एसआई भर्ती : आयु सीमा बढ़े तो लाखों युवाओं के सपनों को लग सकेंगे पंख, अभ्यर्थी कर रहे हैं संघर्ष

राजस्थान में चार साल बाद निकली एसआई भर्ती में आयु सीमा नहीं बढ़ी। लाखों अभ्यर्थी आयु सीमा और छूट सीमा बढ़ाने के लिए कर रहे हैं संघर्ष, राजस्थान सरकार से कर रहे हैं लगातार फरियाद।

author-image
Rakesh Kumar Sharma
New Update
si bharti

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान में निकली पुलिस निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा में आयु सीमा और इंटरव्यू का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार साल बाद 1015 पदों पर निकली एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए लाखों अभ्यर्थी आयु सीमा और छूट सीमा बढ़ने की उम्मीदें लगाए हुए थे, लेकिन भर्ती विज्ञापन देखकर उन्हें निराशा हाथ लगी है। एसआई भर्ती में अधिकतम आयु सीमा 25 साल रखी है। इससे लाखों अभ्यर्थी को निराशा हाथ लगी है।

MP News | पुलिस आरक्षक, एसआई और एएसआई भर्ती 2025 को लेकर हाई कोर्ट में लग गई याचिका

यूपी में इंटरव्यू नहीं

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने नई एसआई भर्ती परीक्षा में तीन साल की आयु सीमा में रियायत दी है। अधिकतम आयु सीमा 25 साल और न्यूनतम 20 साल रखी है, जबकि उत्तरप्रदेश में भी 4543 पदों पर एसआई भर्ती निकली है। उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भर्ती करीब-करीब एक साथ निकली है, लेकिन आयु सीमा और इंटरव्यू सिस्टम अलग-अलग है। 

पीएम की भी नहीं मान रहे

उत्तरप्रदेश की एसआई भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू नहीं है, वहीं अधिकतम आयु सीमा भी 28 साल रखी है। इसे बढ़ाकर 31 साल कर दी है। राजस्थान की नई एसआई भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू को फिर से बरकरार रखा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉन गैजेटेड पदों में इंटरव्यू सिस्टम को खत्म करने की कह चुके हैं। बहुत से राज्यों ने इंटरव्यू खत्म कर दिया, लेकिन राजस्थान की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं कर पा रही है। 

एमपी पुलिस भर्ती 2025ः एएसआई भर्ती में आयु सीमा में तीन साल की छूट पर हाईकोर्ट की मुहर

आयु सीमा को लेकर उठा रहे सवाल

अभ्यर्थी उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों की एसआई भर्ती परीक्षाओं की राजस्थान में निकली परीक्षा से तुलना कर रहे हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि 2021 के बाद अब 2025 में भर्ती निकाली गई है। ऐसे में चार साल के अंतर के हिसाब से इतनी छूट तो मिलनी ही चाहिए थी, लेकिन सरकार ने मात्र तीन साल की छूट दी है, जो कि भर्ती के अंतराल के हिसाब से भी एक साल कम है। 

पांच साल की रियायत की मांग

सरकार को आयु सीमा में कम से कम पांच से सात साल की रियायत देनी चाहिए। इससे ओवरएज हो चुके लाखों युवा भी परीक्षा के पात्र हो सकते थे। जयपुर के कनकपुरा निवासी विपिन प्रधान ने बताया कि आयु सीमा में छूट की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने न तो अधिकतम आयु बढ़ाई और ना ही छूट सीमा ज्यादा दी। 2021 में भी ओवरएज के चलते परीक्षा देने से वंचित रह गया। अब फिर से परीक्षा नहीं दे पाऊंगा।

राजस्थान एसआई भर्ती 2021 में शामिल कैंडिडेट्स को 2025 की भर्ती में मिलेगी आयुसीमा में छूट

दूसरे राज्यों की भर्ती बेहतर

अभ्यर्थी राजस्थान के बजाय दूसरे राज्यों में एसआई भर्ती परीक्षा के नियमों को फायदेमंद बता रहे हैं। उनका कहना है कि राजस्थान में हाल ही निकली एसआई भर्ती में अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जनवरी, 2026 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल तय की है।

साथ ही आरपीएससी ने अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एसआई भर्ती में आयु सीमा राजस्थान में सबसे कम है। इंटरव्यू सिस्टम भी दूसरे राज्यों में खत्म हो चुके हैं, जबकि राजस्थान में चल रहा है, जो भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ाने वाला और ईमानदार अभ्यर्थियों पर कुठाराघात करने वाला है। 

सभी राज्यों में ज्यादा आयु सीमा

सामान्य वर्ग के हिसाब से उत्तरप्रदेश में अधिकतम आयु 31 साल, बिहार में अधिकतम आयु सीमा 37 साल, गुजरात में 35 साल, मध्यप्रदेशछत्तीसगढ़ में 33 साल, महाराष्ट्र व केरल में 31 साल, तमिलनाडु, बंगाल और कर्नाटक में 30 साल है। हरियाणा, आंध्रप्रदेश में 27 साल, उत्तराखंड व पंजाब में 28 साल अधिकतम आयु सीमा है। 

आयु सीमा बढ़ेगी तो मिलेगा लाभ

इसी तरह से इन राज्यों की ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग में भी आयु सीमा राजस्थान की तुलना में अधिक है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इन राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी सामान्य और आरक्षित वर्गों में भी अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाना चाहिए, जिससे लाखों युवाओं को एसआई परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

पिछली भर्ती परीक्षा धांधली के चलते रद्द

वर्ष 2021 में 859 पदों पर निकली एसआई भर्ती परीक्षा भारी धांधली के चलते रद्द हो चुकी है। इस परीक्षा के पेपर पहले से ही बाजार में आने, डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण करवाने, इंटरव्यू में फर्जीवाड़े जैसे गंभीर आरोप की प्रमाणिकता एसओजी जांच में सामने आने के बाद हाईकोर्ट के आदेश से रद्द हो चुकी है। 

विवादों में एएसआई भर्ती, उम्र सीमा में छूट न मिलने से करीब 3 लाख अभ्यर्थी अपात्र

मुख्यमंत्री, डीजीपी और एसीएस को दे चुके ज्ञापन

एसआई भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे दिनकर शर्मा और मनोज कुमार का कहना है कि अधिकतम आयु सीमा और छूट सीमा को बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी लगातार सरकार को अवगत करा रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सीएमओ ऑफिस में कार्यरत आला अधिकारियों को इस व्यथा के बारे में बता चुके हैं। साथ ही मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएस होम भास्कर ए. सावंत, डीजीपी राजीव शर्मा और आरपीएससी चेयरमैन को भी व्यक्तिगत और ज्ञापन प्रेषित करके अपनी समस्या अवगत करा चुके हैं।

युवाओं में है एसआई भर्ती का क्रेज

एसआई परीक्षा के लिए युवाओं में खासा क्रेज है। लाखों परीक्षार्थी एसआई भर्ती का एग्जाम देते हैं। नॉन गैजेटेड में एसआई परीक्षा सबसे पावरफुल मानी है। इस वजह से युवाओं में खासा क्रेज रहता है। वर्ष 2021 में 859 पदों के लिए निकली एसआई भर्ती परीक्षा में करीब आठ लाख आवेदन आए थे। सितंबर, 2025 में जारी एसआई भर्ती में भी लाखों आवेदन आए हैं। फिलहाल आवेदन संख्या सार्वजनिक नहीं हुई है।

राजस्थान राजस्थान लोक सेवा आयोग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आरपीएससी एसआई भर्ती
Advertisment