रणथंभौर में बाघों के बीच फंसे रहे 20 टूरिस्ट, गाइड सहित कई लापरवाहों पर गिरी गाज

राजस्थान के रणथंभौर में बाघों के बीच फंसे 20 टूरिस्टों को एक घंटा परेशानियों का सामना करना पड़ा। गाइड द्वारा छोड़े जाने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
ranthambore

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार को पर्यटकों से भरा कैंटर (सफारी गाड़ी) खराब हो गया और इसके बाद गाइड (Guide) पर्यटकों को बाघों के बीच जंगल में छोड़कर चला गया। यह घटना टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 6 में हुई और करीब 1 घंटे तक पर्यटक जंगल में फंसे रहे। घटना के बाद गाइड और कैंटर के चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रणथंभौर में वीआईपी सफारी के नाम पर हुआ गड़बड़झाला, होटल वालों के साथ मिलीभगत से वीआईपी कोटे की होती रही ब्लैक मार्केटिंग

कैंटर में सवार थे 20 पर्यटक

16 अगस्त को शाम करीब 6 बजे रणथंभौर के जोन नंबर 6 में पर्यटकों से भरा एक कैंटर जब लौट रहा था, तो वह जंगल में चलते-चलते खराब हो गया। कैंटर में महिलाएं और 20 पर्यटक सवार थे। गाइड ने जब गाड़ी खराब होने की जानकारी दी, तो उसने दूसरे कैंटर को लाने की बात कहकर वहां से चला गया। जाते-जाते गाइड ने पर्यटकों से कुछ अपशब्द भी कहे। इसके बाद गाइड और कैंटर के चालक ने एक घंटे तक पर्यटकों को जंगल में अकेला छोड़ दिया।

एक घंटे तक इंतजार करते रहे पर्यटक

जंगल के बीच फंसे पर्यटक घबराए हुए थे और वे करीब एक घंटे तक गाइड और दूसरी जिप्सी का इंतजार करते रहे। फिर एक पर्यटक ने दूसरी जिप्सी का सहारा लिया और मुख्य द्वार तक पहुंचा। वहां से दूसरे साधन लेकर वह वापस उन सभी पर्यटकों तक गया और फिर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

रणथंभौर नेशनल पार्क से लापता बाघ की 7 महीने बाद कूनो में मिली लोकेशन, चीते सामने आए तो हो सकती है फाइट

पर्यटकों की घबराहट, अधिकारियों का नदारद होना

वन अधिकारियों से बातचीत के बाद पता चला कि पर्यटक (Tourist) गाइड के देर से लौटने के कारण घबरा गए थे और उन्हें लगा कि गाइड उन्हें छोड़कर चला गया। वहीं वन अधिकारियों ने कहा कि एक खाली कैंटर भेजा गया था, लेकिन वह पर्यटकों को लाने नहीं गया। इसे वन अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन माना गया।

कूनो में चीतों के बाद अब बाघों के घूमने के लिए रणथंभौर से शिवपुरी तक बनेगा खास कॉरिडोर, अगले महीने माधव नेशनल पार्क आएंगी 3 बाघिन

लापरवाही पर गाइड-ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई

इस लापरवाही के बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व ने कैंटर के ड्राइवर कन्हैया और गाइड मुकेश कुमार बैरवा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें टाइगर रिजर्व में प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके अलावा, दो अन्य कैंटर के चालक शहजाद चौधरी और लियाकल अली पर भी अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया।

फील्ड डायरेक्टर की प्रतिक्रिया, गाइड की सफाई

रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कभी-कभी कठिन रास्तों पर गाड़ियां खराब हो जाती हैं और अतिरिक्त गाड़ियां भेजी जाती हैं। हालांकि गाइड ने वन कर्मचारियों को सूचित करने के लिए अतिरिक्त गाड़ी भेजी थी। उन्होंने यह भी कहा कि गाइड ने पर्यटकों को नहीं छोड़ा, बल्कि फोन कनेक्टिविटी की समस्या के कारण वह दूसरी गाड़ी लेकर आया।

FAQ

Q1: 20 पर्यटक क्यों जंगल में फंसे थे?
रणथंभौर के जोन नंबर 6 में शनिवार शाम को पर्यटकों से भरी गाड़ी खराब हो गई थी। इसके बाद गाइड ने उन्हें जंगल में छोड़ दिया और अन्य गाड़ी भेजने का वादा किया, लेकिन एक घंटे तक कोई मदद नहीं आई।
Q2: गाइड और ड्राइवर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
गाइड मुकेश कुमार बैरवा और ड्राइवर कन्हैया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें टाइगर रिजर्व में प्रवेश से रोक दिया गया है। इसके अलावा, दो अन्य गाड़ियों के चालक शहजाद चौधरी और लियाकल अली पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Q3: रणथंभौर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने क्या कहा?
फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर ने कहा कि गाइड ने फोन कनेक्टिविटी की समस्या के कारण दूसरी गाड़ी भेजी थी। उन्होंने सफाई दी कि गाइड ने जानबूझकर पर्यटकों को नहीं छोड़ा था।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान रणथंभौर टाइगर रिजर्व tourist पर्यटक guide फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर