/sootr/media/media_files/2025/02/03/jtN9bWznkSPypWgqmhSI.png)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बॉलीवुड अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दोनों पर एक फर्जी कोऑपरेटिव सोसायटी का प्रचार करने और निवेशकों को धोखा देने का आरोप है।
9 करोड़ की हेरा-फेरी का आरोप
'ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी' नामक संस्था ने 45 निवेशकों से 9.12 करोड़ रुपये वसूले। यह सोसायटी मध्य प्रदेश के इंदौर में पंजीकृत थी और मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के तहत काम कर रही थी।
ये खबर भी पढ़ें -
जब प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश का किस्सा सुनाकर कहा, आज सिर्फ भौकाल की राजनीति चलती है
फिल्मी सितारों की संलिप्तता
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े ने इस सोसायटी की योजनाओं का प्रचार किया था। इस घोटाले में अभिनेता सोनू सूद का नाम भी सामने आया है, जो एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
कैसे हुआ घोटाला?
इस सोसायटी ने निवेशकों को आकर्षक ब्याज दरों का लालच देकर सावधि जमा (FD) और आवर्ती जमा (RD) में निवेश करने को कहा। धीरे-धीरे इसने मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) मॉडल अपनाया और लोगों से बड़ी रकम वसूली।
250 से अधिक शाखाओं का जाल
सोसायटी की देशभर में 250 से अधिक शाखाएं थीं। लगभग 50 लाख लोग इससे जुड़े थे। एजेंटों ने घर-घर जाकर प्रचार किया और निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा।
अब क्या होगा?
लखनऊ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें -
लखनऊ की शादी में मचा कोहराम, छात्रों ने किया बवाल, जानें पूरी स्टोरी
वक्फ मामले को लेकर लखनऊ में जेपीसी की बैठक शुरू, गैर मुस्लिमों को शामिल करने पर जोर
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक