/sootr/media/media_files/2025/08/17/ranthambore-2025-08-17-18-21-17.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार को पर्यटकों से भरा कैंटर (सफारी गाड़ी) खराब हो गया और इसके बाद गाइड (Guide) पर्यटकों को बाघों के बीच जंगल में छोड़कर चला गया। यह घटना टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 6 में हुई और करीब 1 घंटे तक पर्यटक जंगल में फंसे रहे। घटना के बाद गाइड और कैंटर के चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कैंटर में सवार थे 20 पर्यटक
16 अगस्त को शाम करीब 6 बजे रणथंभौर के जोन नंबर 6 में पर्यटकों से भरा एक कैंटर जब लौट रहा था, तो वह जंगल में चलते-चलते खराब हो गया। कैंटर में महिलाएं और 20 पर्यटक सवार थे। गाइड ने जब गाड़ी खराब होने की जानकारी दी, तो उसने दूसरे कैंटर को लाने की बात कहकर वहां से चला गया। जाते-जाते गाइड ने पर्यटकों से कुछ अपशब्द भी कहे। इसके बाद गाइड और कैंटर के चालक ने एक घंटे तक पर्यटकों को जंगल में अकेला छोड़ दिया।
एक घंटे तक इंतजार करते रहे पर्यटक
जंगल के बीच फंसे पर्यटक घबराए हुए थे और वे करीब एक घंटे तक गाइड और दूसरी जिप्सी का इंतजार करते रहे। फिर एक पर्यटक ने दूसरी जिप्सी का सहारा लिया और मुख्य द्वार तक पहुंचा। वहां से दूसरे साधन लेकर वह वापस उन सभी पर्यटकों तक गया और फिर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
पर्यटकों की घबराहट, अधिकारियों का नदारद होना
वन अधिकारियों से बातचीत के बाद पता चला कि पर्यटक (Tourist) गाइड के देर से लौटने के कारण घबरा गए थे और उन्हें लगा कि गाइड उन्हें छोड़कर चला गया। वहीं वन अधिकारियों ने कहा कि एक खाली कैंटर भेजा गया था, लेकिन वह पर्यटकों को लाने नहीं गया। इसे वन अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन माना गया।
लापरवाही पर गाइड-ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई
इस लापरवाही के बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व ने कैंटर के ड्राइवर कन्हैया और गाइड मुकेश कुमार बैरवा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें टाइगर रिजर्व में प्रवेश पर रोक लगा दी। इसके अलावा, दो अन्य कैंटर के चालक शहजाद चौधरी और लियाकल अली पर भी अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया।
फील्ड डायरेक्टर की प्रतिक्रिया, गाइड की सफाई
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कभी-कभी कठिन रास्तों पर गाड़ियां खराब हो जाती हैं और अतिरिक्त गाड़ियां भेजी जाती हैं। हालांकि गाइड ने वन कर्मचारियों को सूचित करने के लिए अतिरिक्त गाड़ी भेजी थी। उन्होंने यह भी कहा कि गाइड ने पर्यटकों को नहीं छोड़ा, बल्कि फोन कनेक्टिविटी की समस्या के कारण वह दूसरी गाड़ी लेकर आया।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧