भोपाल में RTO और ARTO का ट्रांसफर; कार्यालय में लेन-देन के हिसाब का पर्चा लीक होने पर लिया एक्शन 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में RTO और ARTO का ट्रांसफर; कार्यालय में लेन-देन के हिसाब का पर्चा लीक होने पर लिया एक्शन 

BHOPAL. भोपाल में RTO का हिसाब-किताब का पर्चा लीक होने के मामले में प्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। साथ ही उप परिवहन आयुक्त दिलीप सिंह तोमर को मामले की जांच सौंपी गई है। RTO संजय तिवारी और ARTO अनपा खान का ट्रांसफर किया है। यहां बता दे कि कमलनाथ ने RTO में लेनदेन के मामले को उठाते हुए शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।



लीक पर्चे में 34 एजेंटों से लेन देन का हिसाब



भोपाल आरटीओ से लीक पर्चे में 34 एजेंटों से लेन देन का हिसाब है। इसमें 55 हजार रुपए का हिसाब है, जो एक दिन का है। आरटीओ के जानकारों की मानें तो महीने में कम से कम डेढ़ करोड़ की वसूली फिक्स है। इसके अलावा फुटकर कमाई अलग। भोपाल आरटीओ में करीब 200 एजेंट सक्रिय हैं। इन एजेंटों की ही मानें तो अफसर एक साइन के एवज में इनसे कम से कम 200 और अधिकतम 6000 रुपए तक लेते हैं।



यह खबर भी पढ़ें



खाकी का रखेंगे मान, पुलिस पर अब कोई सख्त कार्रवाई नहीं, डीसीपी लूपलाइन, एसीपी छुट्‌टी पर और टीआई लाइन अटैच, यह काफी है



इस तरह के पर्चा में लिखा गया था हिसाब-किताब



publive-image




  • पर्चे में पहले नंबर पर अमित नाम है। आगे 1,500 लिखा है। यह वाहन ट्रांसफर का काम देखता है।


  • अशकाफ, आदिल, एसएस, जावेद, खलील, अनस, नौशाद, जमीर वाहन ट्रांसफर की फाइलों का काम करवाते है। इनके आगे 1,100 और 5,000 लिखा है।

  • केआर और खलील ऐसी गाड़ियां ट्रांसफर कराते हैं, जो अन्य एजेंट के लिए कठिन है। इनके नाम के आगे एक दिन में 5,300 तो जमीर के आगे 5,000 और अनस के आगे 3,500 लिखा है।

  • मंगल नाम का एजेंट खुद बस ऑपरेटर है। वह गाड़ियों के परमिट का काम भी देखता है। उसके नाम के आगे 4,000 रुपए का हिसाब लिखा है।

  • इरशाद, आदिल सीज गाड़ियों का ट्रांसफर का काम देखते हैं। इन सभी नाम के आगे 3,100 से लेकर 6,000 रुपए का हिसाब लिखा है। सीपी, केआर, एसएस, डी बैरिसया, एमवाई, जैसे कोड भी लिखे हैं।


  • MP News पर्चा लीक होने पर लिया एक्शन कार्यालय में लेन-देन का हिसाब RTO और ARTO का ट्रांसफर action taken on paper leak accounting of transactions in the office RTO and ARTO Transfer of Bhopal एमपी न्यूज भोपाल