हादसे के बाद चेता प्रशासन, अलवर में मिले 48 जर्जर भवन, इनमें नगर निगम का सभागार भी

झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद राजस्थान के अलवर में 48 जर्जर भवनों की पहचान की गई। नगर निगम ने जर्जर भवनों को सुधारने या गिराने का आदेश जारी किया है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
alwar nagar nigam

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद अलवर नगर निगम की ओर से कराए गए निरीक्षण में अलवर के नगर निगम के सभागार समेत 48 भवन जर्जर और गिराऊ पाए गए हैं।

इनमें अलवर के स्वर्ग रोड स्थित सैनी छात्रावास और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर के घर का कुछ हिस्सा भी जर्जर माना गया है। नगर निगम का सभागार काफी बड़ा है। इसमें नगर निगम बोर्ड की बैठक होती है। करीब एक साल से इस बोर्ड की मीटिंग नहीं हो रही। पहली बार नगर निगम ने इस सभागार को जर्जर माना है।

सिलीसेढ़ झील का पानी अलवर लाने का विरोध: किसानों का 21 दिनों से जारी धरना, प्रशासन ने दिया आश्वासन

भवन मालिकों को दिया नोटिस

नगर निगम ने सभी जर्जर भवनों को नोटिस जारी किया है। निगम ने कहा है कि तीन दिन में या तो अपने जर्जर भवन को दुरुस्त कर लें, अन्यथा नगर निगम अपने स्तर पर विधिक कार्रवाई करेगा। जहां मकान गिरने की आवश्यकता होगी, वहां उसे गिराया जाएगा। इसका हर्जा-खर्चा संबंधित मकान मालिक से लिया जाएगा।

राजस्थान में आरजीएचएस योजना में बड़ा घोटाला, अलवर में डॉक्टर-मेडिकल स्टोर संचालकों में मिलीभगत

सभागार की होगी मरम्मत या गिराएंगे

अधिशासी अभियंता के अनुसार नगर निगम का जो मीटिंग हाल है, वह इस वक्त बैठने लायक नहीं है। उसको जर्जर घोषित कर कर उसका टेंडर दिया जा रहा है। तकनीकी शाखा द्वारा जो भी निर्णय होगा, वह लिया जाएगा। इसकी मरम्मत कराई जानी है या इसको डिस्मेंटल कर दोबारा बनाया जाएगा।

राजस्थान में उड़ाई NGT नियमों की धज्जियां, अब अलवर नगर निगम भरेगा 77 लाख का जुर्माना

सीएसआईआर-नेट परीक्षा में अलवर के एमआईटीआरसी सेंटर पर गड़बड़, कई छात्रों ने नहीं दी परीक्षा

मरम्मत नहीं, तो होगी कार्रवाई

नगर निगम के अधिशासी अभियंता खेमराज मीणा ने बताया कि बरसात में गिराऊ मकान की सूची तैयार कराई गई। इसमें 48 भवनों को जर्जर और गिराऊ माना है। इन भवनों को चिन्हित कर बैरिकेड्स लगाकर गिराने का काम किया जाएगा। अभी हाल में ही शहर में एक मकान को गिराया गया है। 

इस मामले में किसी भी तरीके की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। नोटिस राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत धारा 243 के तहत दिया गया है। भवन मरम्मत नहीं करने पर अधिनियम की धारा 243 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन जर्जर भवन गिराने की कार्रवाई करेगा? 

अलवर जिले में 20 चिकित्सा केंद्र जर्जर भवन में संचालित हो रहे हैं। सीएमएचओ कार्यालय भवन भी जर्जर है। करीब एक साल से डिप्टी सीएमएचओ व आरसीएचओ कार्यालय के नए भवन में अस्थायी रूप से सीएमएचओ कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिले में 2 पीएचसी, 3 सीएचसी और 15 उप स्वास्थ्य केन्द्र (सब सेंटर) जर्जर भवन में संचालित हैं। जिला अस्पताल परिसर में संचालित जीएनएमटीसी व एएनएमटीसी का भवन भी जर्जर अवस्था में है। यहां कमरों का प्लास्टर झड़ने के साथ ही छज्जे गिराऊ हालत में हैं। करीब एक साल पहले शिशु अस्पताल की गैलरी से प्लास्टर उखड़कर गिरा था, जिसे अभी तक सही नहीं किया जा सका है और वार्ड में मरम्मत कार्य भी नहीं हो सका है।

FAQ

1. अलवर में कितने भवनों को जर्जर माना गया?
अलवर में कुल 48 भवनों को जर्जर और गिराऊ माना गया है, जिनमें नगर निगम का सभागार भी शामिल है।
2. क्या नगर निगम ने इन भवनों के मालिकों को क्या निर्देश दिए हैं?
नगर निगम ने जर्जर भवनों के मालिकों को तीन दिन के भीतर मरम्मत करने का आदेश दिया है, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
3. नगर निगम सभागार की मरम्मत या गिराने का क्या निर्णय लिया गया है?
नगर निगम सभागार की मरम्मत या गिराने का फैसला तकनीकी शाखा द्वारा लिया जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान अलवर मरम्मत जर्जर भवन अलवर नगर निगम नगर निगम सभागार राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 क्या प्रशासन जर्जर भवन गिराने की कार्रवाई करेगा