/sootr/media/media_files/2025/08/27/high-court-raj-2025-08-27-19-26-14.jpg)
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने सब - इंस्पेक्टर भर्ती - 2021 की भर्ती परीक्षा में असफल रहने वाले 12 आवेदकों को आयु सीमा में छूट देकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस आनंद शर्मा ने यह आदेश रामगोपाल व 11 अन्य की याचिका पर दिए।
एसओजी कर रही है गड़बड़ियों की जांच
एडवोकेट हरेंद्र नील ने बताया कि एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक होने के कारण बड़ी संख्या में कैंडिडेट भर्ती प्रक्रिया में सफल नहीं हुए थे। इस भर्ती में हुई गड़बड़ियों की जांच एसओजी कर रही है और अब तक ट्रेनिंग ले रहे 54 कैंडिडेट सहित 122 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस भर्ती को रद्द करवाने के लिए दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट सुनवाई पूरी कर फैसला रिजर्व कर चुका है।
कैबिनेट सब-कमेटी की सिफारिश
जब एसआई भर्ती में गड़बड़ियों का मामला सामने आया तो राज्य सरकार ने एक कैबिनेट सब-कमेटी गठित की थी। इस सब-कमेटी ने 28 जून,2025 को एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं करने की सिफारिश की थी। साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल,लेकिन असफल रहे कैंडिडेट को आगामी एसआई भर्ती में आयु सीमा में छूट देकर शामिल करने की सिफारिश की थी और सरकार ने भी इस सिफारिश को स्वीकार किया था।
राजस्थान में खाद की कमी पर सियासी तकरार: गहलोत ने बताई कमी, सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया भरपूर भंडार
राजस्थान विधानसभा सत्र एक सितम्बर से, पक्ष-विपक्ष दोनों बना रहे रणनीति, हावी रहेंगे ये मुद्दे
नई भर्ती का विज्ञापन जारी
इसके बाद 17 जुलाई 2025 को आरपीएससी ने एसआई की 1015 पोस्ट पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया। लेकिन,इसमें 2021 की भर्ती परीक्षा में शामिल रहने वाले असफल कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट देकर शामिल नहीं किया। जबकि कैबिनेट सब-कमेटी ने यह सिफारिश की थी और सरकार ने इसे मंजूरी दी थी और हाईकोर्ट को भी यह जानकारी दी गई थी जो कि रिकार्ड पर है। इसलिए याचिकाकर्ताओं को सरकार की मंजूरी के अनुसार आयु सीमा में छूट देकर 2025 की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
अदालत ने सुनवाई करने के बाद याचिकाकर्ताओं को आयु सीमा में छूट देकर 2025 की एसआई भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। आयु सीमा में छूट का लाभ देने का राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला कैबिनेट सब—कमेटी की सिफारिश के अनुकूल है।
राजस्थान में आवारा कुत्तों को लेकर नए निर्देश : फीडिंग पॉइंट तय, नसबंदी और रेबीज टीकाकरण के निर्देश
RGHS योजना का विरोध कर रहे अस्पतालों पर राजस्थान सरकार सख्त, पैनल से बाहर होने का खतरा
क्या है मामला
- आयु सीमा में छूट: एसआई भर्ती 2025 में आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- पेपर लीक: एसआई भर्ती 2021 का पेपर लीक होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी असफल हुए।
- कैबिनेट सब-कमेटी की सिफारिश: सरकार ने कैबिनेट सब-कमेटी की सिफारिश के आधार पर छूट देने का फैसला लिया।
- एसआई भर्ती विज्ञापन: आरपीएससी ने इस वर्ष 17 जुलाई को भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧