/sootr/media/media_files/2025/09/13/snak-2025-09-13-19-34-31.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के अलवर जिले के तुलेडा रोड स्थित महात्मा गांधी स्कूल में शनिवार को एक जहरीला काला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। स्कूल में होने वाले मंत्रीजी के कार्यक्रम से ठीक पहले ये घटना हुई।
जब यह सूचना मिली, तो वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड रेस्क्यू सेंटर (WRRC) की टीम को तत्काल बुलाया गया। टीम के सदस्य कपिल सैनी ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया।
अलवर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में तीसरा स्थान, पहली बार सम्मान, 25 लाख का इनाम
करैत सांप का रेस्क्यू
कपिल सैनी ने बताया कि यह सांप एक करैत सर्प (krait snake) था, जो अपने जहर के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है। इस जहरीले सांप के स्कूल परिसर में होने से अगर कोई दुर्घटना होती, तो यह बड़े नुकसान का कारण बन सकता था।
Bomb Threat : जयपुर के दो स्कूलों और अलवर कलक्ट्रेट में बम की धमकी, पुलिस और प्रशासन अलर्ट
रेस्क्यू टीम ने पूरी सतर्कता के साथ सांप को पकड़ कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सका।
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी: भरतपुर और अलवर में ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा माैसम का मिजाज
कार्यक्रम से पहले अहम कार्रवाई
इस स्कूल के अंदर राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा विभिन्न कक्षाओं का उद्घाटन होने वाला था। कार्यक्रम से पहले पार्षद हेतराम यादव ने WRRC टीम को सूचित किया कि मंत्रीजी के आने का कार्यक्रम है और सांप की मौजूदगी को लेकर चिंता जताई।
सूचना मिलने पर कपिल सैनी और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सांप को बाहर निकाल लिया, जिससे मंत्रीजी के कार्यक्रम को बिना किसी रुकावट के किया जा सका।
शिक्षा के लिहाज से पिछड़े अलवर के मेवात में जगाई अलख, अब मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
सांप के रेस्क्यू के बाद टीम का आभार
कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री संजय शर्मा और मदन दिलावर ने WRRC टीम के कार्य की सराहना की और उनकी तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि रेस्क्यू टीम की तत्परता ने न केवल सुरक्षा की चिंता को कम किया, बल्कि मंत्रीजी के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में भी मदद की।