आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े पर 9 करोड़ की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश - बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत 7 लोगों पर 9.12 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। एफआईआर लखनऊ में दर्ज हुई। दोनों कलाकारों ने कथित रूप से फर्जी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी का प्रचार किया था।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
alok-nath-shreyas-talpade-fraud-case-fir
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर एक फर्जी कोऑपरेटिव सोसायटी का प्रचार करने और निवेशकों को धोखा देने का आरोप है।

9 करोड़ की हेरा-फेरी का आरोप 

'ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी' नामक संस्था ने 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये वसूले। यह सोसायटी मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजीकृत थी और मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के तहत काम कर रही थी।

ये खबर भी पढ़ें -  

जब प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश का किस्सा सुनाकर कहा, आज सिर्फ भौकाल की राजनीति चलती है

उत्तरप्रदेश इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी केस में सुनाया बड़ा फैसला, शिवलिंग की उम्र जानने ASI को दी अनुमति

फिल्मी सितारों की संलिप्तता

रिपोर्ट्स के अनुसार, आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े ने इस सोसायटी की योजनाओं का प्रचार किया था। इस घोटाले में अभिनेता सोनू सूद का नाम भी सामने आया है, जो एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

कैसे हुआ घोटाला?

इस सोसायटी ने निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों का लालच देकर सावधि जमा (FD) और आवर्ती जमा (RD) में निवेश करने को कहा। धीरे-धीरे इसने मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) मॉडल अपनाया और लोगों से बड़ी रकम वसूली।

250 से अधिक शाखाओं का जाल

सोसायटी की देशभर में 250 से अधिक शाखाएं थीं। लगभग 50 लाख लोग इससे जुड़े थे। एजेंटों ने घर-घर जाकर प्रचार किया और निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा।

अब क्या होगा?

लखनऊ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना है। 

ये खबर भी पढ़ें - 

लखनऊ की शादी में मचा कोहराम, छात्रों ने किया बवाल, जानें पूरी स्टोरी

वक्फ मामले को लेकर लखनऊ में जेपीसी की बैठक शुरू, गैर मुस्लिमों को शामिल करने पर जोर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

समाचार FIR Alok Nath नेशनल हिंदी न्यूज Lucknow Police hindinews