/sootr/media/media_files/2025/09/09/alwar-2025-09-09-17-32-37.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के अलवर शहर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में तीसरा स्थान मिला है। इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को दिल्ली में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2025 एवं वेटलैंड शहरों के सम्मान समारोह में अलवर की जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला और नगर निगम आयुक्त जीतेंद्र नरुका को 25 लाख रुपए की इनामी राशि और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया।
इस वर्ष 130 शहरों में तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। दूसरी श्रेणी (3 लाख से 10 लाख तक की आबादी) में प्रथम स्थान पर अमरावती (महाराष्ट्र) रहा। उसे 75 लाख की इनामी राशि और द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से उत्तरप्रदेश के शहर झांसी और मुरादाबाद रहे। समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने 11 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शहरों को स्वच्छ वायु मिशन को आगे बढ़ाने में उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और नवाचार का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में अलवर को पहली बार इनाम मिला है।
Bomb Threat : जयपुर के दो स्कूलों और अलवर कलक्ट्रेट में बम की धमकी, पुलिस और प्रशासन अलर्ट
इंदौर पहली श्रेणी का सिरमौर
प्रथम श्रेणी (10 लाख से अधिक जनसंख्या) में इंदौर को प्रथम स्थान मिला। उसने 200 में से 200 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसे 1.5 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इंदौर ने 16 लाख से अधिक पेड़ लगाए, जिससे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ।
यहां सार्वजनिक परिवहन के लिए 120 इलेक्ट्रिक बसें और 150 सीएनजी बसें उपलब्ध हैं। इसी तरह मध्यप्रदेश के जबलपुर ने 200 में से 199 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। आगरा और सूरत ने 200 में से 196 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी: भरतपुर और अलवर में ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा माैसम का मिजाज
तीसरी श्रेणी में देवास को मिला प्रथम पुरस्कार
तीसरी श्रेणी (3 लाख से कम जनसंख्या) में मध्यप्रदेश के देवास ने 200 में से 193 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसे 37.50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। परवाणू ने दूसरा और अंगुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। ये पुरस्कार संबंधित शहरों के महापौर, जिला कलेक्टरों और नगर आयुक्तों द्वारा प्राप्त किए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाकर प्रकृति का संरक्षण करना है। देश में स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकेप) से 130 शहरों में नवाचार एवं तकनीक के उपयोग के संयुक्त प्रयासों से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया है।
शाबाश अलवर! 👏 स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में अलवर ने शानदार प्रदर्शन कर कैटेगरी-II (3–10 लाख आबादी) में तीसरा स्थान...
Posted by Bhupender Yadav BJP on Tuesday, September 9, 2025
शिक्षा के लिहाज से पिछड़े अलवर के मेवात में जगाई अलख, अब मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
130 शहर स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत 130 शहरों को 20,130 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान वार्ड-स्तरीय स्वच्छ वायु सर्वेक्षण दिशा-निर्देश जारी किए गए। जागरुकता बढ़ाने और वार्ड स्तर पर वायु प्रदूषण कम करने के लिए कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिक सर्वेक्षण को अब वार्ड स्तर तक विस्तारित किया जाएगा।
हादसे के बाद चेता प्रशासन, अलवर में मिले 48 जर्जर भवन, इनमें नगर निगम का सभागार भी
उदयपुर को मिली वेटलैंड सिटी की मान्यता
इंदौर और उदयपुर को रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी के रूप में मान्यता मिली है। केंद्रीय मंत्री यादव ने इन शहरों के महापौर और कलेक्टरों को रामसर कन्वेंशन सचिवालय द्वारा जारी प्रमाण-पत्र सौंपे। गौरतलब है कि रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी मान्यता योजना शुरू की गई है। यह योजना उन शहरों को मान्यता देती है, जिन्होंने अपनी शहरी वेटलैंड की सुरक्षा के लिए असाधारण कदम उठाए हैं।