/sootr/media/media_files/2026/01/23/jaishalmer-2026-01-23-17-12-15.jpg)
Photograph: (the sootr)
News In Short
जैसलमेर में पर्यटन के मद्देनजर 22 साल बाद यात्री कर लागू किया गया।
जोधपुर और बाड़मेर रोड पर बनाए जाएंगे दो एंट्री पॉइंट्स।
पर्यटकों को 50 से 200 रुपए तक यात्री कर देना होगा।
शहर की सड़कों और सफाई के लिए अतिरिक्त राशि जुटाने का निर्णय।
स्थानीय वाहनों को यात्री कर से छूट, लेकिन टैक्सियों पर कर लगेगा।
News In Detail
पर्यटकों को राजस्थान के जैसलमेर जाने पर अब टैक्स देना होगा। जैसलमेर नगर परिषद ने यह टैक्स पर्यटकों के बढ़ते दबाव और उनकी सुविधाओं देखते हुए लगाया है। नगर परिषद ने 22 साल बाद यह फैसला किया है। उसने पर्यटकों से टैक्स वसूली के लिए जोधपुर और बाड़मेर रोड पर दो टोल नाके लगाए है। पर्यटकों से 50 से 200 रुपए तक टूरिस्ट टैक्स वसूला जाएगा। यह राशि शहर के सफाई, सड़क रखरखाव और विकास कार्यों में खर्च की जाएगी।
जैसलमेर में टैक्स के लिए तैयारियां
राजस्थान के जैसलमेर में 22 साल बाद नगर परिषद ने पर्यटन के मद्देनजर एक नया टैक्स लागू करने का फैसला लिया है। यह निर्णय खासतौर पर बढ़ती पर्यटकों की संख्या और उससे जुड़ी अतिरिक्त सुविधाओं और रखरखाव की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
22 साल बाद टैक्स पर निर्णय
नगर परिषद ने जैसलमेर में पर्यटन सीजन के दौरान बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए अब पर्यटन वाहनों पर यात्री कर लागू करने का निर्णय लिया है। यह कर जोधपुर रोड और बाड़मेर रोड पर दो एंट्री पॉइंट्स पर लिया जाएगा। पर्यटक वाहनों को 50 से 200 रुपए तक का यात्री कर देना होगा।
अधिक संख्या में पर्यटकों से बढ़ता दबाव
नगर परिषद आयुक्त ने बताया है कि जैसलमेर शहर पर्यटन सीजन के दौरान लाखों पर्यटकों से भर जाता है। इससे शहर की सड़कों पर दबाव बढ़ता है और प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। इस कारण से अतिरिक्त बजट की आवश्यकता महसूस की गई है, जिससे शहर की सफाई, सड़क रखरखाव, और पर्यटकों की सुविधाओं के लिए राशि जुटाई जा सके।
एंट्री गेट और टैक्सी पर कर लागू
जैसलमेर में एंट्री गेट जोधपुर और बाड़मेर रोड पर बनाए जाएंगे। यहाँ से आने वाले पर्यटकों को निर्धारित शुल्क अदा करने के बाद रसीद लेनी होगी। वहीं स्थानीय वाहनों को इससे छूट दी जाएगी, लेकिन जैसलमेर नंबर की टैक्सियों को यह कर देना होगा।
वाहनों की नई रेट लिस्ट आपकी जेब पर कितना भार
वाहनों की क्षमता के हिसाब से रेट
35 सीटर बड़ी बस 200 रुपए प्रति चक्कर।
25 सीटर मध्यम बस / ट्रैवलर: 150 रुपए
5 सीटर निजी कार: 100 रुपए
टैक्सी और छोटी कारें 50 रुपए
कमाई से होगा शहर का विकास
नगर परिषद का मानना है कि इस यात्री कर के जरिए उन्हें सालाना लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। यह राशि शहर के विकास, पर्यटन स्थलों की सफाई और सुविधाओं में खर्च की जाएगी।
जैसलमेर में करेंगे प्रवेश तो यहां कटानी पड़ेगी रसीद
- विदेशी पर्यटक: नगर परिषद विदेशी पर्यटकों के शहर में आने वाले दो प्रमुख रास्तों पर एंट्री पॉइंट बनाने का फैसला किया है। एक एंट्री गेट जोधपुर रोड पर बनेगा। इस गेट से जयपुर, जोधपुर और बीकानेर की ओर से आने वाले अधिकतर पर्यटक प्रवेश करते हैं।
- दूसरा एंट्री गेट बाड़मेर रोड पर बनाया जाएगा, जहां से गुजरात और दक्षिण राजस्थान की ओर से आने वाले वाहनों का दबाव रहता है।
- इन नाकों को पार करते समय पर्यटक वाहनों को निर्धारित शुल्क जमा कर रसीद लेनी होगी।
स्थानीय निजी गाडियों को छूट, टैक्सी पर लगेगा टैक्स
नगर परिषद ने साफ किया है कि स्थानीय निवासियों की निजी गाडियों पर यह यात्री कर लागू नहीं होगा। हालांकि, जैसलमेर नंबर की टैक्सी भी इस टैक्स के दायरे में आएगी।
यानी शहर की स्थानीय टैक्सी और बाहर से आने वाली टैक्सी दोनों को एंट्री शुल्क देना होगा। यह टैक्स केवल पर्यटकों और कॉमर्शियल उपयोग में आने वाले वाहनों पर लागू रहेगा।
खबरें यह भी पढ़िए....
राजस्थान में शनिवार को होगी बसों की हड़ताल, जानें क्या है ऑपरेटरों के मांग
मध्यप्रदेश से राजस्थान तक: 23 जनवरी को मौसम के बिगड़े हालात, अलर्ट जारी!
विदेशी मेहमानों को कम रास आया राजस्थान, पर्यटकों की संख्या में 6 फीसदी आई कमी
जनगणना में पहली बार मिलेगा यह अधिकार, जानिए राजस्थान में पहला चरण कब से होगा शुरू
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us