सबलगढ़ की एसडीएम मेघा तिवारी ने दिया इस्तीफा, पद से हटाए जाने से थीं नाराज, उनकी जगह वीरेंद्र तिवारी को बनाया एसडीएम 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सबलगढ़ की एसडीएम मेघा तिवारी ने दिया इस्तीफा, पद से हटाए जाने से थीं नाराज, उनकी जगह वीरेंद्र तिवारी को बनाया एसडीएम 

MORENA. एसडीएम की कुर्सी से हटाए जाने से नाराज मुरैना जिले की डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने अपने पद ले इस्तीफा दे दिया। नाराज महिला डिप्टी कलेक्टर ने नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को इस्तीफा सौंप दिया। इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। न तो इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर और न ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर इसे लेकर कुछ बोलने तैयार हैं।



छह माह से एसडीएम पद पर पदस्थ थीं



डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी सबलगढ़ लगभग छह माह से एसडीएम पद पर पदस्थ थीं। बीते दिनों जिले को चार नए डिप्टी कलेक्टर मिले थे। इसके बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम पद से हटाकर, दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) की जिम्मेदारी दी थी। मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। 



डिप्टी कलेक्टर मेघा ने नौकरी छोड़ने का कारण नहीं बताया 



ब्लॉक के मुख्य अधिकारी से हटकर निर्वाचन के काम में लगाए जाने से नाराज मेघा तिवारी ने बुधवार की शाम अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद के दफ्तर में जाकर उन्हें नौकरी से इस्तीफा देने का पत्र सौंप दिया। डिप्टी कलेक्टर ने इस्तीफा देने के पारिवारिक कारण बताए हैं या फिर विभाग में अनदेखी को नौकरी छोड़ने का कारण बताया है। इस बात को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने तैयार नहीं। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी को कई बार काल किए, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया, बाद में उन्होंने फोन ही बंद कर लिया। बताया गया है, कि गुरुवार को वह नौकरी पर भी नहीं आईं, दूसरी ओर वरिष्ठ अफसर उन्हें समझाने का प्रयास भी कर रहे हैं।



नए अधिकारी कभी-कभार ऐसा कदम उठा लेते हैं



मुरैना के अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने पूरे मामले को लेकर कहा कि हां डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी पत्र दे गई हैं, मैंने नहीं पढ़ा है, कि उस पत्र में क्या लिखा है और किस कारण नौकरी छोड़ना चाह रही हैं। नए-नए अधिकारी कभी-कभार ऐसा कदम उठा लेते हैं, वैसे डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ना कौन चाहता है। कल डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी से बात करूंगा और पूरा मामला समझूंगा, उसके बाद कुछ बता सकता हूं।


MP News वीरेंद्र तिवारी को बनाया एसडीएम पद से हटाए जाने से थीं नाराज एसडीएम मेघा तिवारी का इस्तीफा सबलगढ़ Virendra Tiwari made SDM एमपी न्यूज was angry with being removed from the post SDM Megha Tiwari resigns Sabalgarh