इंदौर की हेल्थ सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, दो लाख में से एक लाख अस्वस्थ, कई लोगों को एक से तीन तक बीमारियां

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर की हेल्थ सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, दो लाख में से एक लाख अस्वस्थ, कई लोगों को एक से तीन तक बीमारियां

INDORE. इंदौर में किए गए एक हेल्थ सर्वे में चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। देश के सबसे स्वच्छ इंदौर को स्वस्थ बनाने के लिए यह सर्वे किया गया था। इंदौर प्रशासन और सेंट्रल लैब द्वारा किए गए इस सर्वे में दो लाख लोगों को टेस्ट किए गए। इस सर्वें में आया कि लगभग एक लाख लोग अस्वस्थ हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया की मौजूदगी में रिपोर्ट का प्रकाशन

इंदौर में हुए इस हेल्थ चेकअप की रिपोर्ट में आया कि अधिकांश लोगों को एक से तीन बीमारियां हैं और उन्हें पता भी नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया। रिपोर्ट देखने के बाद मंडाविया ने कहा कि इंदौर के इस हेल्थ सर्वे माडल को देश के अन्य शहरों में लागू किया जाएगा ताकि लोगों को पहले ही अपनी बीमारियों के बारे में पता चल सके।

हेल्थ सर्वे के आंकड़े...

  • कुल टेस्ट - 200104
  • सामान्य - 101453
  • अस्वस्थ - 98651
  • सर्वे में शामिल महिला - 49.83
  • सर्वे में शामिल पुरुष - 50.17
  • शुगर के करीब - 11.14
  • हार्ट अटैक के करीब - 20.06

100 करोड़ से एमवाय में क्रिटिकल केयर वार्ड बनेगा

मंडाविया इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। रविवार को सबसे पहले वे एमजीएम मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर विशेष समारोह में शामिल हुए। अपने संबोधन के दौरान मंडाविया ने घोषणा की कि 100 करोड़ की लागत से एमवाय में क्रिटिकल केयर वार्ड बनेगा। चुनाव से पहले ही इसकी औपचारिकता पूरी कर दी जाएगी। इसके साथ ही कैंसर केयर के लिए कोई प्रोजेक्ट इंदौर के लिए हो तो उसे भी मदद दी जाएगी।

स्वस्थ रहो ताकि डॉक्टरों की जरूरत न पड़ेः मंडाविया

इसके बाद मंडाविया हेल्थ आफ इंदौर कार्यक्रम में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों और शहरवासियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहो ताकि डॉक्टरों की जरूरत ही न पड़े। इस पर कार्यक्रम में मौजूद सभी डॉक्टर्स भी मुस्कुरा दिए।

एक से दो किमी के काम के लिए साइकिल चलाइए

मंडाविया ने कहा कि आज साइकिल गरीबों की नहीं अमीरों की गाड़ी बन चुकी है। मैं संसद भी साइकिल से जाता हूं। इसके तीन फायदे हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर होता है, प्रदूषण कम होता है और पेट्रोल की बचत होती है। उन्होंने कहा कि एक से दो किमी के दायरे में जो भी काम आएं उसके लिए आप साइकिल चलाइए। उन्होंने बताया कि नीदरलैंड में 42 लाख जनता है और 50 लाख से अधिक साइकिल हैं। साइकिल चलाते रहिए आप बीमार नहीं पड़ेंगे।

हेल्थ आफ इंदौर की रिपोर्ट भी साझा की

मनसुख मंडाविया ने कोरोना काल में भारत के डॉक्टरों की सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी कोरोना का वैक्सीन बना और देशभर में लगाया गया यह केवल हमारे देश में ही संभव है। उन्होंने कहा कि आज देश में सेवा की परिभाषा भी बदलने की आवश्यकता है। इस मौके पर हेल्थ आफ इंदौर की रिपोर्ट भी साझा की गई। इसमें दो लाख इंदौरियों का हेल्थ चेकअप हुआ है और बताया गया है कि किस तरह आप समय से पहले जांचें करवाकर स्वस्थ रह सकते हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इंदौर के इस हेल्थ चेकअप माडल को पूरे प्रदेश में लागू करवाएंगे। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी और अन्य मौजूद रहे।

Health survey report of Indore MP News कई को तीन-तीन बीमारियां दो लाख में से एक लाख अस्वस्थ इंदौर में हेल्थ सर्वे ने चौंकाया इंदौर की हेल्थ सर्वे रिपोर्ट many have three diseases each one lakh is unwell एमपी न्यूज out of two lakh Health survey in Indore surprised
Advertisment