/sootr/media/media_files/2025/07/18/rghs-ghotala-2025-07-18-14-07-05.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस) योजना शुरू की थी, ताकि वे मेडिकल सेवाएं मुफ्त में प्राप्त कर सकें। पर अब यह योजना घोटाले का केंद्र बन चुकी है। हाल ही में अलवर जिले में इस योजना में हुई गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। अब यह घोटाला राज्यभर में फैल चुका है।
क्या हुआ था अलवर में?
अलवर जिले में सबसे पहले आरजीएचएस योजना में घोटाले की खबर आई थी। इस बार, 11 डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले में करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का वित्तीय नुकसान हुआ है। इस घोटाले में डॉक्टरों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर संचालकों का भी हाथ था।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान में RGHS योजना का भुगतान रोका, प्राइवेट अस्पतालों ने 15 जुलाई से इलाज रोकने का किया ऐलान
दीया कुमारी का जयगढ़ राज: सत्ता का ताज भी उनका, खजाना भी उनका...जंगल, किला, कानून सब जेब में!
डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिविल लाइंस के अरबों के बंगलों पर कब्जा, कानूनी जाल में उलझी सरकार
राजगढ़ अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप
अलवर जिले के राजगढ़ सरकारी अस्पताल के सभी डॉक्टरों को गड़बड़ी करने पर नोटिस दिया गया है। आरोप है कि इन डॉक्टरों ने महिलाओं को झूठी बांझपन की दवाई लिखी और सामान्य मरीजों को कैंसर, हार्ट, किडनी, लिवर जैसी गंभीर बीमारियों की महंगी दवाइयां दीं। इसके अलावा, कई मरीजों को बिना किसी आवश्यकता के जांच करवाई गई, जिसका फायदा मेडिकल स्टोर और लैब संचालकों को हुआ। इसके बदले डॉक्टरों को भारी कमीशन भी मिला।
जांच और कार्रवाई की स्थिति
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। ड्रग विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही है और गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में आवश्यकता के अनुसार दवाई देने और जरूरत पड़ने पर जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧