ऑपरेशन फ्रीज का वार : CAPPMOREFX कंपनी के नाम पर 2000 करोड़ का फ्रॉड करने वाले ठगों की संपत्तियां जब्त

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 2000 करोड़ के साइबर फ्रॉड से कमाई गई करोड़ों की लग्जरी संपत्ति कुर्क की गई। वहीं हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्जे को भी ध्वस्त किया गया।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
shriganganagar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फ्रीज के तहत एक ओर 2000 करोड़ के साइबर फ्रॉड से कमाई गई करोड़ों की लग्जरी संपत्ति कुर्क की गई, वहीं दूसरी ओर हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर के अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया। महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर श्रीगंगानगर पुलिस ने संगठित अपराधों चाहे वह साइबर फ्रॉड हो या जमीनी स्तर का जुर्म, उसके खिलाफ दो बड़ी निर्णायक कार्रवाइयां की हैं।

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन: CM ने कानून-व्यवस्था,साइबर क्राइम,नशे के व्यापार पर दिए कड़े निर्देश

अपराध से साम्राज्य बनाने वाले निशाने पर 

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि यह कार्रवाई CAPPMOREFX कंपनी के नाम पर करीब 2000 करोड़ का फ्रॉड करने वाले ठगों लाजपत राय आर्य, दीपक कुमार आर्य, अजय कुमार आर्य और अन्य के खिलाफ की गई है। अनुसंधान में यह सामने आया कि आरोपियों के पास कोई स्थायी आय का स्रोत नहीं था, फिर भी उन्होंने करोड़ों रुपए के प्लॉट और लग्जरी वाहन खरीदे थे। यह स्पष्ट रूप से अवैध कमाई थी। 

अजमेर में रेलवे कर्मचारी के साथ साइबर ठगी, फर्जी एप को जरिया बनाया और 26 लाख रुपए का निवेश कराया

परिजनों की संपत्ति भी कुर्क

अवैध कमाई के इस केस में गिरफ्तार आरोपियों के साथ-साथ उनके परिजनों जैसे लाजपत राय आर्य की पत्नी रेणू बाला और फरार अजय कुमार आर्य और कर्मजीत सिंह के पिता मलकीत सिंह के नाम से खरीदी गई संपत्तियों को भी अपराध से अर्जित राशि मानकर कुर्की की कार्रवाई की गई है।

करोड़ों की संपत्तियों का विस्तृत विवरण 

पुलिस द्वारा 5 फरवरी और 11 मार्च, 2025 को पेश 2 इस्तगासों के आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धारा 107 BNSS में पेश किए गए इस्तगासों पर त्वरित सुनवाई करते हुए मंगलवार को कुर्की के आदेश जारी किए हैं। जयपुर और श्रीगंगानगर में स्थित ये संपत्तियां अब कानूनी तौर पर जब्त हो गई हैं। 

rajasthan cyber crime साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, एक्सिस बैंक का पूर्व कर्मचारी भी गिरफ्तार

जयपुर में प्रॉपर्टी जब्त

जयपुर में जब्त संपत्ति मलकीत सिंह, दीपक कुमार आर्य, रेणू बाला के नाम राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित ओमेक्स सिटी के प्लॉट क्षेत्रफल 253.00 वर्गमीटर और ग्राम गिरधारीपुरा में अपोलो गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के प्लॉट क्षेत्रफल 138.88 वर्गमीटर को कुर्क किया गया है।

श्रीगंगानगर में लग्जरी वाहन जब्त 

श्रीगंगानगर में पुलिस ने एक लग्जरी वाहन को जब्त किया है। इसके अलावा अभियुक्तों से बरामद की गई ऑनलाइन ठगी की कुल 10 लाख की संदिग्ध राशि को भी कुर्क किया गया है। स्थानीय चक 7 ई छोटी, मानवी एनक्लेव में स्थित 20 गुणा 80 फीट के दो भूखंड भी कुर्की के दायरे में आए हैं।

अक्षय कुमार की बेटी संग साइबर क्राइम की कोशिश, सरकार से सुरक्षा का अनुरोध

ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण

एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि ऑपरेशन फ्रीज के दूसरे चरण में श्रीगंगानगर पुलिस ने आसिफ खान हत्याकांड के आरोपी और हत्या के प्रयास और मारपीट कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर पर हमला बोला। हत्यारोपी और हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ विक्की मील निवासी सूरतगढ़, जिसके खिलाफ 15 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। नगर पालिका और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में विक्की मील द्वारा नगरपालिका की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण चारदीवारी और पशुबाड़ा को ध्वस्त कर दिया गया।

साइबर ठगी : राजस्थान में 9 महीने में 338 करोड़ की ठगी, रिफंड हुए मात्र 2 करोड़, एफआईआर भी केवल 265

डीजीपी शर्मा ने की प्रशंसा

इस कार्रवाई से करीब 60 लाख की कीमत का बेशकीमती प्लॉट कब्जा मुक्त करवाया गया है। डीजीपी राजीव शर्मा ने श्रीगंगानगर पुलिस की इन दोनों कार्रवाइयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षक नहीं बल्कि समाज से अपराध और अपराधी के द्वारा अर्जित अवैध साम्राज्य को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

संगठित अपराधों पुलिस अभियान ऑपरेशन साइबर फ्रॉड श्रीगंगानगर राजस्थान
Advertisment