राजेंद्र राठौड़ की एक बार फिर फिसली जुबान, बोले- चुनाव में जनता वर्सेज बीजेपी रहने वाली है, डोटासरा ने किया पलटवार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राजेंद्र राठौड़ की एक बार फिर फिसली जुबान, बोले- चुनाव में जनता वर्सेज बीजेपी रहने वाली है, डोटासरा ने किया पलटवार

JAIPUR.  बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की जुबान फिसलने से हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, जब राजेंद्र राठौड़ से डोटासरा वर्सेज राठौड़ को सवाल पूछा गया, तब उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने बोल दिया कि चुनाव में जनता वर्सेज बीजेपी रहने वाली है, जनता हमारे साथ रहेगी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ये क्या बोल गए राठौड़-

सीकर में शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि इस बार क्या चुनाव में डोटासरा वर्सेज राठौड़ रहने वाला है। इस पर राठौड़ ने कहा- चुनाव में जनता वर्सेज भारतीय जनता पार्टी रहने वाली है। डोटासरा जी मेरे मित्र हैं। कई बार चुनौती देते हैं। वो बड़े नेता हैं, मैं छोटा नेता हूं। मैं सात बार जीता हूं, वो तीन बार जीतकर तुर्रम खां बने हुए हैं। उनको अगर घमंड है तो आकर मुकाबला कर लेंगे।

डोटासरा का राठौड़ पर निशाना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आखिरकार सच जुबां पर आ ही गया। उन्होंने लिखा कि राजस्थान का चुनाव जनता वर्सेज बीजेपी के बीच होगा और जीत जनता की होगी।

राजेंद्र राठौड़ की पहले भी फिसली है जुबान

ये पहली बार नहीं हुआ है जब राठौड़ की जुबान फिसली हो, पहले भी ऐसा हो चुका है। कुछ समय पहले राठौड़ ने सीकर में हो रही एक सभा में चंद्रयान की सफलता पर इसरो की जगह अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा का नाम बोल दिया था।

Ruckus due to Rajendra Rathore's slip of the tongue BJP Leader of Opposition Rajendra Rathore Leader of Opposition's video goes viral राठौड़ बोले जनता वर्सेज बीजेपी राजेंद्र राठौड़ की जुबान फिसलने से हंगामा बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष की वीडियो वायरल Rathore said 'Public vs BJP'
Advertisment