कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच चले जूते-चप्पल, जानें क्यों हुई दोनों नेताओं में जूतमपेजार

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच चले जूते-चप्पल, जानें क्यों हुई दोनों नेताओं में जूतमपेजार

BHOPAL. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेताओं में मंच पर तीखी बहस हो गई। यह हंगामा इतना बढ़ गया कि जनपद पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी जिला अध्यक्ष को मारने के लिए अपनी जूती फेंक दी, वहां मौजूद पुलिस और लोगों ने बीच बचाव किया। यह पूरा विवाद कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हुआ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का था कार्यक्रम

दरअसल पूरा मामला यह है कि आज छिन्दवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झूरे में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन था। इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, कांग्रेस से विधायक सोहनलाल वाल्मीक और परासिया जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी सहित बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता के साथ लोगों भी मौजूद थे।

कांग्रेस की नाकामी के बारे में बोलने से नाराज हुए

कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और जब कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू का नाम पुकारा गया, उसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने मंच से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं और कांग्रेस की नाकामी के बारे में बोलना शुरू कर दिया। मंच पर बैठे कांग्रेस के विधायक सोहनलाल वाल्मीकि इससे नाराज हो गए। दोनों की मंच पर तीखी बहस होने लगी

तीखी बहस के बाद चलने लगे जूते-चप्पल

देखते ही देखते जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा आम्रवंशी इतनी उग्र हो गई कि उन्होंने मंच पर खड़े बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को मारने के लिए उन पर जूता फेक दिया। वहां मौजूद पुलिस ओर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया, लेकिन बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी थाना पहुचे और विधायक सोहनलाल वाल्मीकि, जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग करने लगे। थाने पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पक्षों के तमाम नेता मौजूद हैं बीजेपी नेताओं ने कांग्रेसी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

BJP shoes and slippers between the leaders दोनों पार्टी के नेताओं में जूतमपेजार नेताओं के बीच चले जूते-चप्पल कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा बीजेपी कांग्रेस Kamal Nath's bastion Chhindwara shoes and slippers between the leaders of both the parties CONGRESS
Advertisment