/sootr/media/post_banners/6e012b88bf94079710d592c0ce8c79ad9a70a2b64438208f34842369a9b5ddf6.jpeg)
BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज मंगलवार, 16 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। ये बैठक क्लस्टर प्रभारियों के साथ होगी। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टरों को बांटा गया है। ऐसे में एमपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बैठक में शामिल होंगे। इसके लिए वीडी शर्मा दिल्ली रवाना हो गए हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला भी दिल्ली पहुंच गए हैं।
बैठक के बाद हो सकता है क्लस्टरों के नाम का ऐलान
बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी है। दिल्ली में मंगलवार को लोकसभा कलस्टर की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा शामिल होंगे।
इनको मिल सकती है जिम्मेदारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कलस्टर प्रभारियों को रणनीति बताएंगे। आज औपचारिक तौर पर मप्र की 29 लोकसभा सीटों को मिलाकर बनाए गए 7 कलस्टर के प्रभारियों के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। दरअसल, ग्वालियर संभाग की सीटों का क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, भोपाल संभाग का विश्वास सारंग, जबलपुर संभाग से प्रहलाद पटेल, इंदौर संभाग से कैलाश विजयवर्गीय, उज्जैन संभाग से जगदीश देवड़ा, रीवा-शहडोल संभाग से राजेंद्र शुक्ला को क्लस्टर प्रभारी बनाया जा सकता है। बता दें कि इस बैठक के बाद पार्टी आधिकारिक नियुक्ति भी कर सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us