/sootr/media/media_files/2025/09/25/influencer-2025-09-25-17-54-30.jpg)
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने आईफोन की प्री-बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली। सोशल मीडिया पर चल रहे कई फर्जी विज्ञापनों और ऑनलाइन स्कैम्स के बीच यह ठगी का नया मामला सामने आया है। आरोपी ने 500 से 1000 रुपए की मामूली रकम के बदले लोगों से आईफोन देने का वादा किया था, जिससे करीब दो हजार लोग उसकी ठगी का शिकार हो गए।
बाड़मेर में इन्फ्लुएंसर ने की ठगी
बाड़मेर जिले के उगराराम नामक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पहले अपनी वीडियो पोस्ट्स के माध्यम से लाखों फॉलोअर्स जुटाए। उसने अपने फॉलोअर्स को कम कीमत पर आईफोन देने का लालच दिया और फिर प्री-बुकिंग के नाम पर 500 से 1000 रुपए की रकम वसूल की। लोग विश्वास करते हुए पैसे जमा करते गए, क्योंकि वह उन्हें रसीद भी जारी करता था और मोबाइल डिलीवरी की तारीख को बार-बार बढ़ा देता था।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में स्टेट-नेशनल हाईवे पर लगेंगे आईटीएमएस कैमरे, वाहन चालकों के हर मूवमेंट पर रहेगी पैनी नजर
राजस्थान के सांसद भूपेन्द्र यादव को मिली बंगाल में यह खास जिम्मेदारी, निभाएंगे अहम भूमिका
रसीद और नकली वीडियो का खेल
उगराराम का एक और चालाक तरीका यह था कि वह अपने शिकारों को विश्वास में रखने के लिए उन्हें नकली रसीद जारी करता था। इसके अलावा, वह कई बार वीडियो बनाकर दिखाता था कि उसने लोगों को आईफोन वितरित किए हैं, जबकि असल में यह सब दिखावा था। इसी तरह से उसने लाखों की ठगी की।
बंशीलाल की शिकायत और गिरफ्तारी
यह मामला उस समय सामने आया, जब बंशीलाल नामक एक व्यक्ति ने 16 सितंबर को शिव थाने में शिकायत दर्ज कराई। बंशीलाल ने बताया कि उसने भी उगराराम के वीडियो देखकर 500 रुपए की रकम जमा की थी, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह सालों से लोगों को ठग रहा था। बंशीलाल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते
हुए उगराराम को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में हर चौथी महिला के लिए शादी एक बुरा सपना! होना पड़ता घरेलू हिंसा का शिकार
राजस्थान में शिक्षक ने फर्जी डिग्री लगाई, रिटायरमेंट से 7 दिन पहले 32 साल की नौकरी रद्द
उगराराम की स्वीकारोक्ति और ठगी की रकम
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उगराराम ने खुद स्वीकार किया कि उसने हाल ही में एक स्कीम में करीब 1900 लोगों से 1000-1000 रुपए जमा कराए थे। कुछ लोगों को आईफोन दिखाने के लिए दिए गए, जबकि बाकी लोगों को घड़ी जैसी चीजें थमा दी गईं ताकि लोग शक न करें। इस तरह उसने करीब 19 लाख रुपए की ठगी की।
विदेश यात्राएं और जांच
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उगराराम कई बार दुबई की यात्रा कर चुका है। उसने दावा किया था कि वह एक वॉटर टेस्टिंग कंपनी में काम करता था। पुलिस अब उसके पासपोर्ट और विदेश यात्रा के रिकॉर्ड की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसका विदेश यात्रा से क्या संबंध है और कहीं वह किसी अंतरराष्ट्रीय ठगी नेटवर्क से तो जुड़ा नहीं है।
पहले मोबाइल की दुकान और अब सोशल मीडिया पर ठगी
उगराराम पहले बाड़मेर में मोबाइल की दुकान चलाता था, लेकिन कोरोना काल के बाद उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया और वहां ऑनलाइन गिवअवे के नाम पर ठगी शुरू कर दी। पुलिस अब उसके बैंक खातों और लेन-देन की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा और उसके पास कितनी रकम है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us