जयपुर। राजस्थान में लोक आस्था के केन्द्र चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में सांवलियाजी सेठ के मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया। मंदिर में जून माह के लिए छह चरणों में दान राशि की हुई गिनती में कुल 29 करोड़ 22 लाख से अधिक रुपए मिले हैं। इसके साथ ही दान में करीब एक किलोग्राम सोना और 142 किलो चांदी भी मिली है।
नोटों की गिनती छह चरणों में
आषाढ़ माह की गणना 24 जून को आषाढ़ कृष्णपक्ष चतुर्दशी से शुरू की गई थी। दानराशि की गणना छह चरणों में की गई। मंदिर के प्रोटोकॉल प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भंडार दानपेटी से 22 करोड़ 93 लाख 61 हजार 613 रुपए प्राप्त हुए हैं।
इसके साथ मनीआर्डर/ऑनलाइन/भेंट से 6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपए प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार जून माह में कुल 29 करोड़ 22 लाख 60 हजार 530 रुपए मिले हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंग्लैंड में 23 साल बाद भारतीय का दोहरा शतक, द्रविड़-गावस्कर से बना शुभमन गिल का गजब संयोग
आदिवासी आंदोलन के आगे झुका वन मंत्रालय, वन अधिकार नियम यथावत, PCCF ने जारी किया निर्देश
आया करीब एक किलो सोना
सांवरा सेठ के चरणों में सोना अर्पित करने में भी भक्त पीछे नहीं रहे। भंडार दानपेटी से 851 ग्राम 900 मिलीग्राम तथा भेंटकक्ष 142 ग्राम 280 मिलीग्राम सोना मिला। इस तरह सांवरा सेठ के भक्तों ने कुल 994 ग्राम 18 मिलीग्राम सोना दान किया। इस समय सोना करीब एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम है। इस तरह मंदिर को एक करोड़ रुपए का सोना आया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
जीवन के रथ पर सवारी, जगन्नाथ रथयात्रा के पीछे छिपी सीख और बाहुदा यात्रा का महत्व
इस वजह से MPESB ने स्थगित की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा
डेढ़ सौ किलो चांदी का दान
भगवान सांवलिया सेठ से भक्तों ने इस एक महीने में करीब डेढ़ सौ किलो चांदी भी दान की। भंडार दानपेटी से 73 किलो 500 ग्राम और भेंटकक्ष कार्यालय से 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी मिली। बाजार में चांदी के भाव 1.10 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है। इस तरह डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की चांदी दान में आई है।
भक्तों का श्रद्धा और विश्वास
सांवलिया सेठ मंदिर में आने वाले भक्तों का विश्वास और श्रद्धा अनमोल है। यह मंदिर न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर के भक्तों के लिए एक आस्था का केंद्र है। हर वर्ष, लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं और दान के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩