बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी घर-घर जाकर मतदाता सूचियों को जांचेंगे, चलेगा बड़ा अभियान

राजस्थान में बिहार की तर्ज पर जल्द ही विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू होगा। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) करीब 5 करोड़ 75 लाख मतदाताओं से घर-घर जाकर मत गणना का प्रारूप भरवाएंगे।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
SIR

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में अब बिहार की तर्ज पर मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) होगा। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार को 153 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया। इससे पहले 2002 में मतदाता सूचियों का रिवीजन हुआ था। 

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि पुनरीक्षण प्रक्रिया से मतदाता सूची में सुधार किया जाएगा। इस दौरान वोटर लिस्ट से डुप्लीकेट, मृत या फिर ऐसे नाम हटाए जाएंगे, जो गलत पते पर दर्ज हैं। उधर, ​कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इस प्रक्रिया पर संदेह व्यक्त किया है।

ट्रेनिंग का काम जारी

राजस्थान में अब तक 41 जिलों के 153 मास्टर ट्रेनर्स को विस्तृत प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा। ये ट्रेलर अपने-अपने जिलों में जाकर वहां के अन्य मास्टर टेनर्स, बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षित करेंगे।

करेंगे मतदाता सूची का शोधन 

प्रशिक्षित बीएलओ राजस्थान के 5 करोड़ 75 लाख मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर गणना प्रारूप भरवाकर मतदाता सूची के शोधन का कार्य करेंगे। सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों व जानकारियों से स्वयं को अपडेट रखने व अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (एफएक्यू) की जानकारी रखने के लिए कहा है। 

ये भी पढ़ें...

डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिविल लाइंस के अरबों के बंगलों पर कब्जा, कानूनी जाल में उलझी सरकार

कौन हैं दीया कुमारी जो राम की वंशज होने का करती हैं दावा और राजस्थान की डिप्टी सीएम बनने वाली हैं

बीएलओ की भूमिका पर चर्चा

इस संबंध में राजस्थान के चुनाव आयोग ने हाल ही में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया था, जिसमें कई विषय विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) में बीएलओ की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं संवैधानिक एवं वैधानिक प्रावधान और बीएलओ की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा की गई।

FAQ

1. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान क्या है?
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision) एक राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाने वाला अभियान है, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का शोधन करेंगे और मतदाताओं से गणना प्रारूप भरवाएंगे।
2. बीएलओ की भूमिका क्या होगी?
बीएलओ की भूमिका मतदाता सूची का शोधन करना, सही जानकारी को अपडेट करना और मतदाताओं से गणना प्रारूप भरवाना होगी। वे इस काम के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
3. इस अभियान में कितने मतदाताओं को शामिल किया जाएगा?
इस अभियान के तहत राजस्थान में 5 करोड़ 75 लाख मतदाताओं की सूची का शोधन किया जाएगा और हर मतदाता के विवरण को सही किया जाएगा।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

चुनाव आयोग Sir मतदाता सूची बीएलओ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान गणना प्रारूप