपए के पान मसाले में केसर होने का दावा अविश्वसनीय है।
राजस्थान में सियासी बवाल, 3 विधायकों ने विधायक कोष से काम के लिए मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल
युवाओं को बरगला रहा है विज्ञापन
परिवादी का कहना है कि पान मसालों के इस किस्म के विज्ञापन से आम जनता और विशेषकर युवा वर्ग को बरगलाया जा रहा है। भ्रामक विज्ञापन के जरिए स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पान मसाले को खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जबकि पान मसाले से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है। ऐसे में अभिनेता सलमान खान पान मसाले का विज्ञापन करके आमजन को गुमराह कर रहे है। जबकि वास्तविकता में पांच और बीस रुपए के पाउच में चार लाख रुपए प्रति किलोग्राम केसर होना एक भ्रामक प्रचार है।
राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम
कोटा व जोधपुर में भी चल रहा मामला
फिल्म अभिनेता सलमान खान पर उपभोक्ता कोर्ट में यह पहला मामले नहीं है। इससे पहले भी सलमान खान को उपभोक्ता कोर्ट से नोटिस मिल चुका है। जयपुर से पहले जोधपुर और कोटा की उपभोक्ता कोर्ट से भी सलमान को समान किस्म की शिकायत पर नोटिस जारी हो चुके है।
राजस्थान में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ED के खिलाफ खोला मोर्चा, डोटासरा और जूली पुलिस हिरासत में
मुख्य बिंदु
कोर्ट से नोटिस: सलमान खान को पान मसाले में केसर और इलायची होने के भ्रामक प्रचार के कारण जयपुर उपभोक्ता कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है।
विज्ञापन में दावा: विज्ञापन में दावा किया गया कि पान मसाले में केसर और इलायची हैं। जबकि केसर की कीमत बहुत अधिक है और पांच रुपए के पान मसाले में यह असंभव था।
पहले भी नोटिस: सलमान खान के खिलाफ पहले कोटा और जोधपुर की उपभोक्ता अदालतों से भी भ्रामक प्रचार के आरोप में नोटिस जारी हो चुके हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us