/sootr/media/media_files/2026/01/05/mp-lad-2026-01-05-19-26-08.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों की दरियादिली चर्चा में है। आम तौर पर लोकसभा सदस्य अपने क्षेत्र में ही सांसद निधि से काम करवाते हैं। लेकिन, राजस्थान के इन सांसदों ने अपनी निधि का रास्ता ही हरियाणा के लिए खोल दिया।
आश्चर्य यह है कि इन सांसदों ने सांसद निधि से विकास कराने की सिफारिश हरियाणा के अलग-अलग जगहों के लिए नहीं की, बल्कि उनकी सिफारिश सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र कैथल पर जा टिकी। यह विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला का है। वे कांग्रेस के बड़े नेता हैं।
CGL से MTS जारी हुआ SSC Exam Schedule 2026, यहां देखे पूरा कैलेंडर
इन तीन कांग्रेस सांसदों ने की सिफारिश
जिन तीन कांग्रेस सांसदों ने हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र में सांसद निधि से काम कराने की सिफारिश की है, उनमें भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव, चूरू से सांसद राहुल कस्वां और झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला हैं। सरकारी सूत्रों ने माना है कि इन सांसदों ने सांसद निधि से कैथल के लिए काम कराने की सिफारिश की है, लेकिन अभी इसे स्वीकार नहीं किया गया है।
weather update: घना कोहरा और शीतलहर... MP, CG और राजस्थान में अभी ठंड से राहत नहीं
इसलिए दिखाई सांसदों ने दरियादिली
एआईसीसी महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला राजस्थान से राज्यसभा सांसद है। उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल से विधायक हैं। हरियाणा से सटे राजस्थान में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला का अच्छा खासा प्रभाव है। गहलोत सरकार पर 2020 में आए संकट को निपटाने में रणदीप ने काफी भूमिका निभाई थी। बताया जाता है कि तब सचिन पायलट के स्थान पर गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनवाने में उनकी प्रमुख योगदान रहा था। वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नजदीकी माने जाते हैं।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
कौन सांसद कैथल पर कितना रहा मेहरबान ?
कैथल के लिए सांसद निधि से विकास कराने के लिए सबसे अधिक राशि की सिफारिश सांसद राहुल कस्वां ने की है। 2023 के दिशा-निर्देश के अनुसार सांसद एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 25 लाख रुपए तक के काम की अपने क्षेत्र के बाहर देश में कहीं के लिए भी सिफारिश कर सकते हैं। लेकिन, चूरु सांसद राहुल कस्वां ने कैथल के लिए 50 लाख और भरतपुर सांसद संजना जाटव ने 45 लाख 55 हजार रुपए के विकास कार्यों की अनुशंषा की है। बृजेंद्र सिंह ओला ने कैथल के लिए 24 लाख 71 हजार रुपए के कामों की सिफारिश की है।
राजस्थान स्कूटी योजना में छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई
गलियों में गेट तक की सिफारिश
राजस्थान के तीनों कांग्रेस सांसद ने कैथल की गलियों गलियों में इंटरलाकिंग टाइल्स से लेकर टॉयलेट ब्लॉक, नालियां, सामुदायिक भवन, स्कूल-कॉलेज और ओल्ड ऐज होम तथा कोर्ट परिसर तक के लिए सांसद निधि से पैसा देने की अनुशंषा की है। इतना ही नहीं, इन सांसदों ने गलियों में गेट लगाने तक के काम कराने की भी सिफारिश की है।
राजस्थान में ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव, खास रंग की मंगवाई मशीन
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालविया ने तीनों सांसदों की अनुशंषा की डिटेल एक्स पर साझा करते हुए कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया है। मालवीय ने लिखा है कि यह विकास नहीं बल्कि वंशवाद व जनता के पैसे की खुली लूट है। उन्होंने सवाल उठाया है कि राजस्थान के लोगों का पैसा सुरजेवाला जूनियर को हरियाणा में क्यों दिया जा रहा है ?
https://x.com/i/status/2008079239309144175
राजस्थान में ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव, खास रंग की मंगवाई मशीन
ये हैं सांसद निधि के नियम
प्रत्येक सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सालाना 5 करोड़ रुपए सांसद नी​धि के तौर पर मिलते हैं। संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना दिशा-निर्देश में बताई गई गाइड लाइन के अनुसार ही सांसद निधि का इस्तेमाल कर सकते है। एक अप्रेल,2023 को जारी दिशा-निर्देश के अनुसार लोकसभा सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर, राज्यसभा सांसद अपने चुनाव वाले राज्य के किसी जिले के लिए तथा मनोनीत सांसद देश में कहीं भी सांसद निधि कोष के इस्तेमाल के लिए अनुशंषा कर सकते है।
राजस्थान में ईवीएम से ही होंगे पंचायत चुनाव, खास रंग की मंगवाई मशीन
बाहर कर तो सकते हैं, लेकिन शर्त यह...
2023 के दिशा-निर्देश के अनुसार एक सांसद एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 25 लाख रुपए तक अपने क्षेत्र के बाहर देश में कहीं के लिए भी अनुशंषा कर सकते हैं। लेकिन, कांग्रेस सांसद राहुल कस्वां 50 लाख और सांसद संजना जाटव ने 45,55,000 रुपए की अनुशंषा की है। कांग्रेस सांसदों की इन सिफारिशों ने नया सवाल खड़ा कर दिया है।
किसको कितनी हुई कैथल की चिंता
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/05/mp-lad-1-2026-01-05-19-03-26.jpeg)
राहुल कस्वां, कांग्रेस सांसद, चूरू
अनुशंषा-कुल 50 लाख रुपए
- 18 ​दिसंबर, 2025: 10 लाख रुपए की सिफारिश, कैथल में स्कूल व कॉलेज में कमरे व हॉल निर्माण-कैथल स्थित जाट हाई स्कूल में दो कमरों का निर्माण।
- 18 दिसंबर, 2025: 10 लाख रुपए, कैथल के श्री संत जिंदा कल्याण सेवा समिति के सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए।
- 18 दिसंबर,2025: 16 लाख रुपए की सिफारिश, कैथल की रजनी कॉलोनी में स्थित जैन स्थानक के फ्सर्ट फ्लोर पर पब्लिक हॉल का निर्माण।
- 18 दिसंबर, 2025: 3,50,000 रुपए की सिफारिश, कैथल के बेरवाल कॉलोनी,पट्टी अफगान गांव में ओपन जिम के लिए।
- 18 दिसंबर, 2025: 5,50,000 रुपए की सिफारिश, कैथल के एक गांव के अंबेडकर भवन में एक कमरा,एक टॉयलेट,एक बाथरुम
- 18 दिसंबर, 2025: 2,50,000 रुपए की सिफारिश, कैथल के शिशमोर गांव के ओल्ड-ऐज होम में टिन शेड व इंटर लॉकिंग टाईल्स के लिए।
- 18 दिसंबर,2025: 2,50,000 रुपए की सिफारिश, कैथल के गांव गढ़ी पा​डा गांव के तालाब के किनारे टिन शेड निर्माण
लोकसभा सांसद संजना जाटव, कांग्रेस, भरतपुर (एससी-सुरक्षित)
अनुशंषा—कुल 45,55,000 रुपए
- 16 सितंबर, 2025: 10 लाख रुपए की सिफारिश, कैथल के वार्ड नंबर-3 में टॉयलेट ब्लॉक,गेट,वाल्मिकी धर्मशाला की बाउंड्रीवॉल।
- 16 सितंबर, 2025: 5,55,000 रुपए की सिफारिश, कैथल की वाल्मिकी चौपाल से सामान्य चौपाल तक सड़क पर इंटरलॉकिंग ब्लॉक लगाना।
- 16 सितंबर, 2025: 11 लाख रुपए की सिफारिश: कैथल में रविदासिया धर्मशाला का मेन गेट और टॉयलेट ब्लॉक निर्माण।
- 16 सितंबर, 2025: 2,50,000 रुपए की सिफारिश, कैथल के शमशान में आरसीसी का शेड निर्माण।
- 16 सितंबर, 2025: चार लाख रुपए की सिफारिश, कैथल में खसरा नंबर-199 से दब्बाल रोड की ओर सामुदायिक हॉल का निर्माण।
- 23 दिसंबर, 2025: 12,50,000 रुपए की सिफारिश, अग्रसेन धर्मशाला में पब्लिक शेड का निर्माण
सांसद बृजेंद्र ओला, कांग्रेस, झुंझुनूं
अनुशंषा-24,71,000 रुपए
- 30 अगस्त,2025: 8 लाख रुपए की सिफारिश, चौपाल में शेड निर्माण।
- 30 अगस्त, 2025: 3 लाख रुपए की सिफारिश, कैथल में पब्लिक लाइब्रेरी के लिए 30 कुर्सी,30 टेबल,4 बुल-शैल्व व वाटर-कूलर।
- 30 अगस्त, 2025: 8 लाख रुपए की सिफारिश , कैथल कोर्ट परिसर में स्टांप वेंडर, टाइपिस्ट व आमजन के लिए थर्मोकोल शेड।
- 30 अगस्त,2025: 5,71,000 रुपए की सिफारिश, कैथल में सड़क व नाली निर्माण-वार्ड-10,सैक्टर- 19 के मकान नंबर 920 से 923 तक
मुख्य बिंदू :
- राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों राहुल कस्वां, संजना जाटव और बृजेंद्र ओला ने हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सांसद निधि से सिफारिश की है, जिसका राजनीतिक प्रभाव और वंशवाद से जुड़ा विवाद है।
- कैथल से विधायक आदित्य सुरजेवाला हैं। ये कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के पुत्र हैं। रणदीप राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं।
- भाजपा ने इसे वंशवाद और जनता के पैसों की लूट बताया है, यह आरोप लगाया है कि राजस्थान के पैसों को हरियाणा में क्यों भेजा जा रहा है।
- सांसद निधि का इस्तेमाल सांसद अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करते हैं। 2023 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक सांसद 25 लाख रुपये तक अपने क्षेत्र से बाहर के लिए सिफारिश कर सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us