सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने हेडमास्टर को जड़ दिया थप्पड़, बच्चे दोनों के बवाल को देखते रहे

राजस्थान के फलोदी में सरकारी स्कूल में महिला टीचर ने बच्चों के सामने हेडमास्टर को थप्पड़ मारा। महिला ने हेडमास्टर पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया। वहीं हेडमास्टर ने कहा कि टीचर तबादला निरस्त होने से परेशान थी।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
school

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Phalodi. राजस्थान के फलोदी स्थित सरकारी स्कूल में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जिसमें एक महिला टीचर ने अपने हेडमास्टर को बच्चों के सामने थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय हुई, जब टीचर ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर ने उसे गलत तरीके से छुआ था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।

ठिठुरन भरी सर्दी का मंजर: राजस्थान और उत्तराखंड में बर्फबारी और पाला

महिला टीचर ने मारा हेडमास्टर को थप्पड़

यह मामला फलोदी के पलीना साथरी राजकीय विद्यालय का है, जहां कुल दो टीचर काम कर रहे हैं। एक हेडमास्टर पुरखाराम और दूसरी महिला टीचर प्रियंका बिश्नोई। घटना के दिन प्रियंका ने स्कूल के बच्चों के सामने अपने हेडमास्टर को थप्पड़ मार दिया। यह देख कर स्कूल के आसपास के ग्रामीण तुरंत स्कूल पहुंच गए और टीचर की इस हरकत पर गुस्से में आकर स्कूल पर ताला जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया।

राजस्थान में बिजली के बिल में जोड़ा जा रहा फ्यूल सरचार्ज, 24 लाख उपभोक्ताओं की जेब पर असर

महिला टीचर का आरोप

प्रियंका ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर पुरखाराम ने उसे गलत तरीके से छुआ था और अपनी असहमति जताते हुए उसने उन्हें थप्पड़ मारा। महिला टीचर के मुताबिक, यह सब कुछ उस समय हुआ जब हेडमास्टर ने उसे पकड़ने की कोशिश की थी। प्रियंका का कहना था कि यह उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी था, इसलिए उसने विरोध स्वरूप थप्पड़ मारा।

रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं

हेडमास्टर का बयान

वहीं हेडमास्टर पुरखाराम ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि महिला टीचर का गुस्सा कुछ और कारणों से था। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को महिला टीचर के ट्रांसफर के लिए एक चिट्ठी आई थी, जिसे उन्होंने ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और ट्रांसफर को रुकवा दिया। पुरखाराम का कहना था कि महिला टीचर इस फैसले से खफा थी और इसलिए उसने इस तरह का कदम उठाया।

जांच प्रक्रिया की शुरुआत

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला टीचर के आरोपों और हेडमास्टर के बयान को ध्यान में रखते हुए जांच अधिकारी इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेंगे, ताकि सही कारण सामने आ सके। वे अपनी रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे।

Weather Update: राजस्थान में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, दिन में खिली धूप, रात में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर नहीं

सरकारी स्कूलों में विवादों का कारण

यह घटना न केवल इस स्कूल, बल्कि राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों में भी जागरूकता का कारण बन सकती है। जब शिक्षक और प्रशासन के बीच विश्वास की कमी होती है, तो इसका सीधा असर छात्रों की शिक्षा पर भी पड़ता है। ऐसे मामलों से शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियां भी उजागर होती हैं।

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं की होगी मौज, सरकार की इस नीति से कम होगा बिजली का बिल

मुख्य बिंदु

  • महिला टीचर ने हेडमास्टर पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे गलत तरीके से छुआ, जिसके विरोध में उसने हेडमास्टर को थप्पड़ मारा।
  • हेडमास्टर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला टीचर का गुस्सा ट्रांसफर की वजह से था और इसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
  • शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।
राजस्थान शिक्षा विभाग ट्रांसफर विरोध प्रदर्शन टीचर थप्पड़ महिला टीचर ने मारा हेडमास्टर को थप्पड़
Advertisment