इंदौर में फिर बोले विजयवर्गीय, मैं बहुत बड़ा आदमी हूं, आप हल्के में लेते हैं, राहुल पीएम तो क्या एमपी के लायक भी नहीं

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में फिर बोले विजयवर्गीय, मैं बहुत बड़ा आदमी हूं, आप हल्के में लेते हैं, राहुल पीएम तो क्या एमपी के लायक भी नहीं

संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव पहली बार इंदौर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई है और इसी के लिए गुरुवार रात को बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि सीएम यादव का रोड शो 26 दिसंबर को बड़ा गणपति से छत्री तक दोपहर ढाई बजे से होगा। वही बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में उनकी भूमिका पर हुए सवाल पर हंसते हुए कहा कि- मेरी भूमिका मैं अभी विधायक हूं, राष्ट्रीय महामंत्री हूं, कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली जा रहा हीं, आप लोग हल्के में लेते हो, मैं बहुत बड़ा आदमी हूं। इसके पहले भी विजयवर्गीय बोल चुके हैं कि मैं राष्ट्रीय महामंत्री हूं और बड़ी भूमिका में ही हूं।

राहुल पीएम तो क्या एमपी के लायक नहीं

विजयवर्गीय ने चार दिन चले विधानसभा को लेकर कहा कि बहुत अच्छी चर्चा हुई और कांग्रेस के विधायकों ने भी तारीफ की और कहा कि विधानसभा इसी तरह चलना चाहिए, उन्होंने व्यंग्य कसे और हमने भी। सदन चर्चा के लिए होता है, आंदोलन के लिए नहीं। आंदोलन के लिए सड़क होती है। दुर्भाग्य से विपक्ष संसद के अंदर आंदोलन कर रहा है। स्पीकर ने कहा कि मजबूरी में यह कार्रवाई करना पड़ी है। राहुल गांधी को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि जो संवैधानिक पद पर है उनकी मिमिक्री हो रही है और राहुल जी वीडियो बना रहे हैं। इस तरह की हरकत शर्मनाक है। राहुल पीएम के उम्मीदवार है लेकिन मेरे लिहाज से वह एमपी के लायक भी नहीं है। राहुल और प्रियंका के रोड शो पर तंज कसते हुए कहा कि मेरी विधानसभा वार्ड 17 में प्रियंका ने रोड शो किया, लेकिन वहां से ही कांग्रेस आठ हजार वोट से हार गई, जबकि वह कांग्रेस का वार्ड था।

सीएम का रोड शो इंदौर में 26 दिसंबर को होगा

वहीं बैठख में तय हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले मार्ग पर ही सीएम का भी रोड शो होगा। पीएम मोदी ने 14 नवंबर को बड़ा गणपति से राजबाडा तक करीब डेढ़ किमी मार्ग का रोड किया था। इस तरह सीएम डॉ. यादव का रोड शो बड़ा गणपति से राजबाड़ा से थोड़ा आगे जाते हुए कृष्णपुरा छत्री तक होगा। रोड शो का संभावित समय दोपहर ढाई बजे से है।

ताई-महाजन और विजयवर्गीय ने ली बैठक

रोड की तैयारियों को लेकर बीजेपी दफ्तर में बैठक पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन यानि ताई और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर एक के विधायक कैलाश विजयवर्गीय यानि भाई द्वारा ली गई। बैठक से पहले सभी ने विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया। बैठक में ग्रामीण एवं नगर के पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष विधानसभा संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर महाजन ने कहा कि बीजेपी की सभी 9 सीटों पर जीत के बाद बहुत प्रसन्नता हुई खुशी के कारण मेरा खून बढ़ गया।

सीएम के पास है सबसे ज्यादा डिग्रीः विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से बीजेपी को प्रचंड विजय प्राप्त हुई है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रथम नगर आगमन पर हमें ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी में जुटना है स्वागत में मालवा की झलक भी दिखाई देनी चाहिए। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 230 विधायक में इकलौते विधायक है मोहन यादव जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं। सीएम वर्सेटाइल प्रतिभा के धनी हैं इसलिए आज प्रदेश के सीएम हैं। बैठक में बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री तक माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का रोड शो तय किया गया है जो की 26 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगा

बैठक में यह नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, वरिष्ठ नेता बाबू सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के अध्यक्ष निशांत खरे, गोपी कृष्णा नेमा, पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा, पूर्व विधायकसुदर्शन गुप्ता, मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज कैरो, निगम सभापति मुन्ना लाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जानकारी मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी और सह मीडिया प्रभारी नीतिन दिवेदी ने दी।

MP News एमपी न्यूज Vijayvargiya spoke again in Indore Kailash said I am a very big man Vijayvargiya said you take me lightly Rahul is not even worthy of MP let alone PM इंदौर में फिर बोले विजयवर्गीय कैलाश बोले मैं बहुत बड़ा आदमी हूं विजयवर्गीय ने कहा आप मुझे हल्के में लेते हैं राहुल पीएम तो क्या एमपी के लायक भी नहीं
Advertisment